भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा दिल्ली के शकूर बस्ती की जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बृहस्पतिवार को दिल्ली के शकूर बस्ती में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में 10 वर्षों में किए गए घोटालों को जनता के समक्ष उजागर किया। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली की जनता के लिए की गई घोषणाओं को रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा, चांदनी चौक सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल और शकूर बस्ती प्रत्याशी श्री करनैल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।
श्री नड्डा ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय प्रत्याशी को विजयी बनाने एवं दिल्ली में आम आदमी पार्टी की आप-दा को हटाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। श्री नड्डा द्वारा दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु :-
· 5 फरवरी को दिल्ली की जनता आप-दा को सबक सिखाने और दिल्ली में कमल खिलाने का निर्णय लेने वाली है।
· आम आदमी पार्टी शिक्षा मॉडल की बात करती थी लेकिन शिक्षा की आड़ में केजरीवाल ने ₹2800 करोड़ शराब घोटाला किया और इनका मुख्यमंत्री उस घोटाले में जेल गया।
· फ्री पानी देने की बात करने वालों के राज में आज दिल्ली के घरों में पानी आता ही नहीं है और अगर आ जाता है तो वो नाले का गंदी पानी होता है। इसपर इन्होंने दिल्ली जल बोर्ड में 28 हजार करोड़ का घोटाला किया है।
· स्वास्थ्य मॉडल का ढिंढोरा पीटने वाली आम आदमी पार्टी ने 65 हजार फर्जी लैब परीक्षण किए और ₹300 करोड़ का घोटाला किया। अरविंद केजरीवाल ने क्लासरूम बनाने के नाम पर ₹1300 करोड़, पैनिक बटन के नाम पर ₹500 करोड, राशन कार्ड में ₹5400 करोड़, बस खरीदी में ₹4500 करोड़, सीसीटीवी लगाने में ₹571 करोड़और वक्फ बोर्ड में ₹100 करोड़ का घोटाले किए।
· भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले लोग ऐसे भ्रष्टाचारी निकले कि इनका एक मुख्यमंत्री, एक उप मुख्यमंत्री, एक मंत्री और 3 विधायक घोटालों के आरोप में जेल होकर आए और 3 अभी भी जेल में हैं।
· एक ओर आप-दा पार्टी ने दिल्ली को लूटा और जनता के हकों के साथ खिलवाड़ किया लेकिन दूसरी ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली के विकास के लिए हमेशा आगे बढ़कर काम किया।
· माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली में ₹3600 करोड़ की लागत से अर्बन एक्सटेंशन रोड, ₹7500 करोड़ की लागत से द्वारका एक्सप्रेस वे, ₹920 करोड़ की लागत से प्रगति मैदान का इंट्रीगेटेड ट्रांजिट कॉरीडोर और ₹11 हजार करोड़ की लागत से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया है।
· यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं, 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क 5 किलो अनाज दिया जा रहा है, जिनमें दिल्ली के 72 लाख लाभार्थी भी शामिल हैं लेकिन केजरीवाल ने 90 हजार लोगों के राशन कार्ड बनने से रोके हुए हैं और 10 लाख लोगों के आवेदनों को लंबित रखा हुआ है।
· जहां अरविंद केजरीवाल 52 करोड़ रुपए की लागत से अपना शीशमहल बना रहे हैं वहीं दूसरी ओर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश में 4 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाकर दिए हैं एवं दिल्ली में जहां झुग्गी वहां मकान के तहत 6500 फ्लैट बनाकर झुग्गी वासियों को समर्पित किए हैं।
· दिल्ली में डायरिया के 2022-23 में 15 हजार और 2023-24 में 20 हजार मामले दर्ज किए गए जिनका कारण केजरीवाल द्वारा दिया जा रहा गंदा पानी है।
· भाजपा दिल्ली की जनता को पिछले 10 वर्षों से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लागू करना चाहती है जिससे दिल्ली के लगभग 51 लाख लोगों को लाभ मिलेगा लेकिन केजरीवाल दिल्ली की जनता और इस योजना के बीच अवरोध बने हुए हैं।
· माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पूरे देश में 13 हजार जन औषधि केन्द्र बनाए हैं, जिनमें से 500 जन औषधि केन्द्र दिल्ली में हैं। इन केन्द्रों पर सस्ती दवाईयां मुहैया कराई जा रही हैं।
· दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को ₹2500 प्रति माह दिए जाएंगे, ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, साथ ही होली और दिवाली पर एक सिलेंडर सरकार की ओर से निशुल्क दिया जाएगा।
· इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक उम्र के दिल्ली के हर बुजुर्ग को ₹5 लाख का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाएगा। 60 से 70 वर्ष की उम्र के बीच के लोगों को ₹2500 मासिक और 70 से अधिक उम्र के लोगों को ₹3 हजार मासिक पेंशन दी जाएगी। झुग्गी-झोपड़ी में अटल कैंटीन के माध्यम से ₹5 में भरपेट भोजन दिया जाएगा।
· भारतीय जनता पार्टी की सरकार केजी से पीजी तक निशुल्क शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को ₹15 हजार प्रतिमाह और पॉलीटेक्निक के छात्रों को प्रति माह ₹1 हजार का स्टाइपेंड देगी।
********************
To Write Comment Please लॉगिन