भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति
प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा डॉ अंबेडकर उनके विचारों को समर्पित: चुग
केजरीवाल और कांग्रेस ने सिर्फ तुष्टिकरण किया : चुग
दिल्ली : 07 जनवरी 2025 : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग ने दिल्ली में आयोजित दलित स्वाभिमान सम्मेलन में आम आदमी पार्टी (आप) की नीतियों और भ्रष्टाचार पर तीखा प्रहार किया। चुग ने कहा कि दिल्ली चुनाव विकास बनाम विनाश की लड़ाई है। भाजपा दिल्ली को विकास की दिशा में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि आप ने पिछले 11 वर्षों में दिल्ली को बर्बाद करने का काम किया है।
चुग ने डॉ. भीमराव अंबेडकर पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहेब की विरासत का सम्मान करते हुए उनके सिद्धांतों और दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का कार्य किया है, उन्होंने कहा कि भाजपा ने डॉ. अंबेडकर को समर्पित पंचतीर्थ की स्थापना की, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति में व्यस्त रहीं और वंचित समुदायों के लिए आरक्षण प्रणाली को कमजोर करने का प्रयास करती रहीं।
चुग ने जोड़ा कि देश के लोकतंत्र में पहली बार ऐसा हुआ है कि मुख्यमंत्री और मंत्री जेल से सरकार चला रहे हैं। आप का एजेंडा सिर्फ झूठे वादे करना और भ्रष्टाचार में लिप्त रहना है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में शराब घोटाला किया, जिससे परिवार तबाह हुए और छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने भी अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में प्राइमा फेसिया अपराधी माना और इस पूरे घोटाले का किंगपिन बताया।
चुग ने आप सरकार और केजरीवाल की यमुना सफाई के झूठे वादों और असफलताओं को उजागर किया। उन्होंने कहा कि 11 साल से वादे किए गए, लेकिन नतीजा शून्य रहा। दिल्ली को गैस चैंबर बनाने का आरोप लगाते हुए चुग ने कहा कि मोदी सरकार की आयुष्मान योजना को लागू न करके केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को 5 लाख के मुफ्त बीमा से वंचित कर दिया। कोरोना के दौरान भी आप सरकार ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया, जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा में अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए।
चुग ने दलित समुदाय के प्रति केजरीवाल की उपेक्षा की कड़ी आलोचना की, उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने एससी कमिशन का गठन नहीं किया और राज्यसभा में एक भी दलित सदस्य को नामित नहीं किया। इसके विपरीत, प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों और दलितों के लिए 1665 फ्लैट्स, 7 करोड़ घर, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, और 12 करोड़ परिवारों को शौचालय जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं दीं।
चुग ने 'शीश महल' पर 52 करोड़ रुपये खर्च करने और 20-20 लाख के बाथटब लगवाने को जनता के साथ विश्वासघात बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का असली मकसद झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना और जनता को धोखा देना है।साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि वे इस 'आप’दा' को हटाकर भाजपा को समर्थन दें और दिल्ली को विकास के रास्ते पर लेकर जाएं।
***********************
To Write Comment Please लॉगिन