भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर द्वारा दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिल्ली विधानसभा चुनाव हेतु भाजपा के संकल्प पत्र पार्ट - II को जारी करते हुए दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
दिल्ली प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर स्वास्थ्य, यातायात, बिजली, पानी, शिक्षा और परिवहन से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान होगा। दिल्ली को एक बेहतर कल और बेहतर आज देने के लिए भाजपा संकल्पित है।
*********************
भाजपा की सरकार बनने पर आम आदमी पार्टी सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ एसआईटी की जांच बैठाई जाएगी।
*********************
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
*********************
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ₹15,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी और दो बार यात्रा व आवेदन शुल्क भी भाजपा सरकार देगी।
*********************
तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 'डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना' के तहत ₹1,000 प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
*********************
ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के लिए वेलफेयर बोर्ड बनाएंगे, उनका 10 लाख रुपए का बीमा कराएँगे और उनके उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप देंगे।
*********************
घरेलू कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड बनाएंगे , ₹10 लाख का जीवन बीमा, ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव मिलेगी
*********************
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी कर 4 लाख स्ट्रीट वेंडर्स इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
*********************
देश की सबसे बड़ी आप-दा ने दिल्ली में हजारों करोड़ का शराब घोटाला किया और कैग की रिपोर्ट को भी विधानसभा में नहीं पेश किया।
*********************
राजनीतिक लाभ उठाने के लिए अरविन्द केजरीवाल और सीएम आतिशी मार्लेना ने केंद्र की जन-कल्याणकारी योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया।
*********************
दिल्ली में नल से गंदा पानी आता है। जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
*********************
भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता, लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने आज मंगलवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिल्ली विधानसभा चुनाव हेतु पार्टी के संकल्प पत्र पार्ट- II को जारी किया। उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली के विकास के लिए किये गए कार्यों को विस्तार से रेखांकित करते हुए दिल्ली के युवाओं, असंगठित क्षेत्र के कामगारों, एससी वर्ग और ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के कल्याण एवं विकास करने का वादा किया। श्री ठाकुर ने दिल्ली की जनता से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी द्वारा किये गए झूठे वादों एवं धोखे को लेकर अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा, चुनाव सह-प्रभारी श्रीमती अलका गुर्जर, सांसद श्री मनोज तिवारी सहित दिल्ली के सांसद उपस्थित रहे।
श्री ठाकुर ने कहा कि जब हम विकसित भारत की कल्पना करते हैं तो इसमें विकसित दिल्ली की अहम भूमिका है और विकसित दिल्ली संकल्प पत्र- 2025 का आज दूसरा भाग पेश किया जा रहा है। भाजपा का संकल्प दिल्ली को विकसित बनाने का है और संकल्प से सिद्धि की यह यात्रा आने वाले वर्षों में पूरी की जाएगी। जहां भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है, जन कल्याण सरकार की प्राथमिकता और केन्द्र बिन्दु रहा है। केन्द्र सरकार ने राज्यों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं का समाधान भी किया है और उन्हें सुविधाएं भी दी हैं। आज देश में सबसे बड़ी आप-दा दिल्ली की “आप” तो है ही लेकिन देश में जब कोविड महामारी जैसी आपदा आई तो उस समय भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश का नेतृत्व किया, जन कल्याणकारी योजनाएं लेकर आए, 80 करोड़ लोगों को निशुल्क अनाज दिया और निशुल्क कोविड वैक्सीन दी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में जो कार्य 60 साल से कांग्रेस नहीं कर पाई वो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने करके दिखाया है। केन-बेतवा नदियों को जोड़ने और जल विद्युत परियोजना के लिए 44 हजार 605 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मंजूर किया था, जिसका कार्य अभी चल रहा है। भाजपा ने जल जीवन मिशन भी चलाया, पहाड़ों पर 17 हजार फीट की ऊंचाई पर भी नल से स्वच्छ जल आता है लेकिन आप-दा ने दिल्ली में जल जीवन मिशन को लागू नहीं किया। दिल्ली में नल से गंदा पानी आता है, जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। राजनीतिक लाभ उठाने के लिए अरविन्द केजरीवाल और आतिशी ने जन-कल्याणकारी योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं होने दिए। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य, यातायात, बिजली, पानी और परिवहन से जुड़ी सभी समस्याओं का हल किया जाएगा। दिल्ली को एक बेहतर कल और बेहतर आज देने के लिए भाजपा संकल्पित है। केन्द्र सरकार के सहयोग से एमसीडी और एनडीएमसी से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
श्री ठाकुर ने कहा कि 2001 से लेकर 2014 तक आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। उसके बाद 2014 से अब तक देश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार चल रही है। लेकिन आजतक उनपर कोई एक रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाया। मगर दिल्ली जो आजतक कभी घाटे में नहीं गई थी, आम आदमी पार्टी की सरकार में पहली बार राजस्व घाटे में है। यह केजरीवाल, सीएम आतिशी और आम आदमी पार्टी की कुनीतियों के कारण ही हुआ है।
भाजपा सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए 34 वर्ष बाद नई शिक्षा नीति लेकर आई। 2014 से पहले देश में मात्र 16 आईआईटी थे, जो आज बढ़कर 23 हो गए हैं। 13 आईआईएम थे, जो आज बढ़कर 20 हो गए हैं। 9 आईआईआईटी की संख्या बढ़कर 25 तक पहुँच गई है। आईटीआई कि संख्या 11,847 से 1.5 गुना बढ़कर 14,955 हो गई है। 8 एम्स की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। 308 मेडिकल कॉलेज कि संख्या को बढ़ाकर 706 तक पहुंचाया गया है। मोदी सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने के सपने को पूरा कर रही है। केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में 157 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी प्रदान की है। 2014 से पहले देश में मात्र 723 विश्वविद्यालय थे, जो बढ़कर 1,147 के आँकड़े को पार कर गए हैं। मोदी सरकार ने 10 हजार से अधिक अटल टिंकरिंग लैब की शुरुआत की है। केंद्र की एनडीए सरकार ने साइंस के साथ स्टार्टअप्स को भी बढ़ावा दिया है। आज देश में 1 लाख 20 हजार स्टार्टअप्स हैं, 107 यूनिकॉर्न कंपनियां हैं। आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है।
श्री ठाकुर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व की सबसे बड़े अर्थव्यवस्थाओं में 11वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुँच गया है। अगली 3 वर्षों में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। मोदी सरकार ने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम किया है। गरीबों को 4 करोड़ आवास बनाकर प्रदान दिए और 3 करोड़ नए आवासों को भी मंजूरी दी। 12 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किया, 13 करोड़ शौचालय का निर्माण किया, 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ प्रदान किया, हर घर नल से जल पहुंचाया जा रहा है और 80 करोड़ लोगों को निशुल्क अनाज मुहैया कराया जा रहा है।
एसआईटी गठित कर कुशासन और भ्रष्टाचार की जाँच
श्री ठाकुर ने कहा कि बीते 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने दलालों को खत्म कर दिया है और डीबीटी के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। भाजपा की भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टोलरेंस की नीति है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड महामारी के दौरान लोगों को जहां एक ओर बेड और ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी, आम आदमी पार्टी ने शराब व्यापारियों के करोड़ों रुपये माफ कर दिए। आप-दा ने 2026 करोड़ का घोटाला किया और कैग की रिपोर्ट जब आई तो उस रिपोर्ट को भी ये विधानसभा नहीं लेकर गए। आम आदमी पार्टी बताए कि कैग रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर क्यों नहीं रखा गया, ऐसी कौन सी मजबूरी थी? अपने भाषण देने के लिए 1-2 दिन के लिए विधानसभा सत्र बुलाने वाले अरविन्द केजरीवाल ने कैग रिपोर्ट क्यों पेश नहीं की? दिल्ली जल बोर्ड के 28 हजार करोड़ के घोटाले पर क्यों चर्चा नहीं की गई? मोहल्ला क्लिनिक में जो 65 हजार फर्जी लैब टेस्ट हुए, उस पर चर्चा क्यों नहीं हुई? कोविड महामारी के दौरान आपने शीशमहल घोटाला किया, इन घोटालों पर चर्चा क्यों नहीं हुई? भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद आम आदमी पार्टी सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ एसआईटी गठित कर जाँच कराएगी।
युवा सशक्तिकरण
भाजपा सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से लेकर पीजी तक मुफ़्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। देश के युवाओं के लिए कौशल बहुत महत्वपूर्ण है। मोदी सरकार ने कौशल विकास के लिए ढेरों योजनाओ की शुरुआत की है। केंद्र सरकार में करीब 1.5 करोड़ युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया है। भाजपा ने गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में यूपीएससी और पीएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सहायता प्रदान की है। हरियाणा में भाजपा सरकार ने यूपीएससी और पीएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक मुश्त वित्तीय सहायता सहित आने-जाने के खर्चे की प्रतिपूर्ति भी की है। मगर दिल्ली कि आप-दा सरकार ने ओल्ड राजेंद्र नगर मामले में घोर लापरवाही की। मात्र 15 मिनट की बारिश से दिल्ली के नाले भर जाते हैं और झीलों की नगरी बनाने वालों की दिल्ली में झीलें उत्पन्न हो जाती हैं। जिसके बाद सिविल सर्विसेज के अभ्यर्थियों की मौत हो जाती है। भाजपा दिल्ली के युवाओं को राज्य की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सक्षम बनाने के लिए एक मुश्त 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जिससे कि युवा विभिन्न परीक्षाओं के लिए अच्छी तरह से तैयारी कर सके और उनके अभिभावकों पर बोझ न बढ़े। भाजपा की सरकार द्वारा युवाओं को परीक्षा केंद्र तक यात्रा की लागत और 2 बार परीक्षाओं के आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी। दिल्ली के युवाओं से भाजपा का यह वादा मोदी की गारंटी है, जिसके पूरा होने की भी गारंटी है।
अनुसूचित जाति का सशक्तिकरण
श्री ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में अनुसूचित जाति वर्ग की बहुत अनदेखी की है। दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी की आप-दा सरकार ने पिछले 5 वर्षों में केवल 5 अनुसूचित जाति के छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की है। वहीं मोदी सरकार ने 34.5 लाख एससी छात्रों को 3546 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की। केजरीवाल ने कहा था कि एससी समाज के व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, मगर 11 साल में ऐसा नहीं किया। केंद्र की मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए 2.5 गुना की वृद्धि की। एससी, एसटी और ओबीसी समाज के उद्यमियों के लिए पीएम मुद्रा योजना के तहत 40 करोड़ रुपये के ऋण प्रदान किए। स्टैन्ड अप इंडिया योजना के तहत एससी, एसटी और महिलाओं को सहायता उपलब्ध करवाई गई। गुजरात की भाजपा सरकार आईटीआई में पढ़ रहे छात्रों को 400 रुपये का मासिक स्टाइपेन्ड उपलब्ध करवा रही है। भाजपा दिल्ली में व्यवसायी और तकनीकी पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए डॉ भीम राव अंबेडकर स्टाइपेन्ड योजना की शुरुआत करेगी। जिसके अंतर्गत आईटीआई और स्किल सेंटर पॉलीटेक्नीक के एससी छात्रों को 1 हजार रुपये का प्रतिमाह स्टाइपेन्ड प्रदान किया जाएगा। जो आप-दा सपनों में नहीं सोच सकती, भाजपा उसे हकीकत बना देती है।
ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों को लाभ
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने ऑटो ड्राइवरों के लिए एक कल्याण बोर्ड की स्थापना की है, जिसके तहत ऑटो ड्राइवरों को पेंशन, चिकित्सा उपचार के लिए वित्तीय सहायता और उनके बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। आम आदमी पार्टी ने 11 साल पहले ऑटो रिक्शा के पीछे अपनी तस्वीर लगवाने का काम किया, मगर उन ऑटो रिक्शा वालों के लिए कुछ नहीं किया। आप-दा सरकार ने 2015 से लेकर अब तक ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के लिए कोई कल्याणकारी योजना शुरू नहीं की। अरविंद केजरीवाल को केवल 5 एससी छात्रों को छात्रवृत्ति देने और ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के लिए कल्याण बोर्ड न बनाने पर जवाब देना चाहिए। यह मोदी की गारंटी है कि दिल्ली में ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के लिए वेल्फेयर बोर्ड की स्थापना की जाएगी और इसके गठन के बाद 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा उपलब्ध करवाया जाएगा। मोदी सरकार ने पीएम सुरक्षा योजना और जीवन ज्योति योजना का लाभ समूचे देश को प्रदान किया है। अब दिल्ली वालों को भी इसका लाभ मिलेगा। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार आने के बाद ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप भी प्रदान करेगी और ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के वाहनों के बीमे पर भी रियायत भी दी जाएगी।
असंगठित क्षेत्रों के कामगारों को मान्यता
श्री ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार ऐसी होगी जो असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले घरेलू कामगारों को मान्यता देगी, उनके लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाएंगी और डोमेस्टिक वर्कर वेल्फेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा। घरों में काम करने वाले लोगों को 10 लाख का जीवन बीमा दिया जाएगा, 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा, उनके बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। मातृत्व लाभ के लिए भाजपा सरकार 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव देने का काम किया जाएगा। यह आप-दा वाले बताएं कि क्या इन्होंने घरेलू काम करने वालों को मान्यता देने या उन्हें कोई लाभ देने के लिए कार्य किया? कोविड के दौरान दुकानदारों, फैक्ट्रियों और उद्यमियों के लिए जहां एक ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 4 लाख करोड़ खर्च किए, रेहड़ी लगाने वालों के लिए भी स्वनिधि योजना के तहत लाखों स्ट्रीट वेंडर्स को बिना किसी गारंटी के 50 हजार तक का ऋण उपलब्ध कराया, दिल्ली के भी लगभग 1 लाख 90 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को इसका लाभ मिला है। दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या लगभग 4 लाख हो जाएगी लेकिन आप-दा के राज में तो स्ट्रीट वेंडर्स पर आम आदमी पार्टी के स्लीपर सेल हमले करते हैं, उनसे अवैध उगाही करते हैं। देश को याद होगा कि 2021 में स्ट्रीट वेंडर्स ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर बहुत बड़ा धरना प्रदर्शन किया था लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद उन्हें सुविधाएं दी जाएंगी।
भाजपा सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि आज तेजी से बदलती दुनिया में री-स्किलिंग और अप-स्किलिंग अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। भाजपा सरकार ने अब तक 1.4 करोड़ लोगों को स्किल्ड किया है और देश को दुनिया की सबसे बड़ी कुशल कार्यबल बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इसके लिए विशेष रूप से "कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय" की स्थापना की गई है। अब तक 54.27 लाख री-स्किलिंग और अप-स्किलिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिनसे बड़ी संख्या में युवाओं को लाभ हुआ है। दिल्ली में भी भाजपा री-स्किलिंग और अप-स्किलिंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ नए कौशल विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएगी।
**********************
To Write Comment Please Login