Salient points of speech : BJP National President, Shri Amit Shah on the occasion of launching of “Indian Institute of Gems & Jewellery” in Varanasi Uttar Pradesh.


20-01-2018
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा वाराणसी, उत्तर प्रदेश में इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ़ जेम्स एंड ज्वेलरी के उद्घाटन अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को जो जनादेश मिला है, वह केवल देश को चलाने के लिए नहीं मिला है बल्कि देश को बदलने के लिए मिला है और मोदी सरकार ने पिछले साढ़े तीन सालों में इसे चरितार्थ करके दिखाया है
**********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में सर्वोच्च स्थान की ओर बहुत तेजी के साथ अग्रसर है। मोदी सरकार ने पॉलिसी इम्प्लेमेंटेशन को लालफीताशाही और अफसरशाही से बाहर निकालने का काम किया है
**********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने आर्थिक सुधारों के लिए कठोर फैसले लेते वक्त यह नहीं सोचा कि ये फैसले लोगों को अच्छे लगेंगे या नहीं बल्कि सरकार ने यह सोचा कि फैसले लोगों के लिए अच्छे हैं या नहीं
**********
गहने व आभूषणों की कारीगरी और टेक्नीशियन के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए इसे भारतीयता का रंग दिया जाना चाहिए। इंस्टीट्यूटनलाइजेशन जरूरी है लेकिन आभूषण के क्षेत्र में जो कलाएं देश में बिखरी पड़ी हैं, इसको एकत्रित कर इसके संरक्षण व संवर्द्धन के लिए अलग से एक कोष भी बनाया जाना चाहिए
**********
वाजपेयी सरकार और मोदी सरकार के बीच के दस वर्षों में ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस में भारत एक पायदान भी ऊपर नहीं उठ सका जबकि मोदी सरकार के केवल साढ़े तीन साल में ही ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस रेटिंग में भारत 40 स्थान ऊपर आने में कामयाब हुआ है
**********
किसी भी बड़े आर्थिक सुधार को लागू करते वक्त थोड़ी-बहुत परेशानियां होती है लेकिन मोदी सरकार ने जनता के साथ संवाद करके इन परेशानियों को दूर कर विकास का एक नया मॉडल देश एवं दुनिया के सामने रखा है
**********
इतने बड़े लोकतांत्रिक देश में अलग-अलग पार्टियों की राज्य सरकारों और इतनी बड़ी अर्थव्यवस्था के बावजूद आम सहमति से जीएसटी को पूरे देश में इम्प्लीमेंट करना निस्संदेह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है
**********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन को साकार करने के लिए द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल के तत्वाधान में इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ़ जेम्स एंड ज्वेलरी की परिकल्पना एक सार्थक प्रयास है, मैं इसके लिए दोनों सस्थाओं का हृदय से अभिनंदन करता हूँ
**********
इस संस्थान के माध्यम से डिजायनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और एम्पलॉयमेंट, तीनों को एड्रेस करने का प्रयास किया गया है, यह एक छोटी सी शुरुआत है, आने वाले समय में यह एक बटवृक्ष के रूप में देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने में सफल हो सकेगा
**********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ रहा है
**********
अकेले उत्तर प्रदेश में लगभाग चार लाख युवाओं का स्किल डेवेलपमेंट हुआ है जिसमें से लगभग ढाई लाख युवाओं ने कोर्स पूरा कर लिया है और इनमें से लगभग 1,40,000 युवाओं को जॉब मिल चुकी है और यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है
**********
उत्तर प्रदेश में हमारी घोषणापत्र के अनुरूप सभी जिलों की ट्रेड स्पेशियलिटी को संरक्षित और संवर्द्धित करने का अद्भुत प्रयास शुरू हुआ है, मैं इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को साधुवाद देता हूँ
**********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ़ जेम्स एंड ज्वेलरी का उद्घाटन किया और भारत की प्राचीनतम कारीगरी विधा का संरक्षण और संवर्धन करते हुए युवाओं को रोजगार का बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए दोनों संस्थाओं, द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल और इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ़ जेम्स एंड ज्वेलरी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गहनों और आभूषणों का भारत के व्यापार में आदिकाल से ही व्यापक योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में भारतवर्ष हीरे और आभूषणों के लिए विश्वविख्यात था। उन्होंने कहा कि भारत को सोने की चिड़िया बनाने में हीरे का महत्वपूर्ण योगदान है लेकिन आज हमारी स्थिति इस क्षेत्र में बहुत अच्छी नहीं है हालांकि द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल ने इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ़ जेम्स एंड ज्वेलरी एवं अन्य माध्यमों द्वारा इस दिशा में काफी सार्थिक प्रयास किया है। उन्होंने द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल का आह्वान करते हुए कहा कि गहने और आभूषणों की कारीगरी और टेक्नीशियन के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए इसे भारतीयता का रंग दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूटनलाइजेशन जरूरी है लेकिन इसके अतिरिक्त आभूषण के क्षेत्र में जो अनेकों प्रकार की कलाएं पूरे देश में बिखरी पड़ी है, इसको एकत्रित कर इसके संरक्षण व संवर्द्धन के लिए अलग से एक कोष भी बनाया जाना चाहिए।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पूरे मनोयोग से संवेदनाओं के साथ कई समस्याओं के समाधान के लिए विशेष कदम उठाये हैं जिसके परिणाम भी धरातल पर दिखने भी शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पॉलिसी इम्प्लेमेंटेशन को लालफीताशाही और अफसरशाही से बाहर निकालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया में सर्वोच्च स्थान की ओर बहुत तेजी के साथ अग्रसर है। उन्होंने कहा कि 2014 में देश की आर्थिक स्थिति काफी खस्ताहाल में थी, अर्थव्यवस्था के सभी मानकों में हम काफी नीचे थे चाहे वह मुद्रास्फीति दर की बात हो, फिस्कल डेफिसिट की बात हो, व्यापार घाटा की बात हो या फिर कोई अन्य पैरामीटर लेकिन साढ़े तीन साल के बाद हम यह निश्चित रूप से कह सकते हैं कि भारत दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन चुकी है और विकास की यह रफ़्तार निरंतर बनी हुई है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की श्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार और श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के बीच के दस वर्षों में ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस में भारत एक पायदान भी ऊपर नहीं उठ सका जबकि मोदी सरकार के केवल साढ़े तीन साल में ही ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस रेटिंग में भारत 40 स्थान ऊपर आने में कामयाब हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के अथक प्रयासों के कारण आज भारत दुनिया भर के निवेशकों का प्रमुख केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने आर्थिक सुधारों के लिए कठोर फैसले लेते वक्त यह नहीं सोचा कि ये फैसले लोगों को अच्छे लगेंगे या नहीं बल्कि सरकार ने यह सोचा कि फैसले लोगों के लिए अच्छे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े आर्थिक सुधार को लागू करते वक्त थोड़ी-बहुत परेशानियां होती है लेकिन मोदी सरकार ने जनता के साथ संवाद करके इन परेशानियों को दूर कर विकास का एक नया मॉडल देश व दुनिया के सामने रखा है।

श्री शाह ने कहा कि जीएसटी पर कई लोगों ने देश की जनता को गुमराह करने का काम किया, कई लोगों ने इस गब्बर सिंह टैक्स भी कहा लेकिन एक बात मैं कहना चाहता हूँ कि जीएसटी दुनिया का सबसे बड़ा बिक्री और सेवा कर सुधार है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े लोकतांत्रिक देश में अलग-अलग पार्टियों की राज्य सरकारों और इतनी बड़ी अर्थव्यवस्था के बावजूद आम सहमति से जीएसटी को पूरे देश में इम्प्लीमेंट करना निस्संदेह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जीएसटी पर जनता को भड़काया गया लेकिन भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार जनता के साथ संवाद में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि हम हर महीने जीएसटी काउंसिल की मीटिंग करते हैं, अब तक लगभग 150 से ज्यादा वस्तुओं पर से जीएसटी को कम कर दिया गया है और इस बजट सत्र में हम कानूनी सुधार भी करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार भला यह क्यों चाहेगी कि देश के व्यापारी परेशान हों? उन्होंने कहा कि शुरुआत में कुछ दिक्कतें हुई लेकिन मोदी सरकार हर समस्या का व्यावहारिक समाधान करने के लिए कृतसंकल्पित है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को जो जनादेश मिला है, वह केवल देश को चलाने के लिए नहीं मिला बल्कि देश को बदलने के लिए मिला है और मोदी सरकार ने पिछले साढ़े तीन सालों में इसे चरितार्थ करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन को साकार करने के लिए द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल के तत्वाधान में इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ़ जेम्स एंड ज्वेलरी की परिकल्पना एक सार्थक प्रयास है, मैं इसके लिए दोनों सस्थाओं का हृदय से अभिनंदन करना चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के माध्यम से डिजायनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और एम्पलॉयमेंट, तीनों को एड्रेस करने का प्रयास किया गया है, यह एक छोटी सी शुरुआत है, आने वाले समय में यह एक बटवृक्ष के रूप में देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने में सफल हो सकेगा।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के कदम-से-कदम मिलाते हुए योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश को बहुत तीव्र गति से विकास के पथ पर आगे ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महज एक साल से भी कम समय में योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में हर क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन दिखाई दे रहा है चाहे वह किसानों की भलाई की बात हो या फिर युवाओं को स्किल्ड बनाकर उनके लिए रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की बात। उन्होंने कहा कि अकेले उत्तर प्रदेश में लगभाग चार लाख युवाओं का स्किल डेवेलपमेंट हुआ है जिसमें से लगभग ढाई लाख युवाओं ने कोर्स पूरा कर लिया है और इनमें से लगभग 1,40,000 युवाओं को जॉब मिल चुकी है और यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी घोषणापत्र के अनुरूप सभी जिलों की ट्रेड स्पेशियलिटी को संरक्षित और संवर्द्धित करने का अद्भुत प्रयास शुरू हुआ है, मैं इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को साधुवाद देता हूँ।

(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please Login