Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public rally in Uttam Nagar (New Delhi).


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
23-01-2025
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा दिल्ली के उत्तम नगर में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

पिछले 10 वर्षों में आप-दा सरकार ने दिल्ली में जमकर भ्रष्टाचार किया है। जो व्यक्ति भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर राजनीति में आया था, उसने ही भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

*********************

यदि राष्ट्रीय स्तर पर झूठ बोलने वाले नेताओं की प्रतियोगिता हो तो उसमें अरविंद केजरीवाल अव्वल आएंगे। वे झूठ बोलकर दिल्ली की जनता को बहकाने का काम करते हैं।

*********************

आप-दा सरकार ने 2,800 करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया और यह घोटाला सामने आए, इसलिए ऑडिट भी नहीं होने दिया, यानी चोरी के साथ सीनाजोरी भी की।

*********************

आप-दा सरकार के 10 सालों में क्लासरूम निर्माण में 1,300 करोड़ रुपए का घोटाला कर डाला।

*********************

एक ओर मोदी सरकार 11 करोड़ लोगों को नल से जल पहुंचा रही है, वहीं दिल्ली में अरविंद केजरिवाल ने जनता को टैंकर माफिया के भरोसे छोड़ दिया और दिल्ली जल बोर्ड में भी 28,000 करोड़ रुपए का घोटाला किया।

*********************

दिल्ली में डायरिया के 2022-23 में 15 हजार तो 2023-24 में 20 हजार मामले सामने आए, दिल्ली की जनता को झेलनी पड़ी इस बीमारी का कारण आप-दा  सरकार द्वारा सप्लाई किया गया गंदा पानी है।

*********************

आप-दा वालों ने मोहल्ला क्लीनिक का खूब प्रचार किया, लेकिन उन मोहल्ला क्लीनिकों में जाली टेस्ट कर 65 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया।

*********************

आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली की गलियों में कूड़े के ढेर लगा दिए। आप-दा  वालों ने यमुना को साफ करने की परियोजना में भी 7 से 8 हजार करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया।

*********************

एक तरफ केजरीवाल अपने शीश महल बनाने में व्यस्त थे और दूसरी तरफ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 4 करोड़ लोगों के लिए पक्के आवास बनवाये जिनमें से 30 हजार पक्के मकान दिल्ली की जनता के लिए बने।

*********************

केजरीवाल कह रहे हैं कि स्कूल बंद कर दिए जाएंगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार केजी से पीजी तक निशुल्क शिक्षा देगी।

*********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बृहस्पतिवार को दिल्ली की उत्तम नगर  विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी सरकार और अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में किए गए भ्रष्टाचार की जमकर आलोचना की। श्री नड्डा ने कहा कि जो व्यक्ति भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर राजनीति में आया था, उसने ही भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कार्यक्रम के दौरान मंच पर दिल्ली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा, लोकसभा सांसद श्रीमती कमलजीत सिंह सहरावत, भाजपा राष्ट्रीय सह-मीडिया प्रभारी श्री संजय मयूख और विधानसभा प्रत्याशी श्री पवन शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को हटाकर भाजपा को लाने का संकल्प ले लिया है। पिछले 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से भ्रष्टाचार किया और पूरी दिल्ली को तकलीफ में डाला, यह कहना उचित होगा कि इस आप-दा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आज तक कोई ऐसी भ्रष्ट सरकार नहीं हुई। सबसे बड़ी विडंबना और सबसे बड़ा दुख यह है कि जो व्यक्ति भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर राजनीति में आया था, उसने ही भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आप-दा सरकार के 10 सालों में  शिक्षा की बात की थी, लेकिन शिक्षा को छोड़कर शराब घोटाले में फंस गई और यह घोटाला भी कोई छोटा-मोटा नहीं, बल्कि 2,800 करोड़ रुपए का था। इन आप-दा नेताओं ने मुफ्त पानी देने के वादे किए थे, लेकिन आज दिल्ली में आधे घरों में पानी नहीं आता और आता भी है तो गंदा पानी आता है। इन्होंने दिल्ली जल बोर्ड में भी 28,000 करोड़ रुपए का घोटाला किया। यह घोटाला सामने न आए, इसलिए ऑडिट भी नहीं होने दिया। यानी चोरी के साथ सीनाजोरी भी की। आप-दा  सरकार ने दिल्ली की जनता को टैंकर माफियाओं के हवाले कर दिया है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आप-दा वालों ने मोहल्ला क्लिनिक का खूब प्रचार किया, लेकिन उन मोहल्ला क्लिनिकों में जाली टेस्ट कर 65 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया। उन्होंने गरीबों के हक को छीनकर उनके पेट पर लात मारने का काम किया। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दवाइयों में भी 300 करोड़ रुपए का घोटाला किया। आम आदमी पार्टी का नेता कोई छोटा-मोटा घोटाला नहीं करता, बल्कि सारे घोटाले बड़े ही करता है, जिससे दिल्ली के अंदरआपवास्तव में आप-दा  बन गई है। इन लोगों ने गरीबों को नकली दवाइयां दी। ये स्कूल और क्लासरूम की बातें करते हैं लेकिन उन्हीं क्लासरूम में 1,300 करोड़ रुपए का घोटाला कर डाला। ये लोग दुनिया भर में ढोल पीटते हैं कि दिल्ली के स्कूलों की चर्चा होती है, शायद इसलिए कि उन स्कूलों में इतना बड़ा घोटाला किया गया। पैनिक बटन में 500 करोड़, राशन कार्ड में 5,400 करोड़, और दिल्ली में बसों की खरीद में 4,500 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ। दिल्ली के अंदर ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा है जहां अरविंद केजरीवाल ने घोटाला न किया हो, जहां भी सोचो, वहां घोटाला जरूर मिलेगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता कहते थे कि गली-गली में सीसीटीवी लगाएंगे, लेकिन आज तक कहीं कोई सीसीटीवी नहीं लगा और सीसीटीवी परियोजना में 571 करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया। मुस्लिमों के चहेते बनने वाले आम आदमी पार्टी के नेता ने वक्फ बोर्ड को भी नहीं छोड़ा और उसमें 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया। अरविंद केजरीवाल ने हर तरीके से जनता की जेब काटने का काम किया है। उन्होंने न तो किसी घर को छोड़ा, न किसी व्यवसाय को, न किसी नौजवान, बुजुर्ग, या महिला कोहर किसी को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। "आप-दा पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए नड्डा ने कहा कि यदि राष्ट्रीय स्तर पर झूठ बोलने वाले नेताओं का प्रतियोगिता हो तो उसमें अरविंद केजरीवाल अव्वल आएंगे। वे मासूमियत भरे चेहरे के साथ झूठ बोलकर दिल्ली की जनता को बहकाने का काम करते हैं, लेकिन अब दिल्ली की जनता सतर्क हो चुकी है और 5 तारीख को उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी। सत्ता में आने से पहले अरविंद केजरीवाल दावा करते थे कि वे दिल्ली को विश्व के नक्शे पर लाएंगे और उसकी छवि सुधारेंगे, लेकिन आज दिल्ली गली-गली कूड़े के ढेर से पटी पड़ी है। उन्होंने कूड़े के पहाड़ बना दिए हैं, जिनका जिक्र वे चुनावों से पहले वोट मांगने के लिए करते थे, लेकिन अब उन जगहों पर जाने की भी उनकी हिम्मत नहीं होती। आज दिल्ली में नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं और सड़कें पानी से भरी हैं। यमुना को साफ करने के वादे अरविंद केजरीवाल हर चुनाव से पहले करते रहे हैं, लेकिन यमुना आज भी गंदी है, और इस परियोजना में भी 7 से 8 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। दिल्ली में कोई नई बस नहीं खरीदी गई, और जो बसें आज चल रही हैं, वे भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दी हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को भी धोखा दिया है, और उनका हर वादा झूठा साबित हुआ है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र की योजनाओं को दिल्ली में लागू करने में रुकावट डालने का कार्य किया। आज ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा वालों को टूटी सड़कों पर रिक्शा चलाने में समस्या होती है। गंदी नालियों के बीच दिल्ली की जनता को रहना पड़ रहा है। यह परिस्थिति बदलने के लिए दिल्ली की जनता को 5 फरवरी को कमल के निशान का बटन दबाना पड़ेगा। दिल्ली को बीते 10 वर्षों में जो भी मिला है, वह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की देन है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 300 से अधिक नई बसें दिल्ली को दी हैं और दिसंबर 2025 तक दिल्ली को और नई 2026 इलेक्ट्रिक बसें दी जाएंगी। बीते 10 वर्षों में 190 किलोमीटर मेट्रो रूट को 400 किलोमीटर तक बढ़ाया गया है और 135 नए मेट्रो स्टेशन बने हैं। जनकपुरी से कृष्णा पार्क के लिए भी मेट्रो शुरू हो चुकी है और रिठाला, नरेला और कुंडली कॉरिडोर का कार्य भी शुरू हो चुका है। यदि दिल्ली में विकास के नाम पर कोई कार्य हुआ है तो वो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। रैपिड रेल और नमो भारत ट्रेन का कार्य भी चल रहा है। दिल्ली से सीधे मेरठ को जोड़ने के लिए 82.5 किलोमीटर की रैपिड रेल को 30 हजार करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। दिल्ली से मेरठ के बीच बने एक्सप्रेस-वे से आप केवल 45 मिनट में मेरठ पहुंच सकते हैं और इसपर 8 हजार करोड़ खर्च किए गए हैं। दिल्ली से मेरठ तक सुगम परिवहन के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 38 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य किए हैं। अलीपुर से महिपालपुर तक जा रहे अर्बन एक्सटेंशन रोड पर 3600 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसी तरह से द्वारका एक्सप्रेस वे पर 7500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, प्रगति मैदान को इंट्रीगेटेड ट्रांजिट कॉरीडोर बनाने में 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, ईस्टर्न पेरिफेरल पर 11 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। आज से 10 वर्ष पूर्व पालम से धौलाकुआं तक 8 बजे के बाद ट्रकों का जाम लगता था, इसी तरह से कुंडली बॉर्डर से दिल्ली तक ट्रकों का जाम लगता था लेकिन आज पेरिफेरल एक्सप्रेस वे बनने के बाद ट्रक सीधे दिल्ली के बाहर से ही निकल जाते हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी रिपोर्ट कार्ड की राजनीति में भरोसा रखती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं, 80 करोड़ जनता को निशुल्क 5 किलो अनाज देने का कार्य किया जा रहा है और दिल्ली में भी 72 लाख लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिल रहा है। एक तरफ केजरीवाल अपने शीश महल बनाने में व्यस्त थे और दूसरी तरफ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 4 करोड़ लोगों के लिए पक्के आवास बनवाने का कार्य किया जिनमें से 30 हजार पक्के मकान दिल्ली की जनता को बनाकर दिए गए हैं। केजरीवाल ने अपने शीश महल में 52 करोड़ रुपये खर्च किए जिसमें 5 करोड़ के पर्दे और 10 करोड़ की डेकोरेशन की गई, 1.15 करोड़ का मार्बल लगाया गया और 9 लाख के फ्रिज मंगाए गए हैं। ऐसे नेताओं को दिल्ली की जनता 5 फरवरी को सबक सिखाएगी। मोदी सरकार ने देश भर में 11 करोड़ से अधिक इज्जतघर बनाए हैं, लेकिन केजरीवाल ने अपने शीशमहल को सजाने में लगे हुए थे। एक ओर मोदी सरकार 11 करोड़ लोगों को नल से जल पहुंचा रही है, वहीं दिल्ली में अरविंद केजरिवाल ने जनता को टैंकर माफिया के भरोसे छोड़ दिया है। दिल्ली में लोगों को पानी नहीं मिल रहा, जो मिल रहा है वो गंदा मिल रहा है। 2022-23 में दिल्ली में 15 हजार डायरिया के मामले आए, 2023-24 में 20 हजार मामले सामने आए हैं, यह सब गंदा पानी पीने के कारण हुआ है। केन्द्र सरकार लगभग 15 करोड़ परिवारों यानी 61 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दे रही है लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली की 51 लाख जनता को इस सुविधा से वंचित रखा। 5 फरवरी को भाजपा सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में ही आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा। साथ ही, 5 लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा कवर दिल्ली सरकार देगी यानी दिल्ली की जनता को 10 लाख तक के निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा।

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रचार कर रही है कि भाजपा आ गई तो दिल्ली की सभी योजनाओं को बंद कर देगी, लेकिन दिल्ली की जनता इस बात को लेकर निश्चिंत रहे, भाजपा सरकार आने के बाद दिल्ली सरकार की सभी जन-कल्याणकारी योजनाएं चलती रहेंगी और साथ ही केन्द्र की योजनाओं का भी दिल्ली की जनता को लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे, 500 रुपये का गैस सिलेंडर दिया जाएगा, साथ ही होली और दिवाली पर एक सिलेंडर सरकार की ओर से निशुल्क दिया जाएगा। केजरीवाल ने पंजाब की महलाओं के साथ धोखा किया, दिल्ली में भी महिलाओं को झूठा वादा करके धोखा दिया लेकिन भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा में और राजस्थान में महिलाओं से किए गए वादे के तहत हर महीने उन्हें चेक के माध्यम से पैसे दे रही है। 70 वर्ष से अधिक उम्र के दिल्ली के हर बुजुर्ग को 5 लाख रुपये का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। 60 से 70 वर्ष की उम्र के बीच की दिल्ली की जनता को 2500 रुपये पेंशन के रूप में दिए जाएंगे और 70 से अधिक उम्र के लोगों को 3 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी। हर झुग्गी-झोपड़ी में अटल कैंटीन के माध्यम से 5 रुपये में भरपेट भोजन दिया जाएगा। केजरीवाल कह रहे हैं कि स्कूल बंद कर दिए जाएंगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार केजी से पीजी तक निशुल्क शिक्षा देगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को 15 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। पॉलीटेक्निक के छात्रों को प्रति मह 1 हजार रुपये का स्टाइपेन दिया जाएगा।  

 

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा के किए सारे संकल्प पूरे होंगे क्योंकि, मोदी जी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरी होने की गारंटी। वर्ष 1993 से 1997 तक भाजपा प्रत्याशी श्री पवन शर्मा ने उत्तम नगर में जनता के लिए पीने के पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई। लेकिन, उनके बाद उत्तम नगर में गैर-कानूनी गतिविधियों का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके परिणामस्वरूप आज आप के एक नेता मकोका के तहत जेल में बंद हैं। अरविंद केजरीवाल जैसे कट्टर ईमानदार नेता ऐसे भ्रष्ट नेता लेकर आए जिन्होंने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव दिल्ली के भविष्य का चुनाव है, दिल्ली की जनता को आगे ले जाने का चुनाव है। अगर गलत फैसला हुआ, तो यह चुनाव दिल्ली को पीछे धकेलने वाला साबित होगा। भाजपा ने दिल्ली को आगे बढ़ाने का प्रण लिया है, जबकि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को नीचे गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसलिए, 5 तारीख को कमल के निशान पर बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाना है।

 

**************************

 

To Write Comment Please लॉगिन