Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra (MP)


द्वारा श्री संबित पात्रा -
03-02-2025
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ संबित पात्रा की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

उल्टा चोर कोतवाल को डांटते हुए केजरीवाल जनता से कह रहे हैं कि स्याही मत लगाना, लेकिन जनता स्याही नहीं इन घोटालेबाजों के चेहरे पर कालिख लगाएगी।

******************

मासूमों की जमीन हड़पना आप के बड़े नेताओं का कारोबार बन चुका है। अरविंद केजरीवाल को शीशमहल में रहते देख, उनके विधायकों ने भी ठान लिया है कि वे भी जमीन हड़पेंगे और वैसा ही महल बनाएंगे।

******************

'आपदा' की सबसे बड़ी संपदा भ्रष्टाचार है, शराब नीति, दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी बस, स्मार्ट क्लासरूम और सीसीटीवी घोटालों से यह साफ नजर आता है।

******************

अरविंद केजरीवाल की असलियत है कि आवाज करुणा की निकालते हैं, लेकिन काम ये दानवों वाले करते हैं, यही है केजरीवाल की हकीकत।

******************

जैतपुर में जमीन विवाद पर 10 नवंबर 2023 को एफआईआर हुई, जिसमें सोमनाथ भारती के करीबी पर जमीन हड़पने का आरोप था।

******************

ऑडियो क्लिप में सोमनाथ भारती जांच अधिकारी को चार्जशीट से पहले सीजर मेमो फाड़ने की हिदायत दे रहे हैं और भरोसा दिला रहे हैं कि यह सार्वजनिक नहीं होगा।

******************

डकैत के घर में डाका और स्टिंगर्स के घर में स्टिंग, स्टिंग ऑपरेशन वीडियो से साफ हो गया कि आम आदमी पार्टी हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार कर रही थी।

******************

खुद शीशमहल में रहने वाले केजरीवाल झुग्गी में रहने की एक्टिंग करते हैं और कहते हैं कि हमारी सरकार नहीं बनी तो झुग्गियां हटा दी जायेगीं। 20 राज्यों में भाजपा की सरकार है लेकिन कोई एक राज्य में एक भी ऐसा मामला नहीं है जहां भाजपा ने झुग्गी हटा दी हो।

******************

“झुग्गी जहां, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वहां।“ झुग्गी वालों को डरने की जरूरत नहीं है, इनकी झुग्गी को कोई हाथ नहीं लगा सकता, क्योंकि भाजपा झुग्गी वालों के साथ खड़ी है।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ संबित पात्रा ने रविवार को भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। डॉ पात्रा ने आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री सोमनाथ भारती और जांच अधिकारी का एक ऑडियो क्लिप जारी करते हुए पर्दाफाश किया कि “आप” के विधायक अपने पद का फायदा उठाते हुए खुलेआम अपने एक आदमी को बचाने के लिए जांच अधिकारी को रिश्वत देने और सीजर मेमो को फाड़ने के लिए कह रहे हैं। हाल ही में, अरविंद केजरीवाल अपने एक बयान में देश के गृहमंत्री को पागल कह रहे थे, जो केजरीवाल की हार की बौखलाहट को दर्शाता है। गृहमंत्री के लिए इन शब्दों का प्रयोग अत्यंत निंदनीय है। यही आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की असलियत है।

 

डॉ. पात्रा ने कहा कि दिल्ली में चुनावी माहौल गर्म है और स्वाभाविक रूप से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बौखलाहट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। अरविंद केजरीवाल जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह अब जनता से छिपी नहीं है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आम आदमी पार्टी को बिल्कुल सही नाम दिया है 'आपदा' और जहां तक 'आपदा' का मामला है, उसकी सबसे बड़ी संपदा भ्रष्टाचार है। भारत वर्ष में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार शराब घोटाला, दिल्ली जल बोर्ड में लगभग 29 हजार करोड़ रूपये का घोटाला, डीटीसी बस घोटाला, स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम के नाम पर करोड़ों रूपये का घोटाला और सीसीटीवी कैमरा घोटाले के रूप में सामने आया है। इन सबका पर्यायवाची है 'आपदा'मासूमों की जमीन हड़पना और उसे अपने नाम करना, आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं का कारोबार बन चुका है। अरविंद केजरीवाल खुद 50 हजार गज के शीशमहल” में रहते हैं, तो उनके विधायकों ने भी ठान लिया है कि वे भी जमीन हड़पेंगे और वैसा ही महल बनाएंगे।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रवक्ता डॉ पात्रा ने “आप” के काले कारनामें को उजागर करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और विधायक सोमनाथ भारती के काले कारनामे एक रिकॉर्डिंग में सामने आए हैं। जैतपुर में एक जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर 10 नवंबर 2023 को एफआईआर दर्ज हुई थी। मामला यह था कि जिस व्यक्ति की जमीन थी, उससे छीन ली गई थी, और हड़पने वाला व्यक्ति आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के करीबी है। डॉ पात्रा ने एफआईआर की प्रति मीडिया दिखाते हुए कहा कि इस स्टिंग ऑपरेशन वीडियो में सोमनाथ भारती अपने विधायक पद का नाजायज फायदा उठा रहे हैं। सोमनाथ भारती जांच अधिकारी को हिदायत दे रहे हैं कि तुम चार्जशीट दायर होने से पहले सीजर मेमो” को फाड़ दो। ऑफिसर ने ऐसा करने पर ऐतराज जताया तो सोमनाथ भारती ने कहा कि मैं बोल रहा हूँ, इसे फाड़ दो। ऑफिसर ने कहा कि यह मामला बहुत पेंचीदा है, क्योंकि आपके व्यक्ति ने बहुत ही घटिया क्वालिटी का काम किया है। उसने जो कागज जमा किया है, वे सभी झूठे हैं और यह साफ-साफ मालूम चल रहा है। सोमनाथ भारती ने ऑफिसर से कहा कि आप तो लॉजिक लगा रहे हो, तो ऑफिसर ने कहा कि लॉजिक से ही तो काम करूंगा। तब, सोमनाथ भारती ने ऑफिसर से कहा कि तुम लॉजिक को भूल जाओ, मेरे कहने पर काम करो। फीस लो और इस बात को भूल जाओ।  

 

डॉ पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक विधायक जांच अधिकारी को खुलेआम रिश्वत पेश कर रहा है और बात को भूलने और दबाने को कहकर यह भी कहता है कि यह कागज पब्लिक डोमेन में नहीं आने चाहिए। जांच अधिकारी ने कहा कि चार्जशीट फाइल करने के बाद यह पब्लिक डोमेन में आ जाएगा। फिर सकपकाए सोमनाथ भारती कहते हैं कि आप मेरे व्यक्ति को मेरे पास लेकर आ जाओ। ऑफिसर ने कहा कि आपका व्यक्ति तो मुझे ही धमका रहा है कि तुम ज्यादा तेज न बनो और अपना काम करो। तब, सोमनाथ भारती कहते हैं कि यही उसकी खराब आदत है, मगर उसे बचाना है। तुम उसे मेरे पास लेकर आ जाओ, हम तीनों एक साथ बैठ जाएंगे, इस बात को सलटा देंगे और कागज भी फाड़ देंगे। जांच अधिकारी ने कहा कि कागज नहीं फाड़ूँगा, वरना सारा इल्जाम मुझपर आ जाएगा कि पैसे लेकर सोमनाथ भारती के कहने पर मैंने यह गैर कानूनी काम किया है। सोमनाथ भारती ने कहा कि मैं लिखवा कर रख दूंगा कि कागज मैंने फाड़ने के लिए कहा है, मगर इसे पब्लिक डोमेन में नहीं जाने देंगे। आप फीस लेलो और कागज फाड़ दो। डॉ. पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक इस प्रकार के जघन्य अपराध को अंजाम दे रहे हैं। भाजपा कुछ देर में इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करेगी, ताकि सभी लोग देख सकें कि डकैत के घर में ही डाका पड़ गया। आम आदमी पार्टी के नेता कहते थे कि रिश्वत और गलत काम होने पर स्टिंग करके वीडियो बना लेना। अब उन्हीं की वीडियो बना ली गई है। यह कोई टेलीफोन पर की गई बात नहीं है, जांच अधिकारी और सोमनाथ भारती अगल बगल में बैठकर बात कर रहे थे, तब किसी ने यह वीडियो बनाया है। यह कहना सही है कि डकैत के घर में डाका पड़ गया और स्टिंगर्स के घर में स्टिंग हो गया। इस वीडियो से यह स्पष्ट हो गया कि भ्रष्टाचारी आम आदमी पार्टी किस प्रकार से हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार कर रही थी।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रवक्ता डॉ पात्रा ने कहा कि महाठग अरविंद केजरीवाल दर्दभरी आवाज में अपील कर रहे थे कि “कोई स्याही मत लगा लेना, पैसे ले लेना पर स्याही मत लगाना।“ असल में महाठग अरविंद केजरीवाल स्याही लगाने, नकली तरीके से वोट बनाने और हर विभाग में भ्रष्टाचार जैसे काम ही तो करते हैं। उल्टा चोर कोतवाल को डांटते हुए केजरीवाल जनता से कह रहे हैं कि स्याही मत लगाना लेकिन जनता इस स्याही नहीं, इन घोटालेबाजों के चेहरे पर कालिख लगाएगी। किसी झुग्गी वाले ने अगर इनके “शीशमहल” का पूरा वीडियो देख लिया. तो वो किसी जन्म में इनको वोट नहीं दे पाएगा। खुद शीशमहल में रहने वाले केजरीवाल झुग्गी में रहने की एक्टिंग करते हैं और कहते हैं कि हमारी सरकार नहीं बनी तो झुग्गियां हट जाएंगी। 20 राज्यों में भाजपा की सरकार है लेकिन कोई एक राज्य में एक भी ऐसा मामला नहीं है जहां भाजपा ने झुग्गी हटा दी हो। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी झुग्गी में रहने के दुख को जानते हैं, भाजपा आज डटकर कह रही है कि झुग्गी जहां, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी वहां। झुग्गी वालों को डरने की जरूरत नहीं है, इनकी झुग्गी को कोई हाथ नहीं लगा सकता, क्योंकि भाजपा झुग्गी वालों के साथ खड़ी है। जैसे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कल बजट में अपने गरीबों पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बरसने के वक्तव्य को चरितार्थ कर के दिखाया है, वैसे ही झुग्गी वासियों के साथ भी मां लक्ष्मी खड़ी होंगी। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट हार रहे हैं और यह सभी बयान उनकी हार की झुंझलाहट है। हाल ही में, अरविंद केजरीवाल गृहमंत्री श्री अमित शाह को पागल बता रहे थे। गृहमंत्री के लिए इन शब्दों का प्रयोग निंदनीय है और इनकी हार की बौखलाहट को दर्शाता है। केजरीवाल, धारा 370 हटाने वाले, देश से नक्सलियों का सूपड़ा साफ करने वाले, सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले गृहमंत्री को पागल कह रहे हैं। यह बयान अरविंद केजरीवाल की हार के डर को दर्शा रहा है।

 

डॉ पात्रा ने स्टिंग ऑपरेशन का ऑडियो सुनाते हुए कहा कि यह कोई फोन कॉल नहीं की रिकार्डिंग नहीं है, बल्कि एक वीडियो है जिसमें सोमनाथ भारती साफ कहते दिख रहे हैं कि रिश्वत लो, कागज फाड़ो और उसको छोड़ दो। तुम लॉजिकल मत हो, काम लॉजिक से नहीं लेनदेन से चलता है। अरविंद केजरीवाल की असलियत है कि आवाज करुणा की निकालते हैं लेकिन वे काम दानवों वाले करते हैं। यही है केजरीवाल की हकीकत। अरविंद केजरीवाल को अपने पूर्व कानून मंत्री की इस कारगुजारी का जवाब देना होगा।

 

******************

 

To Write Comment Please लॉगिन