Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public rally in Burari (Delhi).


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
03-02-2025

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा दिल्ली के बुराड़ी में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

जनता में जोश देखकर लगता है कि दिल्ली ने भाजपा को जिताने ताने का मन बना लिया है, और अब यहां ट्रैफिक जाम नहीं, बल्कि 5 तारीख को केजरीवाल की यात्रा जाम होगी।

******************

जिन लोगों ने 10 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का ढोंग रचा था और खुद को कट्टर ईमानदार बताते थे, वही असली कट्टर भ्रष्टाचारी निकले।

******************

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने की मशीन और झूठ का इनसाइक्लोपीडिया है। सिवाय झूठ बोलने और लोगों को गुमराह करने के आलावा इन लोगों ने पूरे 10 साल कुछ भी काम नहीं किया, परन्तु भ्रष्टाचार में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

******************

आज दिल्ली कूड़े का ढेर बन गई है, गली-गली में कूड़े पड़े हैं। 5 साल पहले केजरीवाल ने गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ को साफ करने का वादा किया था, कूड़े का पहाड़ तो साफ नहीं हुआ लेकिन दिल्लीवासियों के घरों के सामने कूड़े का ढेर जरुर लग गए।

******************

आप-दा ने बसों में पैनिक बटन लगाने के नाम पर 500 करोड़ रुपये का घोटाला किया। असल में पैनिक बटन की जरूरत तो 'शीशमहल' में थी, जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

******************

अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि झुग्गियां तोड़ दी जाएंगी, लेकिन मोदी जी ने वादा किया है कि झुग्गी की जगह पक्का मकान दिया जाएगा।

******************

दिल्ली की जनता कमल के बटन को दबाकर एकबार दिल्ली में भाजपा की सरकार बना दे तो पूर्वांचली भाइयों को अगले छठ पर साफ यमुना में अर्घ देने का सौभाग्य मिलेगा।

******************

सरकार ने बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को टैक्स मुक्त कर दिया गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक ओर गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का कार्य किया है, वहीं दूसरी ओर मध्यम वर्ग के लोगों को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया है।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को दिल्ली के बुराड़ी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी सरकार में दिल्ली में हुए घोटालों की जमकर आलोचना की। श्री नड्डा ने कहा कि जिस पार्टी ने 10 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का ढोंग रचा था और खुद को कट्टर ईमानदार बताते घूमते थे, वही असली कट्टर भ्रष्टाचारी निकले। कार्यक्रम के दौरान मंच पर जेडीयू सांसद श्री संजय कुमार झा, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, भाजपा सांसद श्री मनोज तिवारी, बुराड़ी से एनडीए प्रत्याशी श्री शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि जनता में जोश और उमंग देखकर यह भरोसा हो रहा है कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को जिताने का मन बना लिया है। अब यहां ट्रैफिक जाम नहीं, बल्कि 5 तारीख को केजरीवाल की यात्रा जाम हो जाएगी। यह चुनाव केवल विधायक चुनने का चुनाव नहीं है, बल्कि दिल्ली की तकदीर और तस्वीर बदलने का चुनाव है। यह चुनाव, आप-दा से मुक्ति पाने का और दिल्ली को फिर से विकसित बनाने की ओर बढ़ाने का चुनाव है। भाजपा को सभी जनता का मत चाहिए ताकि हम बदलाव ला सके। 10 साल में आप-दा वालों ने बस प्रेसवार्ता कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर अपशब्द का इस्तेमाल किया और केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर अपनी नाकामियों को छिपाया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने की मशीन और झूठ का इनसाइक्लोपीडिया है। सिवाय झूठ बोलने और लोगों को गुमराह करने के आलावा इन लोगों ने पूरे 10 साल कुछ भी काम नहीं किया, परन्तु भ्रष्टाचार में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि 5 फरवरी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जिस पार्टी ने 10 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का ढोंग रचा था और खुद को कट्टर ईमानदार बताते थे, वो कट्टर भ्रष्टाचारी निकले। आम आदमी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री और मंत्री सभी बेल पर हैं और 2 साल तक जेल में रहकर आए हैं। इनको दोषी मुक्त नहीं किया गया है, इन पर आरोप लगा हुआ है। आम आदमी पार्टी शिक्षा के बारे में झूठ बोलती थी, बल्कि शिक्षा के नाम पर शराब घोटाला कर रही है। कोविड महामारी के दौरान हमारे पूर्वांचल के भाई-बहन को केजरीवाल ने जबरदस्ती भेज दिया था, वे हमारे पूर्वांचली भाई-बहनों को बोझ समझते हैं। आप-दा ने शिक्षा के नाम पर 2800 करोड़ रुपए का शराब घोटाला और लगभग 1300 करोड़ रुपए का स्कूल की क्लासरूम का घोटाला कर दिया। आम आदमी पार्टी ने जल बोर्ड का ऑडिट ही नहीं होने दिया और 28 हजार करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया। मोहल्ला क्लीनिक में 65 हजार फर्जी परीक्षण किए मरीजों के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला किया और उन पैसों को अपने घरों में भरने का काम किया है। दवाइयों में 300 करोड़ रुपये का घोटाला किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी बसों में पैनिक बटन लगाने का दावा किया और 500 करोड़ रुपये का घोटाला किया। जबकि किसी बस में पैनिक बटन नहीं दिखती है। असल में पैनिक बटन की जरूरत तो 'शीश महल' में थी, जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। आप-दा की आप सरकार ने बसों की खरीद में 4,500 करोड़ रुपये का घोटाला किया और भ्रष्ट सरकार ने बस की खरीद से भी महंगे मेंटेनेंस टेंडर जारी किए। अरविंद केजरिवल कहते थे कहते थे कि हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे लेकिन सीसीटीवी कैमरे में 571 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। आम आदमी पार्टी जो खुद को कट्टर ईमानदार कहती थी, लेकिन कट्टर बेईमान निकली, क्योंकि इनके मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक मिलकर पार्टी के 12 प्रतिशत लोग जेल में रहकर आए हैं। मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और अमानतुल्लाह खान जैसे कट्टर बेईमान पार्टी के नेता या तो जेल पर है या तो बेल पर है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज दिल्ली कूड़े का ढेर बन गई है, गली-गली, घर-घर कूड़े का ढेर लगा हुआ है। 5 साल पहले केजरीवाल गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ देखने गए थे और बता रहे थे कि मैं इसे साफ कर दूंगा। कूड़े के पहाड़ को तो साफ नहीं किया, बल्कि आपके घर के आगे कूड़े का ढेर लगा दिया है।

श्री नड्डा ने कहा कि 2014 में केजरीवाल ने कहा था कि यमुना को साफ करेंगे और दिल्ली की जनता को स्वच्छ जल उपलब्ध कराएंगे, 2019 में भी यही वादा किया था और अब इस बार विधानसभा चुनाव में भी वही वादा दोहरा रहे हैं, लेकिन अबतक आम आदमी पार्टी सरकार ने अपना वादा कभी पूरा नहीं किया। दिल्ली की जनता कमल के बटन को दबाकर दिल्ली में भाजपा की सरकार बना दे तो पूर्वांचली भाइयों को अगले छठ पर साफ यमुना में अर्घ देने का सौभाग्य मिलेगा। अरविंद केजरीवाल ने यमुना सफाई के नाम पर 8 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया और हरियाणा सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि हरियाणा सरकार यमुना में जहर मिला रही है। संवैधानिक पद पर रह चुके केजरीवाल जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उन्हें एक दिन भी राजनीति में रहने का अधिकार नहीं है। दिल्ली में लोगों को गंदा पानी मिल रहा है, पहले 200 लीटर तो गंदा पानी निकालने में निकल जाता है और जब ठीक पानी आना शुरू होता है तो पानी आने का समय समाप्त हो जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा कि अगर सरकार से टैंकर माफिया नहीं संभल रहे हैं तो ये कार्य दिल्ली पुलिस को दे दिया जाए। अरविंद केजरीवाल ने एक भी नए कॉलेज या स्कूल नहीं खोला, यह स्कूल की बात करते हैं, लेकिन आरटीआई से यह जानकारी मिली है कि दिल्ली के दो तिहाई स्कूल 10वीं और ग्यारहवीं में साइंस की पढ़ाई ही नहीं कराती है। यदि दिल्ली के हालात बदलने हैं तो भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर दिल्ली में भाजपा सरकार बनानी होगी।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में मोदी सरकार ने बजट पेश करते हुए देश के मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। 12 लाख रुपये तक की  सालाना आय को टैक्स मुक्त कर दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने हर वर्ग की चिंता की है, एक ओर गरीब वर्ग को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का कार्य किया है वहीं दूसरी ओर मध्यम वर्ग के लोगों को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया है। दिल्ली की जनता ने जब भाजपा के सांसदों को चुनकर भेजा, तो आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली को 300 नई इलेक्ट्रिक बसें दीं, 2025 दिसंबर से पूर्व तक आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दिल्ली को 2026 नई इलेक्ट्रिक बसें देंगे। बीते 10 वर्षों में 190 किलोमीटर मेट्रो रूट को 400 किलोमीटर तक बढ़ाया गया है और 135 नए मेट्रो स्टेशन बने हैं, दिल्ली से सीधे मेरठ तक 40 मिनट में जाने के लिए 82.5 किलोमीटर की रैपिड रेल को 30 हजार करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है, आज 46 मिनट में दिल्ली का व्यक्ति एक्सप्रेस-वे से मेरठ पहुंच जाता है। अलीपुर से महिपालपुर तक जा रहे अर्बन एक्सटेंशन रोड पर 3600 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, इसी तरह से द्वारका एक्सप्रेस वे पर 7500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, ईस्टर्न व वेस्टर्न पेरिफेरल पर 11 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। आज कोई भी वाहन जिसे दिल्ली नहीं आना होता वो बाहर से ही निकल कर जा सकता है, लेकिन एक समय तक दिल्ली निवासियों को कुंडली बॉर्डर पर जाम और डीजल के धुएं से होने वाले प्रदूषण का सामना करना पड़ता था। दिल्ली की जनता के आराम के लिए यह सब कार्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तब किए हैं, जब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद जैसे हाइवे और मेट्रो का विकास हुआ है, ठीक वैसे ही बुराडी की सड़कों का विकास किया जाएगा। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेंहू, चावल और एक किलो दाल निशुल्क दी जा रही है। दिल्ली में भी 72 लाख परिवारों को यह सुविधा दी जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में 4 करोड़ पक्के मकान बनाए गए हैं जिसमें से 3600 मकान दिल्ली में और जहां झुग्गी-वहां मकान के तहत 6500 फ्लैट बनाने का कार्य किया गया है। अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि झुग्गियां तोड़ दी जाएंगी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वादा किया है कि झुग्गी की जगह पक्का मकान दिया जाएगादिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने आवास योजना के लाभ से वंचित रखा, लेकिन अपना शीशमहल बना दिया। यही केजरीवाल कहते थे कि सिक्योरिटी, मकान और गाड़ी नहीं लूंगा, लेकिन इन्होंने शीशमहल बनाकर उसमें 5 करोड़ के परदे और 1.5 करोड़ का मार्बल लगाया, 9 लाख के फ्रिज लिए और करोड़ों रुपये से शीशमहल को सजाया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के 61 करोड़ गरीबों को गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए आयुष्मान योजना के तहत हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा दिया है लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली के 51 लाख लोगों को इस योजना से वंचित रखा। केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर लोगों को धोखा दिया, दवाइयों के नाम पर 300 करोड़ का घोटाला किया। अभी तक 60 हजार गरीब लोगों ने आयुष्मान योजना के तहत बाईपास सर्जरी कराई है, 3 लाख लोगों ने पथरी का इलाज कराया, 2 लाख लोगों ने घुटने का ऑपरेशन कराया है, 7 लाख लोगों ने कैंसर से जुड़ा इलाज लिया है। यह वो लोग हैं जो कभी प्राइवेट अस्पताल की तस्वीर नहीं देख पाते थे, उन्होंने भी प्राइवेट अस्पताल में जाकर इलाज कराया है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 5 तारीख को जनता कमल का बटन दबाएगी और 8 तारीख को एनडीए की सरकार बनेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आयुष्मान कार्ड से 5 लाख और भाजपा दिल्ली का भी 5 लाख मिलेगा, मतलब कुल 10 लाख रुपये इलाज के लिए मिलेंगे। अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में झूठे वादे किए थे कि 1 हजार रुपये प्रति माह देंगे, लेकिन नहीं दिया। वहीं दूसरी ओर, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, ओडिशा में कहा था कि मातृ वंदना योजना के तहत पैसे दिए जाएंगे, तो आज वहां पैसे मिल रहे हैं। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी है।” 8 तारीख को जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, तब दिल्ली की माताओं-बहनों को भी 2500 रुपये प्रति माह मिलना शुरू हो जाएगा। भाजपा दिल्ली में गरीब महिलाओं को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर और दिवाली एवं होली पर एक मुफ्त सिलेंडर देगी। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा और 60 वर्ष तक के वृद्धजनों को 2000 की बजाय 2500 रुपये और 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धों को 2500 की बजाय 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। हर झुग्गी-झोपड़ियों में अटल कैंटीन के माध्यम से 5 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा और केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी और बी.आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना के तहत पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने वालों को 1 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। ऑटो-रिक्शा ड्राइवर, गिग वर्कर्स, टैक्सटाइल वर्कर्स और घरेलू सहायकों के लिए वेलफेयर बोर्ड बनाया जाएगा, जिसमें 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा। भाजपा सरकार 5 वर्षों के अंदर 50 हजार सरकारी नौकरियां देगी और नए रोजगार के अवसर उत्पन्न करेगी। श्री नड्डा ने उपस्थित जनमानस से कहा कि 5 तारीख को जेडीयू का चुनाव निशान 'तीर' को दबाइएगा, तभी कमल खिलेगा और भाजपा-एनडीए की सरकार बनेगी।

 

*****************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन