![Press Release Press Release](/files/default_images/press-release_0.jpg)
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु
शीशमहल से जुड़े दस्तावेजों के अनुसार, शीशमहल में अनुमान से 3.5 गुना अधिक काम करने की अनुमति मैडम सीएम यानि केजरीवाल की पत्नी ने दी, जो संवैधानिक शक्तियों का दुरुपयोग है।
*********************
अरविंद केजरीवालबताए कि संविधान में वो कौन सा प्रावधान है, जिसके अनुसार सरकारी खर्च का आदेश मुख्यमंत्री की पत्नी दे सकती है?
*********************
क्या मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर कार्रवाई करने में सक्षम हैं? या वो भी अरविंद केजरीवाल के एहसान की बेड़ियों से बंधी हुई हैं?
*********************
आज दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि नीला और ढीला शर्ट पहनने वाले अरविंद केजरीवाल का चरित्र भी ढीला है। उन्होंने अपने शीश महल में 5.60 करोड़ के पर्दे लगवाए हैं, लेकिन विश्व का कोई पर्दा केजरीवाल के भ्रष्टाचार को नहीं ढक सकता।
*********************
बड़ा बंगला न लेने का वादा करने वाले केजरीवाल ने 50 करोड़ की लागत का घर बनाया है, जिसमें शराब व्यापारियों और ठेकेदारों से जुटाए गए 100 करोड़ के काले धन का इस्तेमाल किया गया है।
*********************
आज संजय सिंह और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज खूब शोर मचा रहे थे, लेकिन जनता जो सवाल पूछ रही है, उसका कोई जवाब अरविंद केजरीवाल या उनके साथी नहीं दे रहे हैं।
*********************
'सबसे पहले बहुत सारा शोर आएगा और उस शोर के पीछे छुपकर चोर आएगा', वो चोर है अरविंद केजरीवाल।
*********************
भ्रष्टाचार के चलते केजरीवाल की छाती 25 इंच की रह गई, लेकिन टीवी 85 इंच का लगाया है। सैनिटरी इंस्टॉलेशन पर 15 करोड़ खर्च हुए, लेकिन कोई भी फ्लश उनके भ्रष्टाचार की कालिख नहीं मिटा सकता।
*********************
10 एसी लगाने पर केजरीवाल के लिए शीला दीक्षित भ्रष्ट थीं और यह सुनकर केजरीवाल का कलेजा कांप उठता था, लेकिन यह जानकारी पता चलने के बाद केजरीवाल के कलेजे का क्या हाल होगा कि शीशमहल में कुल 300 टन की क्षमता के एसी लगे हैं।
*********************
क्या मुख्यमंत्री आतिशी अरविंद केजरीवाल पर कार्रवाई करने में सक्षम हैं? या वो भी अरविंद केजरीवाल के अहसान की बेड़ियों से बंधी हुई हैं? ये बेड़ियां आतिशी को जकड़ती है, लेकिन दिल्ली की जनता को रगड़ती हैं।
*********************
अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी के संयोजक पद से इस्तीफा देकर दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
*********************
दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है, और भाजपा का कमल खिलने वाला है।
*********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केंद्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए शीशमहल में हुए भ्रष्टाचार से जुड़े तथ्यों का पर्दाफाश किया। श्री भाटिया ने खुलासा करते हुए बताया कि शीशमहल से जुड़े दस्तावेजों के अनुसार, शीशमहल में अनुमान से 3.5 गुना अधिक काम करने की अनुमति मैडम सीएम यानि केजरीवाल की पत्नी ने दी, जो संवैधानिक शक्तियों का दुरुपयोग है। अरविंद केजरीवाल बताए कि संविधान में वो कौन सा प्रावधान है, जिसके अनुसार सरकारी खर्च का आदेश मुख्यमंत्री की पत्नी दे सकती है? अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी के संयोजक पद से इस्तीफा देकर दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
श्री भाटिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने का मन बना लिया है। इसलिए जनता कुछ मुद्दों की प्रमुखता से चर्चा कर रही है और भाजपा भी इन मुद्दों को जनता के बीच उठा रही है। शीशमहल अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार और कुशासन का प्रतीक बन चुका है। जब अरविंद केजरीवाल के कुकर्म और भ्रष्टाचार बाहर आने लगे, तो केजरीवाल वही करने लगे जिसके लिए वो जाने जाते हैं और उसको अगर एक वाक्य में परिभाषित किया जाए तो 'सबसे पहले बहुत सारा शोर आएगा और उस शोर के पीछे छुपकर चोर आएगा', वो चोर है अरविंद केजरीवाल।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि शीशमहल पर जांच चल रही है और शीशमहल में हुए भ्रष्टाचार के कुछ सुराग सूत्रों के माध्यम से भाजपा के हाथ में लगे हैं। अभी तक ये कहा जा रहा था कि ये घोटाला कागजों में ही 50 करोड़ का है। लेकिन अब पता चला है कि अरविंद केजरीवाल के शराब कारोबारी मित्रों का पैसा भी भ्रष्टाचार के प्रतीक इस शीशमहल में लगा हुआ है। कैग की रिपोर्ट में जिन ठेकेदारों के लिए ओवर इनवॉइसिंग और स्पॉट टेंडरिंग करने का जिक्र किया गया है, उनका पैसा भी इस शीशमहल में लगा है। भाजपा प्रमाण प्रस्तुत करते हुए अरविंद केजरीवाल के भ्रष्ट शराब कारोबारी एवं ठेकेदार मित्रों पर भी कार्रवाई करने की मांग की।
श्री भाटिया ने कहा कि आज संजय सिंह और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज शोर मचा रहे थे। लेकिन जो सवाल जनता पूछ रही है, उसका कोई जवाब अरविंद केजरीवाल या उनके साथी नहीं दे रहे हैं। इसलिए भाजपा ने सोचा गजनी को जगाया जाए और असलियत को दिखाया जाए। श्री भाटिया ने 3 जून 2013 का अरविंद केजरीवाल का हलफनामा पेश किया, जिसमें केजरीवाल ने कहा था, "मैं बड़ा बंगला नहीं लूंगा और एक साधारण व्यक्ति की तरह साधारण घर में रहूंगा।" उन्होंने सवाल किया कि क्या आज अरविंद केजरीवाल से इस वादे के बारे में पूछा जाना चाहिए? बड़ा बंगला न लेने का वादा करने वाले केजरीवाल ने जो घर बनाया है उसकी कागजों में ही कीमत 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है और जबकि असलियत में बताया जा रहा है केजरीवाल ने शराब व्यापारियों व ठेकेदारों से जुटाए गए 100 करोड़ रुपए के काले धन को 'शीशमहल' बनाने में लगा दिया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि 27 अक्टूबर 2013 को अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि “दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर में 10 एसी लगे हुए हैं और उनके वॉशरूम तक में एसी लगा हुआ है। उनके एसी का बिल मैं और आप भरते हैं। मेरा तो कलेजा कांप उठता है ये सोचकर कि जिस दिल्ली की 40% जनता झुग्गियों में रहती हो, तो कोई मुख्यमंत्री आलीशान घर में कैसे रह सकता है।” हाल ही सामने आए तथ्यों से पता चलता है कि 10 एसी लगाने पर केजरीवाल के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भ्रष्ट थीं और केजरीवाल का कलेजा कांप उठता था, लेकिन यह जानकारी पता चलने के बाद केजरीवाल के कलेजे का क्या हाल होगा कि शीशमहल में कुल 50 एसी लगे हैं, जो किचन, टॉयलेट, जिम और कॉमन एरिया सहित पूरे घर में लगे हुए हैं। इसके अलावा 250 टन क्षमता का एक सेंट्रल एसी प्लांट लगा हुआ है, जो 250 एसी के बराबर हैं। आज पूर्व मुख्यमंत्री और पापी आप के संयोजक केजरीवाल से यह प्रश्न पूछा जा रहा है कि ये 300 एसी किसकी गाढ़ी कमाई से लगे हैं?
श्री भाटिया ने शीशमहल में लगे पैसे का ब्यौरा दिखाने वाले एक पोस्टर को प्रस्तुत करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता आज यह जान गई है कि नीला और ढीला शर्ट पहनने वाले अरविंद केजरीवाल का सिर्फ शर्ट ही नहीं, चरित्र भी ढीला है। केजरीवाल ने शीशमहल में 5 करोड़ 60 लाख के पर्दे लगवाए। दिल्ली की जनता यह प्रश्न पूछ रही है कि ऐसा कौन सा पर्दा है जो केजरीवाल के भ्रष्टाचार को छुपा सके? इसके अलावा 64 लाख रुपए का 85 इंच का टीवी लगाया गया है। भ्रष्टाचार करके केजरीवाल की छाती सिकुड़ के 25 इंच की रह गई, लेकिन टीवी 85 इंच का लगाया है। कुल 15 करोड़ रुपए सैनिटरी इंस्टॉलेशन पर खर्च किए गए हैं। विश्व का कोई भी फ्लश केजरीवाल के भ्रष्टाचार की कालिख को नहीं मिटा सकता।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने तथ्य एवं दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए बताया कि अरविंद केजरीवाल ने 80-100 करोड़ रुपए अपने भ्रष्टाचार के महल में लगाए हैं। मुख्यमंत्री आवास में नवीनीकरण के टेंडर तय करने की प्रदत्त शक्ति मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पास हो सकती है, लेकिन दस्तावेजों में लिखा है कि शीशमहल में अनुमान से 3.5 गुना अधिक काम करने की अनुमति मैडम सीएम यानि केजरीवाल की पत्नी ने दी। अरविंद केजरीवाल से भारतीय जनता पार्टी यह प्रश्न पूछ रही है कि अरविंद केजरीवाल ने संविधान की शपथ ली थी और उन्हें कानून एवं सीपीडब्ल्यूडी मैनुअल का पालन करना होगा तो संविधान में वो कौन सा प्रावधान है, जिसके अनुसार सरकारी खर्च का आदेश मुख्यमंत्री की पत्नी दे सकती है?
श्री भाटिया ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर यह तथ्य गलत साबित हैं, तो वह अरविंद केजरीवाल से माफी मांगेंगे। केजरीवाल की पत्नी द्वारा दी गई अनुमति के बाद कॉन्ट्रेक्ट की अवधि को आगे बढ़ाया गया। अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी के संयोजक पद से इस्तीफा देकर दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए। वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना की यह जिम्मेदारी है कि अगर किसी पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा शक्तियों का दुरुपयोग करने का मामला सामने आता है, तो आतिशी को उनके पर कार्रवाई करनी चाहिए। क्या मुख्यमंत्री आतिशी अरविंद केजरीवाल पर कार्रवाई करने में सक्षम हैं? या वो भी अरविंद केजरीवाल के एहसान की बेड़ियों से बंधी हुई हैं? ये बेड़ियां आतिशी को जकड़ती है, लेकिन दिल्ली की जनता को रगड़ती हैं।
*******************
To Write Comment Please लॉगिन