Press Release of Himachal has made an important contribution in India's development journey: Shri Jagat Prakash Nadda


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
25-01-2025
Press Release

 

प्रेस विज्ञप्ति

 

भारत की विकास यात्रा में हिमाचल का महत्वपूर्ण योगदान: श्री जगत प्रकाश नड्डा

 

मासूम बन ठगने वाले केजरीवाल हैं विश्व के सबसे बड़े झूठे नेता: श्री जगत प्रकाश नड्डा

 

स्थापना दिवस हिमाचलियों के अंदर एकजुटता बढ़ाने का अवसर: अनुराग सिंह ठाकुर

 

केजरीवाल के चेहरे पर हताशा, निराशा और बौखलाहट चुनाव हारने का संकेत: अनुराग सिंह ठाकुर

 

अनुराग ठाकुर के आवास पर हिमाचल पूर्ण राजत्व दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम गणमान्य

 

25 जनवरी 2025, नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश पूर्ण राजत्व दिवस की 55 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आज दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर के आवास परहिमाचल राजत्व दिवसकार्यक्रम में हज़ार से ज़्यादा प्रवासी हिमाचलियों ने धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी, विशिष्ठ अतिथि के रूप के दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, सांसदगण सुश्री बांसुरी स्वराज, श्री सुरेश कश्यप, सुश्री इंदू गोस्वामी, श्री राजीव भारद्वाज, श्री योगेंद्र चंदौलिया,  श्री मयंक भाई नायक, पूर्व सांसद श्री वीरेन्द्र कश्यप, विधायकगण श्री हंसराज, श्री प्रकाश राणा, पूर्व मंत्री श्री गोविंद ठाकुर, श्री राकेश पठानिया, हिमाचल महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती वंदना योगी जी,  हिमाचल भाजपा के प्रमुख नेता श्री रवि मेहता, श्री चेतन ब्राक्टा व अन्य गणमान्यों ने पूरे उल्लास के साथ हिमाचल का 55 वाँ पूर्ण राजत्व दिवस मनाया।

 

इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने कहाहिमाचल के राजत्व दिवस को अपने हिमाचली भाई-बहनों के साथ मनाने सुअवसर देने का व दिल्ली में इस शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए मैं सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर को धन्यवाद देता हूँ व उनका आभार प्रकट करता हूँ। हिमाचल के लोगों की छवि ईमानदार, न्यायप्रिय और क़ानून को मानने वाले नागरिक के तौर पर होती है भारत की विकास यात्रा में हिमाचल प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान है। यह हमारा गौरव और हमारी ताक़त है। हम सभी सामाजिक के साथ राजनैतिक प्राणी भी हैं और अगर हम दिल्ली की बात करें तो आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली को पिछले 10 साल में मुसीबत के धकेल दिया है। केजरीवाल ने दिल्ली को जितनी तकलीफ़ में डाला है उतना कोई नहीं डाल सकता और सबसे बड़ी बात जिसने भ्रष्टाचार के नाम पर चुनाव जीता उसने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली के लिए शर्म की बात है कि आप पार्टी के कितने ही नेता आज भ्रष्टाचार के चलते जेल में हैं। ख़ुद केजरीवाल आज बेल पर हैं और मासूम बनकर ठगने वाले केजरीवाल विश्व के सबसे बड़े झूठे नेता हैं और दिल्ली की जनता ऐसे झूठे इंसान को सबक़ सिखायेगी। मेरा निवेदन है कि आगामी 5 फ़रवरी को पूरी ताक़त से साथ भाजपा के पक्ष के मतदान कराने व प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में अपना योगदान दें

 

श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहाहिमाचल के लोगों ने अपनी मेहनत के दम पर दुनिया भर के अपनी एक सशक्त पहचान बनाई है। हिमाचल स्थापना दिवस हम सब के अंदर एकजुटता को बढ़ाने व अपने प्रदेश की संस्कृति, परंपरा, और गौरवशाली इतिहास को याद करने और इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लेने का अवसर है। आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने छोटे से राज्य हिमाचल से निकल कर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का नेतृत्व कर पूरे प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाया है। जहां तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की बात है तो ये लोग चुनाव हार रहे हैं और हताशा, निराशा और बौखलाहट केजरीवाल जी के चेहरे पर साफ़ दिख रही है। भाजपा दिल्ली में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है, क्योंकि केजरीवाल सरकार पूरी तरह एक्सपोज़ हो चुकी है। आज से कुछ साल पहले केजरीवाल जी ने कहा था यमुना जी को साफ करूंगा और डुबकी लगाऊंगा। अब दिल्ली की जनता ने उनको डुबोने का मन बना लिया है। दिल्ली में न हवा साफ है, न पानी साफ है, न गंदगी के पहाड़ साफ है। इस बार दिल्ली से आम आदमी पार्टी ही साफ होने जा रही है।

 

***********************

To Write Comment Please लॉगिन