
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के आणंद में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
आणंद वह जगह है जिसने देश को नई दिशा दी। यह सम्मान और स्वाभिमान की भूमि है। इसी मिट्टी ने सरदार साहब को गढ़ा है। इसी मिट्टी ने ही वल्लभाई पटेल को सरदार बनने की पहली शिक्षा दी थी
*****************
मत भूलिए, कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने के लिए कदम-कदम पर सरदार साहब का अपमान किया। जब आपके इस सेवक ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, स्टेच्यु ऑफ यूनिटी का संकल्प पूरा किया, तब भी कांग्रेस ने उनका अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
*****************
कांग्रेस के परिवार के सामने जो भी खड़ा हुआ, उसके पीछे ये पूरी दुनिया में फैले अपने रागदरबारियों को लगा देते हैं। अब इनके निशाने पर आपका ये चौकीदार है। दो दशक से मुझे निरंतर कैसे अपशब्द दिए जा रहे हैं, इसके गवाह आप भी हैं। लेकिन अब कांग्रेस सारी सीमाएं तोड़ने पर अड़ गई है
*****************
कांग्रेस के नामदार ने पूरे पिछड़े समाज को ही चोर कह डाला। नरेन्द्र मोदी से बदला लेने के लिए समाज के ईमानदार लोगों का इतना अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जब सिर्फ वंशवाद ही विजन बन जाए, तब गाली-गलौज की नीति का ही सहारा लेना पड़ता है। अंग्रेज गोली से काम लेते थे, कांग्रेस गाली से
*****************
कांग्रेस ने गरीबों का ये कहकर अपमान किया कि, गरीबी मानसिक अवस्था है। कांग्रेस के लोग नॉर्थ ईस्ट के पहनावे का अपमान करते हैं। कांग्रेस की सरकार देश के बहुसंख्यक समुदाय को आतंक से जोड़ती है। हिंदू आतंक जैसी थ्योरी गढ़कर पूरी दुनिया को देती है
*****************
कांग्रेस को तो आप पहचानते ही हैं, उसके दरबारियों को, कांग्रेस से मलाई खाने वालों को भी पहचानिए। पहले मोदी के विरोध में गुजरात को बदनाम किया जाता था, अब मोदी के विरोध में भारत को बदनाम किया जा रहा है
*****************
देश के मिडिल क्लास से कांग्रेस को दुश्मनी रही है, लेकिन ये बात पहले चर्चा में रही नहीं कभी। लेकिन अब कांग्रेस ने खुलकर कह दिया है कि वो देश के मध्यम वर्ग को लालची मानती है, स्वार्थी मानती है। वह इसलिए मिडिल क्लास पर दोगुना-चार गुना टैक्स लगाने की पक्षधर है
*****************
5 वर्ष पहले आपने अपने वोट से सरकार बदल डाली। आपके सहयोग से हमने सरकार की सोच बदल डाली, काम करने का तरीका बदल डाला
*****************
बीते 5 वर्ष, हम आवश्यकताओं को पूरा करने की तरफ बढ़े, अब आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए आगे बढ़ना है। बीते 5 वर्ष में भारत आत्मविश्वासी बना, अब विकिसित भारत की तरफ कदम बढ़ाने हैं। बीते 5 वर्ष में हमने सरदार साहब के एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सोच को बुलंदी दी, अब उसको मजबूती देनी है
*****************
कांग्रेस राष्ट्रद्रोह का कानून हटाना चाहती है, ताकि जम्मू कश्मीर में पत्थरबाज़ मजबूत हों और बाकी जगह नक्लसवाद। सरदार पटेल ने देश के एकीकरण के लिए जीवन लगा दिया, कांग्रेस अलगाववादियों को गले लगाने के लिए बेचैन है
*****************
कांग्रेस ने जिस कश्मीर समस्या को पैदा किया, आज उसी जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करने वालों के साथ खड़ी है। आज जब भी मैं कहता हूं कि अगर सरदार साहब देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश की स्थिति अलग होती
*****************
भाजपा सबको, सुरक्षा सबको सम्मान देने में विश्वास रखती है इसी का परिणाम है कि जिन लाखों लोगों को मुद्रा ऋण मिले हैं, उनमें दलित भी हैं, ओबीसी भी हैं और महिलाएं भी आयुष्मान भारत के तहत जिन गरीबों को 5 लाख रुपए इलाज के लिए सुनिश्चित हुए हैं, वो भी हर समाज से हैं
*****************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज गुजरात के आणंद में आयोजित रैली में उमड़े विशाल जन-समुदाय को संबोधित किया और भ्रष्टाचार से लेकर देश की सुरक्षा तक कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए जोरदार हमला बोला. उन्होंने गुजरात सहित समस्त देश और दुनिया के लोगों को भगवान महावीर जी की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के वैश्विक वातावरण में भगवान महावीर के संदेश हमें शांति-प्रकृति और मानवीय प्रवृति से जोड़ते हैं।
श्री मोदी ने कहा कि आणंद वह जगह है जिसने देश को नई दिशा दी। आणंद सम्मान और स्वाभिमान की भूमि है। इसी मिट्टी ने सरदार साहब को गढ़ा है। करमसद की धरती ने ही वल्लभाई पटेल जी को सरदार बनने की पहली शिक्षा दी थी। बीते पाँच वर्षों में आप सभी के सहयोग से, मैंने देश के विकास के लिए, बहुत ईमानदारी से प्रयास किया है। आपके ही समर्थन से मैं जन-सामान्य की मूल आवश्यकताओं को पूरा करने की तरफ बड़े कदम उठा पाया हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 वर्ष पहले आपने अपने वोट से सरकार बदल डाली। आपके सहयोग से हमने सरकार की सोच बदल डाली, काम करने का तरीका बदल डाला। दिल्ली से चलने वाली सरकार को देश के दूसरे हिस्सों में ले गए। सरकारी योजनाओं को सरकार के दफ्तर से निकालकर जनभागीदारी और जनआंदोलन से जोड़ा। जन-सामान्य पर विश्वास किया, देश के सामर्थ्य पर विश्वास किया।
- बीते 5 वर्ष, हम आवश्यकताओं को पूरा करने की तरफ बढ़े, अब आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए आगे बढ़ना है। बीते 5 वर्ष में भारत आत्मविश्वासी बना, अब विकिसित भारत की तरफ कदम बढ़ाने हैं।
- बीते 5 वर्ष में हमने सरदार साहब के एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सोच को बुलंदी दी, अब उसको मजबूती देनी है।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल का अपमान तो हमेशा किया, अब उनके संस्कारों को भी रौंदने का प्रयास हो रहा है। कांग्रेस राष्ट्रद्रोह का कानून हटाना चाहती है, ताकि जम्मू कश्मीर में पत्थरबाज़ मजबूत हों और बाकी जगह नक्लसवाद। सरदार पटेल ने देश के एकीकरण के लिए जीवन लगा दिया, कांग्रेस अलगाववादियों को गले लगाने के लिए बेचैन है। कांग्रेस ने जिस कश्मीर समस्या को पैदा किया, आज उसी जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करने वालों के साथ खड़ी है। आज जब भी मैं कहता हूं कि अगर सरदार साहब देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश की स्थिति अलग होती, ये बात सुनकर नामदार और उनके रागदरबारियों में खलबली मच जाती है। मत भूलिए, कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने के लिए कदम-कदम पर सरदार साहब का अपमान किया। जब आपके इस सेवक ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, स्टेच्यु ऑफ यूनिटी का संकल्प पूरा किया, तब भी कांग्रेस ने उनका अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के परिवार के सामने जो भी खड़ा हुआ, उसके पीछे ये पूरी दुनिया में फैले अपने रागदरबारियों को लगा देते हैं। अब इनके निशाने पर आपका ये चौकीदार है। दो दशक से मुझे निरंतर कैसे अपशब्द दिए जा रहे हैं, इसके गवाह आप भी हैं। लेकिन अब कांग्रेस सारी सीमाएं तोड़ने पर अड़ गई है। कांग्रेस के नामदार ने पूरे पिछड़े समाज को ही चोर कह डाला। नरेन्द्र मोदी से बदला लेने के लिए समाज के ईमानदार लोगों का इतना अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जब सिर्फ वंशवाद ही विजन बन जाए, तब गाली-गलौज की नीति का ही सहारा लेना पड़ता है। और कांग्रेस सिर्फ मुझे ही गाली देती है, ऐसा नहीं नहीं है। कांग्रेस ने किसी को नहीं छोड़ा।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों का ये कहकर अपमान किया कि, गरीबी मानसिक अवस्था है। कांग्रेस के लोग नॉर्थ ईस्ट के पहनावे का अपमान करते हैं, उसको अजीबो-गरीब बताते हैं। कांग्रेस की सरकार देश के बहुसंख्यक समुदाय को आतंक से जोड़ती है। हिंदू आतंक जैसी थ्योरी गढ़कर पूरी दुनिया को देती है। दशकों तक कांग्रेस ने देश को अपने ही तरीके से चलाया है। उसने अपने बरसों के शासन में मलाई खाई भी है, खिलाई भी है। जिन्होंने मलाई खाई है, वो कांग्रेस सत्ता में रहे या न रहे, अपना कर्ज चुकाते रहते हैं।
आणंद की जनता को आगाह करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को तो आप पहचानते ही हैं, उसके दरबारियों को, कांग्रेस से मलाई खाने वालों को भी पहचानिए। पहले मोदी के विरोध में गुजरात को बदनाम किया जाता था, अब मोदी के विरोध में भारत को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के मिडिल क्लास से कांग्रेस को दुश्मनी रही है, लेकिन ये बात पहले चर्चा में रही नहीं कभी। लेकिन अब कांग्रेस ने खुलकर कह दिया है कि वो देश के मध्यम वर्ग को लालची मानती है, स्वार्थी मानती है। वह इसलिए मिडिल क्लास पर दोगुना-चार गुना टैक्स लगाने की पक्षधर है। मिडिल क्लास से कांग्रेस की दुश्मनी है, इसलिए जब-जब कांग्रेस आती है महंगाई लेकर आती है।
- कांग्रेस के शासन में 10% की दर से महंगाई बढ़ रही थी जिसको हमने 4% से नीचे रखा है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली बार मिडिल क्लास के लिए होम लोन में छूट दी।
- एजुकेशन लोन पर पहले जो ब्याज लगभग 15% था वो आज लगभग 11% है।
- इतना ही नहीं दवाइयां सस्ती की गई हैं, हार्ट और नी सर्जरी 70-80% तक सस्ते हुए हैं। यानि स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च बहुत कम हुआ है।
श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सबको, सुरक्षा सबको सम्मान देने में विश्वास रखती है इसी का परिणाम है कि जिन लाखों लोगों को मुद्रा ऋण मिले हैं, उनमें दलित भी हैं, ओबीसी भी हैं और महिलाएं भी आयुष्मान भारत के तहत जिन गरीबों को 5 लाख रुपए इलाज के लिए सुनिश्चित हुए हैं, वो भी हर समाज से हैं।
(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव
To Write Comment Please Login