![Press Release Press Release](/files/default_images/press-release_0.jpg)
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा अमृतसर (पंजाब) में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के साथ हुई तोड़फोड़ की जांच के लिए गठित पैनल ने अपनी रिपोर्ट सौंपी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा अमृतसर (पंजाब) में हेरिटेज स्ट्रीट पर टाउन हॉल के बाहर स्थित भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के साथ हुई तोड़फोड़ की घटना पर गठित कमिटी ने अपनी रिपोर्ट आज 06 फरवरी, गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सौंपी। ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी 2025 को अमृतसर, पंजाब में बाबासाहब की प्रतिमा के साथ बर्बर तरीके से तोड़फोड़ की गई थी जिसके संदर्भ में जांच के लिए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने 31 जनवरी 2025 को भाजपा नेताओं का एक पैनल गठित किया था। इस कमिटी में राज्य सभा सांसद एवं पूर्व डीजीपी, उत्तर प्रदेश श्री बृजलाल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य, पूव केंद्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गुरुप्रकाश पासवान, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री असीम अरुण और श्रीमती बंतो देवी कटारिया शामिल थी। ज्ञात हो कि 26 जनवरी 2025 को अमृतसर में हेरिटेज स्ट्रीट पर टाउन हॉल के बाहर स्थित 35 फीट की बाबा साहब की प्रतिमा पर हथौड़े से कई प्रहार कर उसे विखंडित कर दिया गया था।
कमिटी ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा को बाबा साहब की प्रतिमा के साथ हुई तोड़फोड़ की घटना पर जांच के संदर्भ में अपने अमृतसर दौरे की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी और इसके बारे में अपनी जानकारियों को उनसे साझा किया। भाजपा कमिटी ने अमृतसर में रविदास मंदिर और वाल्मीकि मंदिर सहित कई जगहों पर अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों से मुलाक़ात की और उन्हें सांत्वना दी। कमिटी ने कई समूहों से मिलकर इस बर्बर घटना की जानकारियाँ भी इकठ्ठा की। पैनल ने अपनी जांच में बाबासाहब की प्रतिमा के साथ इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की एनआईए द्वारा जांच किये जाने की मांग भी की है।
******************
To Write Comment Please लॉगिन