Salient points of speech given by Hon'ble Union Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing public meetings of Rajinder Nagar, Chandni Chowk & Laxmi Nagar in Delhi


by Shri Rajnath Singh -
02-02-2025

 

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा दिल्ली के राजिंदर नगर, चांदनी चौक और लक्ष्मी नगर की जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

दिल्ली की जनता प्रदेश के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनायेगी।

****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में पूरा भारत प्रगति कर रहा है, लेकिन दिल्ली का विकास से अछूती रह गई। दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा केंद्र सरकार को सहयोग नहीं दिया गया।

****************

दिल्ली की हालत इतनी खराब हो गई है कि यह समझना मुश्किल है कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें हैं। दिल्ली में यदि बारिश हो जाए, तो सड़कें ताल-तलैया बन जाती हैं।

****************

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में नूरा कुश्ती लड़ रहे हैं।

****************

स्वर्गीय अटल जी के कार्यकाल से लेकर वर्ष 2014 और 2019 के भाजपा घोषणापत्र के सभी वादों को पूरे किए गए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विश्वसनीयता और नीयत पर कोई प्रश्न नहीं उठा सकता।

****************

केजरीवाल ने आंदोलन के समय अपने भाषण में कहा था कि मुख्यमंत्री को सरकारी आवास की आवश्यकता क्यों है? क्या वो अपने घर से काम नहीं कर सकता है? लेकिन केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने लिए एक शीशमहल” बनवा लिया।

****************

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि क्या संगम में डुबकी लगाने से देश की गरीबी दूर हो जाएगी? क्या मल्लिकार्जुन खड़गे में इतनी हिम्मत है कि वो ऐसी ही टिप्पणी किसी अन्य धर्म पर भी कर दें?

****************

भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी जी ने अपने ऊपर लगे निराधार आरोप के बाद संसद से यह कहकर त्यागपत्र दे दिया था कि आरोप मुक्त होने तक वो संसद में कदम नहीं रखेंगे। लेकिन आप-दा के नेता केजरीवाल ने जेल जाने के बाद भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया।

****************

 

माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दिल्ली के राजिंदर नगर, चांदनी चौक और लक्ष्मी नगर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। श्री सिंह ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और “आप” सरकार द्वारा किए गये घोटालों और भ्रष्टाचार को लेकर तीखा प्रहार किया। श्री सिंह ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकारें हैं, लेकिन दिल्ली विकसित राजधानी नहीं बन सका। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है, इसलिए राजधानी के समग्र विकास के लिए दिल्ली में भाजपा सरकार का बनना आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान मंच पर राजेन्द्र नगर से प्रत्याशी श्री उमंग बजाज, चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी श्री सतीश जैन, लक्ष्मी नगर प्रत्याशी श्री अभय वर्मा सहित भाजपा के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री सिंह ने कहा कि 2025 के नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही देश का पहला चुनाव दिल्ली में हो रहा है। दिल्ली, हिंदुस्तान का दिल है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी विडंबना यह रही है कि पिछले 25 वर्षों से यहां या तो कांग्रेस की सरकार रही है या आम आदमी पार्टी की। भाजपा को दिल्ली की सेवा करने का जो अवसर मिलना चाहिए था, वह अब तक नहीं मिल पाया है। 21वीं सदी में यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकारों के कारण दिल्ली का जो विकास होना चाहिए था, उससे यहां की जनता को वंचित रखा गया। वर्ष 2014 में जब से आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से भारत का विकास बहुत तेजी से हुआ है। 2014 में भारत का अर्थतंत्र विश्व में 11वें स्थान पर था, माननीय मोदी जी के नेतृत्व में 7 वर्षों में भारत, विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर सामने आया है। विश्व की वित्तीय संस्थाएं और आर्थिक विशेषज्ञ भी भारत की इस प्रगति को स्वीकार करते हैं और उनका दावा है कि यदि विकास की यही गति बनी रही, तो 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगा।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में पूरा भारत प्रगति और विकास कर रहा है, लेकिन दिल्ली विकास से अछूती रह गई? दिल्ली में चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या आम आदमी पार्टी की, दोनों ने केंद्र के साथ कोई सहयोग नहीं किया और केवल यह आरोप लगाते रहे कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ भेदभाव करती है, जबकि भाजपा कभी किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं करती। जब राज्यों में दूसरी पार्टियों की सरकारें होती हैं, तो उस राज्य का मुख्यमंत्री यह सोचता है कि यदि वह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का साथ लेकर विकास करेगा, तो उसकी राजनीति और सरकार खतरे में पड़ जाएगी। दिल्ली की हालत इतनी खराब हो गई है कि यह समझना मुश्किल है कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें हैं। दिल्ली में यदि बारिश हो जाए, तो सड़कें ताल-तलैया बन जाती हैं।

 

श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 से देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, स्वर्गीय अटल जी के कार्यकाल से लेकर अब तक पार्टी के हर घोषणापत्र के सब वादे पूरे किए गए हैं। वर्ष 2014 में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित किया गया था, तब माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि पार्टी के घोषणापत्र में ऐसा कोई वादा न किया जाए, जो पूरा किया जाना संभव न हो, 2019 और 2024 के घोषणा पत्र में भी इस बात का विशेष ध्यान दिया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विश्वसनीयता और नीयत पर कोई प्रश्न नहीं उठा सकता। भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर जब अन्ना आंदोलन चल रहा था तो केजरीवाल ने कहा था कि जब संसद में लोकपाल विधेयक पास हो जाएगा, तो आंदोलन समाप्त कर देंगे और कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे। लेकिन इन्होंने अन्ना हज़ारे के मना करने के बाद भी राजनीतिक पार्टी भी बना ली, फिर सरकार में आने के बाद जमकर घोटाले किए। केजरीवाल ने आंदोलन के समय अपने भाषण में कहा था कि मुख्यमंत्री को सरकारी आवास की आवश्यकता क्यों है? क्या वो अपने घर से काम नहीं कर सकता? लेकिन केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने लिए एक शीशमहल बनवा लिया। श्री सिंह ने कहा कि केजरीवाल के आवास पर “आप” की ही महिला सांसद स्वाति मलीवाल पर हमला किया गया। दिल्ली की महिलाएं आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को कभी माफ नहीं करेंगी।     

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली में पुरानी योजनाओं के तहत खाली पड़े 30 हजार घरों को केजरीवाल सरकार ने आवंटित नहीं किया। जिन अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया गया था, वहां भी “आप” सरकार ने सड़क, पानी और बिजली की कोई व्यवस्थाएं नहीं की हैं। कांग्रेस पार्टी जिसका दिल्ली में कोई राजनीतिक अस्तित्व नहीं है, उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि क्या संगम में डुबकी लगाने से देश की गरीबी दूर हो जाएगी? क्या मल्लिकार्जुन खड़गे में इतनी हिम्मत है कि वो ऐसी ही टिप्पणी किसी अन्य धर्म पर भी कर दें? श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस की हालत आज यह हो गई है कि एक बार जिस राज्य से कांग्रेस की सरकार गई, दोबारा उस राज्य में कभी सरकार नहीं बनी। उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और तमिलनाडु जहां से भी कांग्रेस गई, दोबारा सरकार नहीं बना पाई। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली में नूरा-कुश्ती लड़ रहे हैं। दिल्ली की जनता को दिल्ली के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट बहुमत की सरकार चुननी होगी। केन्द्र की भाजपा सरकार ने 8-10 वर्षों में देश की 25 करोड़ जनता को गरीबी रेखा से बाहर लाया, एक बार दिल्ली की जनता भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को मौका दें, तो दिल्ली की गरीबी को भी समाप्त कर दिया जाएगा। पहले जब भारत वैश्विक मंचों पर अपनी बात रखता था तो कोई उसे गंभीरता से नहीं लेता था, लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत जब कुछ कहता है तो पूरा विश्व उसे ध्यान से सुनता है। आज भारत की साख दुनिया में इतनी बढ़ चुकी है कि रूस और यूक्रेन के बीच चले युद्ध के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दोनों राष्ट्राध्यक्षों से वार्ता करके यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सकुशल भारत लेकर आए।

 

श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस की मीटिंग के दौरान संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं मर जाऊंगा लेकिन भाजपा से समझौता नहीं करूंगा, राहुल जी स्वास्थ्य रहें और जैसे राजनीति कर रहे हैं वैसे ही करते रहें। जिस कांग्रेस ने भारत को इतना पीछे कर दिया था, भारतीय जनता पार्टी उस पार्टी से कभी भी समझौता नहीं करेगी। 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के आरोपी को अमेरिका से भारत लाया जाएगा। यह भारत और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कूटनीतिक दक्षता के कारण संभव हुआ है। भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी जी पर एक व्यक्ति ने बेबुनियाद आरोप लगाया था, तो उन्होंने यह कहकर संसद की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था कि जबतक वो आरोप मुक्त नहीं हो जाते, संसद में कदम नहीं रखेंगे। दूसरी ओर आप-दा के नेता केजरीवाल हैं, जो घोटाले के आरोप में जेल चले गए लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया। हाल ही में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सितारमन जी ने बजट पेश करते हुए 12 लाख 75 हजार तक की कमाई को टैक्स मुक्त कर दिया है। गिग वर्करों के लिए विशेष योजनाएं लाई गई हैं, दिल्ली के मध्यम वर्ग और श्रमिक वर्ग के विकास को नई उड़ान देने के लिए कार्य किया जाएगा, गंभीर बीमारियों की दवा को टैक्स मुक्त कर दिया गया है, और सरकारी कर्मचारियों के लिए आठवाँ बेतन आयोग बनाया गया है।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली में चल रही कल्याणकारी योजनाओं को भाजपा सरकार बनने के बाद भी जारी रहेंगी, उन्हें समाप्त नहीं किया जाएगा। पानी के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में करिश्मा किया है, तीन साल में यमुना साफ करने की बात कही थी, लेकिन कुछ नही हुआ। छठ महापर्व के दौरान हमारी माताएँ-बहनें झाग भरे पानी में सूर्य को अर्घ्य देने को मजबूर थी। यह स्थिति अरविंद केजरीवाल ने पैदा की है। भाजपा सरकार बनने पर यमुना को साफ किया जाएगा, महिलाओं को उनके खातों में ₹2,500 और गर्भवती महिलाओं को ₹21,000 एवं 6 पोषण किट दी जाएगी। ₹500 में गैस सिलेंडर, होली-दीपावली पर एक मुफ्त सिलेंडर, आयुष्मान भारत योजना के तहत ₹10 लाख तक मुफ्त इलाज, गरीबों के लिए अटल कैंटीन में ₹5 में भोजन और केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। श्री सिंह ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।

 

****************

To Write Comment Please Login