Salient points of joint press conference : BJP senior leader Shri Anurag Thakur (MP) and Delhi BJP State President Shri Virendra Sachdeva


द्वारा श्री अनुराग ठाकुर -
20-01-2025
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व  केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर (सांसद) एवं दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा की संयुक्त प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

डबल डेटिंग करने वाले राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल, यह हाथ’ और AAP भारत विरोधियों के साथ है - अनुराग ठाकुर

********************

आम आदमी पार्टी (AAP) का “A- अराजकता, अलगाववाद, आतंकवाद, अफवाहें फैलाने और अपराधियों को शरण देने के लिए जाना जाता है। ऐसी क्या मजबूरी है कि आम आदमी पार्टी के लिए इन देशद्रोही ताकतों से हाथ मिलाना जरूरी है?- अनुराग ठाकुर

********************

संसद हमला के मास्टर माइंड अफजल गुरु को फांसी की सजा माफ कराने के लिए किसका एनजीओ आगे आया? किसके माता-पिता ने समर्थन किया? आतिशी मार्लेना जी और अरविंद केजरीवाल जी, आपके होंठ आज क्यों सिले हुए हैं? - अनुराग ठाकुर

 ********************

टुकड़े-टुकड़े गैंग के मुखिया को दिल्ली चुनाव में टिकट किसने दिया? पंजाब चुनाव के दौरान आतंकवादियों के घरों में कौन रुका? - अनुराग ठाकुर

********************

दिल्ली में नई पाठशालाएँ तो नहीं खुलीं, लेकिन पाठशालाओं को बंद कराने के लिए बम की धमकियां जरूर दी जा रही हैं। अराजकता और सनसनी फैलाने में माहिर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को यह बताना होगा कि कौन सा एनजीओ उनके सहयोगी हैं? - अनुराग ठाकुर

********************

11 साल से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली प्रदेश की सरकार चलाई है लेकिन आज तक एक सवाल का जवाब नहीं दिया“AAP” के पाप अब छुप नहीं सकते। - अनुराग ठाकुर

********************

दिल्ली को दंगों से दहलाने और देश में बदनाम करने का काम किसने किया? वे किस पार्टी के नेता थे? - अनुराग ठाकुर

********************

राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस बात का जवाब दें कि जब लोकसभा चुनाव-2024 में दिल्ली में हुए थे तो आपने आम आदमी पार्टी को वोट दिया था या नोटा का बटन दबाया था? अरविंद केजरीवाल भी बताएं कि उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया था या नोटा को ? - अनुराग ठाकुर

********************

आज राहुल गांधी और अरविंद केजरीवल एक दूसरे के खिलाफ बोल रहे हैं लेकिन जब जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाए गए थे तो ये दोनों वहां समर्थन करने गए थे। - वीरेंद्र सचदेवा

********************

एक खान पर हमला होता है तो अरविंद केजरीवाल सारे कार्य छोड़कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने लगते हैं लेकिन जब हमलावर बांग्लादेशी निकलता है तो चुप हो जाते हैं। अरविंद केजरीवाल अवैध घुसपैठियों के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं। - श्री वीरेंद्र सचदेवा

********************

स्कूलों में बमों की धमकी के 400 मेल भेजने वाले नाबालिग को डेटा किसने उपलब्ध कराया? आम आदमी पार्टी इसका जवाब देये मेल केवल दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को ही क्यों गए? पिछली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ही शाहीनबाग और उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे हुए थे। अब पुनः चुनाव रहे हैं तो दिल्ली को दहलाने का प्रपंच रचा जा रहा है। - श्री वीरेंद्र सचदेवा

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, लोक सभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर एवं दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने आज केंद्रीय भाजपा कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया और अरविंद केजरीवाल एवं राहुल गांधी पर देशविरोधी तत्वों के साथ साठ-गांठ करने का आरोप लगाते हुए उनकी कड़ी आलोचना की। श्री ठाकुर ने आम आदमी पार्टी 11 वर्षों से जवाबदेही से बचने और केवल कीचड़ उछालने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'हाथ और AAP' भारत विरोधियों के साथ खड़े हैं। दिल्ली की जनता इनसे अब जवाब मांग रही है।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि आज देश और दुनिया के सामने आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती है। भारतीय जनता पार्टी की नीति और विचारधारा आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर आधारित है। भाजपा ने यह केवल कहा नहीं, बल्कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के 11 वर्षों का रिकॉर्ड इस तथ्य को प्रमाणित करता है। भाजपा नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने की बात करती है और राष्ट्र को सदैव सर्वोपरि रखती है। वहीं, कुछ राजनीतिक दल राष्ट्रविरोधी तत्वों से हाथ मिलाते हैं, उनसे चंदा लेते हैं और फिर मौन हो जाते हैं। ऐसे दल राष्ट्रवाद पर डबल डेटिंग अपनाते हैं। अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी जैसे नेता बाहरी तौर पर कुछ और, जबकि अंदर से कुछ और हैं। चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो, या अफजल गुरु की फांसी का मुद्दा, इन सभी विषयों पर राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल एकजुट होकर देश विरोधी रुख अपनाते नजर आए हैं।

 

श्री ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल, आतिशी मर्लेना और राहुल गाँधी से कुछ ज्वलंत सवाल पूछे और उनसे जवाब की उम्मीद की, क्योंकि ये सवाल दिल्ली की जनता उनसे पूछ रही है-

 

·       आम आदमी पार्टी राजनीति में कांग्रेस के घोटालों की चर्चा करते हुए आई थी, लेकिन आज AAP का A- अराजकता, अलगाववाद, आतंकवाद, अफवाहें फैलाने और अपराधियों को शरण देने के लिए जाना जाता है। ऐसी क्या मजबूरी है कि आम आदमी पार्टी के लिए इन देशद्रोही ताकतों से हाथ मिलाना जरूरी है?

 

·       पूरे देश को इंतजार था कि भारत की संसद पर हमला करने के मास्टर माइंड अफजल गुरु को कब फांसी की सजा मिलेगी, लेकिन उसकी फांसी की सजा माफ कराने के लिए किसका एनजीओ आगे आया? किसके रिश्तेदार सामने आए, किसके माता-पिता ने समर्थन किया? दिल्ली की जनता इसका जवाब मांगती है।

 

·       आतिशी मार्लेना जी और अरविंद केजरीवाल जी, आपके होंठ आज क्यों सिले हुए हैं? ये दिल्ली की जनता को सच क्यों नहीं बताते?

 

·       टुकड़े-टुकड़े गैंग, जो देश का नामोनिशान मिटाने की बात करते थे, उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कौन खड़ा हुआ? टुकड़े-टुकड़े गैंग के मुखिया को दिल्ली चुनाव में टिकट किसने दिया? और कोई नहीं, बल्कि डबल डेटिंग करने वाले अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी ने टिकट दिया।

 

·       पंजाब चुनाव के दौरान आतंकवादियों के घरों में रात को रुकने का काम किसने किया? अरविंद केजरीवाल को इसका जवाब देना होगा।

 

·       दिल्ली को दंगों से दहलाने और देश में बदनाम करने का काम किसने किया? वे किस पार्टी के नेता थे? आज अगर ताहिर हुसैन जेल में है तो क्या आम आदमी पार्टी उससे पल्ला झाड़ रही है?

 

·       यह वही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी है, जो बाटला हाउस में शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की शहादत पर प्रश्नचिह्न उठाती थीं।

 

·       भारतीय जनता पार्टी ने देश के अंदर बम धमाकों पर रोक लगाने का काम किया, जबकि दिल्ली में कुछ लोग अफवाह फैलाकर माता-पिता को रुलाते हैं, उन्हें डराते हैं और स्कूल बंद कराते हैं। दिल्ली में नई पाठशालाएं तो नहीं खुलीं, लेकिन पाठशालाओं को बंद कराने के लिए बम धमाकों के तार किससे जुड़े हैं? क्या इस पर आतिशी मार्लेना जी और अरविंद केजरीवाल जवाब देंगे?

 

·       अब तो यहाँ राहुल गांधी भी चुप्पी साध लेंगे और आम आदमी पार्टी से सवाल नहीं पूछेंगे। सवाल यह है कि कौन 400 बार दिल्ली के अंदर डराने और धमकाने का काम करता है?

 

·       विदेशी फंडिंग और ऐसी आतंकवादी सोच का समर्थन, जो हिंदुस्तान का नामोनिशान मिटाकर खालिस्तान बनाना चाहते हैं, उनसे फंड लेने का काम क्यों किया गया? केजरीवाल को अब इस सवाल का जवाब देना ही होगा।

 

·       अराजकता और सनसनी फैलाने में माहिर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को यह बताना होगा कि कौन सा एनजीओ उनके सहयोगी एवं  सूत्रधार हैं और उनके तार कहां-कहां जुड़े हैं?

 

·       राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस बात का जवाब दें कि जब लोकसभा चुनाव-2024 में दिल्ली में हुए थे तो आपने आम आदमी पार्टी को वोट दिया था या नोटा का बटन दबाया था? अरविंद केजरीवाल भी बताएं कि उन्होंने चांदनी चौक में कांग्रेस को वोट दिया था या नोटा का बटन दबाया था? 

 

श्री ठाकुर ने कहा कि डबल डेटिंग करने वाले राहुल गांधी और अरविंद केजरिवाल, यह “हाथ’ और “AAP” भारत विरोधियों के साथ है। ये चंडीगढ़ में भी इकट्ठे लड़ रहे हैं। 11 साल से अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली प्रदेश की सरकार चलाई है लेकिन आज तक एक सवाल का जवाब नहीं दिया। ये केवल कीचड़ उछालने और गायब हो जाने की राजनीति करते हैं लेकिन अब दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल, आतिशी मार्लेना और आम आदमी पार्टी से जवाब मांग रही है। “AAP” के पाप अब छुप नहीं सकते। आतंकवाद, अलगाववाद और अपराधियों को संरक्षण और उनका समर्थन जैसे मुद्दों पर जनता जवाब चाहती है।

 

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश विरोधी ताकतों की पालन-पोषण कार्य कर रही है। आम आदमी पार्टी का स्लीपर सेल दिल्ली में सामाजिक सद्भाव और शांति बिगाड़ने का काम कर रहा है। एक नाबालिग ने 400 से ज्यादा हौक्स ईमेल भेजे, उसे ये डेटा किसने उपलब्ध कराया? आम आदमी पार्टी इसका जवाब देइस तरह के मेल केवल दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को ही क्यों गए? सरकारी स्कूलों को क्यों नहीं गए? हजारों बच्चे, उनके परिवार और पूरी दिल्ली आज दहशत में है। अरविंद केजरीवाल क्या हासिल करना चाहते हैं? यह कोई संयोग नहीं है, दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ही शाहीनबाग और उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे हुए थे। अब पुनः चुनाव रहे हैं तो दिल्ली को दहलाने का प्रपंच रचा जा रहा है। ‘AAP’ का एनजीओ अफजल गुरु का समर्थन करता है, भारत के टुकड़े करने के नारे लगाने वालों का समर्थन करता है और अब इसी एनजीओ के तार बम धमाकों की धमकी की घटना से जुड़ रहे हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अरविंद केजरीवल दिल्ली को किस दिशा में लेकर जाना चाहते हैं।    

 

श्री सचदेवा ने कहा कि आज राहुल गांधी और अरविंद केजरीवल एक दूसरे के खिलाफ बोल रहे हैं लेकिन जब जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाए गए थे तो ये दोनों उसके समर्थन में खड़े थे। यह कोई एक घटनाक्रम नहीं है, जेएनयू की घटना पर सीबीआई ने फोरेंसिक रिपोर्ट जांच कराई थी, लेकिन अरविंद केजरीवाल की जिद अपनी लैब से जांच कराने की थी और इन्होंने हैदराबाद की लैब से जांच कराई। जिन वीडिओ क्लिप्स में छेड़छाड़ हुई थी वो दिल्ली सरकार के इशारे पर की गई। जब दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी तो अरविंद केजरिवल ने फाइल दबा ली।

 

श्री सचदेवा ने कहा कि अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्याओं में अरविंद केजरीवाल की जान बसती है। एक खान पर हमला होता है तो अरविंद केजरीवाल सारे काम छोड़कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने लगते हैं लेकिन जब हमलावर बांग्लादेशी निकलता है तो केजरीवाल चुप हो जाते हैं। अरविंद केजरीवाल अवैध बांग्लादेशियों के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं। वो हर व्यक्ति जो देश का दुश्मन है, देश की एकता के विरुद्ध काम करता है, अरविंद केजरीवाल उसके साथ खड़े नजर आते हैं, दिल्ली की जनता इस बात का जवाब जरूर देगी।

 

******************

To Write Comment Please लॉगिन