Press release by Hon’ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah ji on historic victory of BJP in Delhi Assembly Election 2025


द्वारा श्री अमित शाह -
08-02-2025
Press Release

भारतीय जनता पार्टी

(केन्द्रीय कार्यालय)

6, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली

 

8 फरवरी 2025, शनिवार

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी की ओर से दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

दिल्ली के दिल में मोदी है

*************

दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है...यह अहंकार और अराजकता की हार है

*************

यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है

*************

दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया

*************

मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी, यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है

*************

दिल्ली की जनता ने यह बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता

*************

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करते हुए दिल्ली की जनता को नमन किया और भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

 

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पहले Twitter) पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी ने लिखा कि, “दिल्ली के दिल में मोदी! दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त कर दिया है। दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा। दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है।“

 

श्री शाह ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत को ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत बताते हुए लिखा, “दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है। यह अहंकार और अराजकता की हार है। यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी ने कहा कि दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है। मैं दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले भाजपा (दिल्ली) के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंदर सचदेवा जी को हार्दिक बधाई देता हूँ। चाहे महिलाओं का सम्मान हो, या अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएँ, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी।“

 

X (पहले Twitter) पोस्ट लिंक:

·      https://x.com/AmitShah/status/1888135915069206965

·      https://x.com/AmitShah/status/1888135988775674335

·      https://x.com/AmitShah/status/1888136031695950225

 

*************

To Write Comment Please लॉगिन