Salient points of Press Conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
02-02-2025
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल कहते थे कि "जहां भ्रष्टाचार देखो, स्टिंग करो।" आज किसी ने उनकी ही प्रेरणा लेकर ऐसा स्टिंग किया है कि उनके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

***************

स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया है कि विधायक सहीराम पहलवान के भतीजे गौरव भाटी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में रोबोटिक्स कोर्स चलाने की एवज में रिश्वत ले रहे हैं और इसमें मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की संलिप्तता भी सामने आई है।

***************

यह स्टिंग ऑपरेशन उजागर करता है कि केजरीवाल की अगुवाई में भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है, जिससे 'केजरीवाल भ्रष्टाचारी शिक्षा मॉडल' बेनकाब हो गया है।

***************

आम आदमी पार्टी का चयन तंत्र ऐसा है कि जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी और घूसखोर होता है, उसे ही चुनाव में टिकट दिया जाता है।

***************

स्टिंग ऑपरेशन में विधायक को आतिशी से मिलने की तत्परता जताते हुए दिखाया गया है, जिससे सवाल उठता है कि क्या यह भ्रष्टाचार सीधे सीएम आतिशी और केजरीवाल तक पहुंचता है?

***************

तथाकथित रूप से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जन्मी आम आदमी पार्टी आज स्वयं भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है।

***************

आतिशी ने संविधान की शपथ ली है, न कि अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार की किताब की, उन्हें जनता के सवालों के उत्तर देने होंगे, अन्यथा उनकी यह चुप्पी बहुत कुछ बयां कर देगी।

***************

अगर अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी मार्लेना इस प्रकरण पर उत्तर नहीं देते हैं, तो यह माना जाएगा कि वसूली की यह कार्यशाला अरविंद केजरीवाल ने ही स्थापित की है।

***************

जिस तरह केजरीवाल ने यमुना को प्रदूषित किया, उसी तरह उन्होंने दिल्ली की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को संवारने वाली शिक्षा व्यवस्था को भी भ्रष्ट कर दिया।

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज रविवार को भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से आम आदमी पार्टी के विधायक द्वारा सरकारी स्कूलों में रोबोटिक्स का कोर्स बेचने के नाम पर किए गए घोटाले को उजागर किया। इस स्टिंग ऑपरेशन में मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना, पूर्व उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया और विधायक सहीराम पहलवान की संलिप्तता उजागर हुई। श्री भाटिया ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल में घोटाला करने के लिए “आप” सरकार की कड़ी आलोचना की और कल सोमवार को इस स्टिंग ऑपरेशन का दूसरा भाग जारी करने की घोषणा की।

 

श्री भाटिया ने कहा कि दिल्ली की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। दिल्ली की जनता द्वारा प्रमुखता से विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया है। पूरा भारत जान चुका है कि जो स्वयं को 'कट्टर ईमानदार' बताते हैं, वे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल वास्तव में 'कट्टर बेईमान' हैं। अभी तक बात ये हो रही थी भ्रष्टाचार के आरोप में अरविंद केजरीवाल जेल वाले सीएम से बेल वाले सीएम बने, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, विजय नायर या सत्येंद्र जैन या कोई नेता हो, पापी ‘आप’ का वो भ्रष्टाचार में बेल पर बाहर है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी योजनाबद्ध तरीके से संगठित भ्रष्टाचार करती है। आम आदमी पार्टी के हर परत में केवल भ्रष्टाचार भरा है। कट्टर बेईमान “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कुछ वर्ष पहले कहते थे कि “जहां भ्रष्टाचार देखो स्टिंग कर डालो।“ आज ऐसा प्रतीत होता है किसी ने उनसे ही प्रेरणा लेकर आम आदमी पार्टी के नेता का ऐसा स्टिंग कर दिया हैइस स्टिंग ऑपरेशन को देखकर आरविंद केजरीवाल के पैरों के नीचे से जमीन निकल जाएगी। जिस तरह केजरीवाल ने यमुना को प्रदूषित किया, उसी तरह उन्होंने दिल्ली की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को संवारने वाली शिक्षा व्यवस्था को भी भ्रष्ट कर दिया। शिक्षा क्षेत्र में रिश्वतखोरी और कमीशनखोरी संस्कृति की ठोस सबूतों के साथ बेनकाब हो चुकी है। स्टिंग ऑपरेशन के दृश्य में साफ नजर आ रहा है कि कैसे नकद पैसों के बंडल सौंपे जा रहे हैं, और एक वर्तमान विधायक व उनके जुड़वा भाई भ्रष्टाचार के मामले सचिव-कम-भतीजे खुलेआम रिश्वत स्वीकार कर रहे हैं। यह विधायक अक्सर लोगों को अपने सचिव के पास भेजता है, जिसेकमीशन लेने के लिए अधिकृतकिया गया है। यह स्टिंग ऑपरेशन हर नागरिक को झकझोर कर रख देगा, क्योंकि यह उजागर करता है कि किस तरह केजरीवाल की अगुवाई में या शायद उनकी मंजूरी से भ्रष्टाचार खुलेआम फल-फूल रहा है, जिससे 'केजरीवाल भ्रष्टाचारी शिक्षा मॉडल' की सच्चाई सामने गई है।

 

श्री भाटिया ने कहा कि जब दिल्ली के बच्चों को रोबोटिक्स पढ़ाने के लिए एक पाठ्यक्रम लाने की बात होती है, तो अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न वीडियो सामने आते हैं। कहीं 2200 रुपये प्रति बच्चा लिया जाता है, तो कहीं 1500 रुपये प्रति बच्चा देने पड़ते हैं। दिल्ली में लगभग 20 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं और इस पूरे मामले में भारी अनियमितताएं उजागर हो रही हैं। जब 20 लाख छात्रों को ₹2,200 या ₹1,500 से गुणा किया जाता है, तो यह आंकड़ा अरविंद केजरीवाल द्वारा रचित भ्रष्टाचार के सैकड़ों करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है। यही उनके भ्रष्ट शिक्षा मॉडल का असली चेहरा है। आम आदमी पार्टी का चयन तंत्र ऐसा है कि जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी और घूसखोर होता है, उसे ही चुनाव में टिकट दिया जाता है। आप” के मौजूदा विधायक और लोकसभा का चुनाव लड़ चुके, सहीराम के भतीजे का गौरव भाटी का वीडियो सामने आया है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि एक साहसी पत्रकार ने अपनी जान जोखिम में डालकर नौ महीने तक यह स्टिंग ऑपरेशन किया, जिससे यह उजागर हुआ कि आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पार्टी के पूरे तंत्र में फैला हुआ है। जिसमें आतिशी मार्लेना जैसे प्रमुख नेताओं की संलिप्तता का भी आरोप है। स्टिंग ऑपरेशन में विधायक को उनके कार्यालय जाते हुए और उनसे मिलने की तत्काल आवश्यकता बताने की बात करते हुए दिखाया गया है। ये दृश्य गंभीर सवाल खड़े करते हैं क्या यह भ्रष्टाचार सीधे आतिशी और केजरीवाल तक पहुंचता है? वहीं इस घोटाले में मनीष सिसोदिया का नाम भी सामने आया है, जो फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

 

श्री भाटिया ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना, पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और वर्तमान विधायक सहीराम पहलवान, ये आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नाम हैं। जैसे जैसे जुड़ रही है कड़ी, अरविंद केजरीवाल के पास फिर पहुंच रही है हथकड़ी। स स्टिंग में सहीराम पहलवान ने यह मान लिया कि रिश्वत लेकर काम हो जाएगा। अंत में सहीराम पहलवान ने रिश्वत देने वाले कहा कि गौरव भाटी से बात कर लो। इसके बाद गौरव भाटी ने एक पैकेट लिया। इसके बाद सीन 2 में गौरव भाटी ने पुनः मीटिंग करते हैं, जिसमें शिक्षा मंत्रालय में भी मीटिंग करवाना तय होता है। ताकि यह भ्रष्टाचार और व्यापक हो जाए और इसके बाद गौरव भाटी नगद रुपया लेता है। तत्पश्चात सीन 3 में गौरव भाटी 500 रुपए वाली बात किसी से न कहने की हिदायत देते हैं। गौरव भाटी रिश्वत देने वाले व्यक्ति को कहते हैं कि तुम जाकर भ्रष्टाचार करो और फिर वापस आओ, तुम्हारा हर महीने मान-सम्मान होता रहेगा।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने तत्पश्चात स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो दिखाते हुए कहा कि इस वीडियो में तीन गंभीर बातें सामने आई हैं। पहली सरकारी स्कूलों में कोर्स लाने के लिए रिश्वत दी गई, दूसरी गौरव भाटी खुलेआम कह रहा है कि 5 लाख मिल गए, क्योंकि अरविंद केजरीवाल के संरक्षण में ये सब हो रहा है। तीसरी बात है कि विधायक सहीराम पहलवान अपने गाड़ी में रिश्वतखोर एजेंट को बिठाकर ले जाते हैं और आतिशी मार्लेना को फोन मिलाते हैं।

 

श्री भाटिया ने कहा कि तथाकथित रूप से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जन्मी आम आदमी पार्टी आज स्वयं भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है। अरविंद केजरीवाल को अपने शिक्षा के मॉडल पर मौजूदा विधायक और प्रत्याशी सहीराम पहलवान की इस करतूत का उत्तर देना होगा। आतिशी ने संविधान की शपथ ली है, कि अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार की किताब की। आतिशी को बाहर निकल कर जनता के सवालों के उत्तर देने होंगे, अन्यथा उनकी यह चुप्पी बहुत कुछ बयां करती है। अगर कुछ घंटों में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी मार्लेना इस प्रकरण पर उत्तर नहीं देते हैं तो यह माना जाएगा कि वसूली की यह कार्यशाला अरविंद केजरीवाल ने ही स्थापित की है और तीनों को हर पद से इस्तीफा देना चाहिए। भ्रष्टाचार के किंगपिन अरविंद केजरीवाल कहा करते थे कि अगर भ्रष्टाचार का आरोप भी लग जाए तो नेता को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। ये तो पिक्चर के कुछ अंश हैं, भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल के हर भ्रष्टाचार को उजागर करेगी। कल इस स्टिंग का पार्ट-2 पेश किया जाएगा जिसके बाद अरविंद केजरीवाल या तो विदेश भाग जाएंगे या कहेंगे कि मुझे वापस जेल में डाल दो।

 

*******************

 

To Write Comment Please लॉगिन