भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद एवं नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु
अरविंद केजरीवाल ने पांच बंगलों को तोड़कर खुद के लिए शीशमहल बनाया, लेकिन गरीबों को घर देने की बात आई तो “आप’दा-ए-आजम” अपने वादे से मुकर गए।
*********************
आरटीआई के अनुसार, सावदा घेवरा में बनाए गए 7,600 मकान में से 7,000 मकान अभी भी खाली पड़े हैं। सरकार का सारा पैसा खर्च हो चुका है, गरीबों से पैसे भी वसूल लिए गए हैं, लेकिन उन्हें मकान अब तक नहीं मिले हैं।
*********************
आज दिल्ली की जनता जान गई है कि, भाजपा घर उजाड़ेगी नहीं बल्कि घर बनाकर देगी और आज जो ‘आप-दा’ के कारण झुग्गियों में रहने को मजबूर है, उन्हें भाजपा के कारण स्वाभिमान की जिंदगी भी मिलेगी और अपना घर भी मिलेगा।
*********************
अरविंद केजरीवाल जब भाषण देते हैं तो पीछे गरीबों के मसीहा बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो लगाते हैं, पर जब अपने कमरे से बाहर निकलते हैं तो उन गरीबों के मकान हड़प लेते हैं।
*********************
केजरीवाल ने पहले बनी-बनाई झुग्गियां तोड़ी और फिर गरीबों से घर बनाने के नाम पर पैसे हड़पे और फिर बाद में वही पैसा विज्ञापनों पर खर्च कर दिए।
*********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दिल्ली के गरीबों को मकान आवंटित कर रहे हैं और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी झूठ फैलाकर भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है।
*********************
केजरीवाल ने दावा किया था कि जब ‘आप’ एमसीडी में सरकार बनाएगी, तो कचरे का ढेर ख़त्म हो जाएगा, लेकिन कचरे के ढेर को तो नहीं तोड़ा गया , बल्कि गरीबों के घरों को ही तोड़ दिया गया।
*********************
लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि पिछले 11 वर्षों में केजरीवाल ने झुग्गीवासियों के लिए क्या किया? वहां का गंदा पेयजल की आपूर्ति और बिजली बिल अत्याधिक वसूले जा रहे हैं।
*********************
आम आदमी पार्टियों पार्षदों के वार्डों में ही झुग्गियां तोड़ी गई हैं और अब “आप” पार्षद ही एमसीडी द्वारा झुग्गी तोड़े जाने की शिकायत करने का स्वांग रच रहे हैं।
*********************
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद एवं नई दिल्ली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री प्रवेश साहिब सिंह ने आज केंद्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की झुग्गी विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की। श्री सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के गरीबों को केवल ठगा है और उनसे पैसे लेकर घर देने के बजाय धोखा देकर वादाखिलाफी की।
श्री सिंह ने कहा कि आजकल यह बार-बार देखा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल हर दिन अपने चाटुकार मित्रों के साथ मिलकर आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलने के लिए प्रेसवार्ता करते हैं और झूठ बोलते हैं। उन्होंने मीडिया का मजाक बना दिया है। केवल झूठ बोल-बोलकर दिल्ली के झुग्गीवासियों का उपहास कर रहे हैं। कल ही अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता की और कहा था कि यदि भाजपा झुग्गीवासियों पर कोई कदम उठाए तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। आज की प्रेस वार्ता के बाद शायद अरविंद केजरीवाल अपनी बात पर कायम रहेंगे और चुनाव नहीं लड़ेंगे। अरविंद केजरीवाल पर्चियाँ लहराते हुए झूठे दावे करते रहे कि भाजपा आएगी तो झुग्गी-बस्तियां तोड़ देगी। लेकिन आज भाजपा ने वे सारे झूठे वादों वाले पर्चे जनता के सामने रख दिए हैं और सच्चाई उजागर की है।
भाजपा के पूर्व सांसद श्री सिंह ने मंच पर बैठे लोगों का परिचय देते हुए कहा कि आज मंच पर जो लोग हमारे साथ उपस्थित हैं, वे सभी झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले दिल्ली के गरीब परिवारों से हैं। इनमें से एक भाई दिव्यांग है, एक पूर्वांचली हैं, एक बहन अनुसूचित जाति से हैं और धोबी समाज से आती हैं। ऐसे पिछड़े समाज से आने वाले इन लोगों को भी अरविंद केजरीवाल ने नहीं बख्शा और गुमराह करने का काम किया। 10 साल पहले अरविंद केजरीवाल ने इन्हें घर देने का वादा किया था, जिसके लिए इन गरीब लोगों ने बड़ी मजबूरी में पैसे जुटाए। बहनों ने अपने जेवर बेचकर पैसे जमा किए और दिल्ली सरकार को सौंपे, लेकिन आज तक इन्हें घर नहीं मिला। जब-जब ये लोग घर मांगने के लिए अरविंद केजरीवाल के घर गए, तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया और भगा दिया गया। आज हमारे साथ जो कुछ लोग बैठे हैं, ऐसे ही कई और भी लोग हैं जो एक ही कॉलोनी से आते हैं और दिल्ली में ऐसे कई परिवार हैं, जिनसे अरविंद केजरीवाल ने पैसे तो ले लिए, लेकिन घर नहीं दिए। इन्हें ठगने का काम किया गया, जिस कारण ये सभी लोग आज अपने परिवार और बच्चों के साथ बिना शौचालय के झुग्गियों में रह रहे हैं। इसका एक ही कारण है, अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की गलत नीतियां।
नई दिल्ली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि आरटीआई के अनुसार, सावदा घेवरा में 7,600 मकान बनाए गए, जिनमें से 7,000 मकान अब भी खाली पड़े हैं। सरकार का सारा पैसा खर्च हो चुका है, गरीबों से पैसे भी वसूल लिए गए हैं, लेकिन उन्हें मकान अब तक नहीं मिले। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी यदि दिल्ली के गरीबों को मकान आवंटित कर रहे हैं, तो आम आदमी पार्टी झूठ फैला रही है कि भारतीय जनता पार्टी इन गरीबों की झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ेगी। दिल्ली में जो मकान बनकर तैयार हैं, लेकिन अब तक आवंटित नहीं किए गए, उनमें पैसा अरविंद केजरीवाल का नहीं, बल्कि दिल्ली के करदाताओं का लगा है। उन गरीबों की क्या गलती है, जिन्होंने 10 साल पहले 1 लाख रुपए जमा किए थे, लेकिन अब तक उन्हें फ्लैट नहीं मिले हैं।
श्री सिंह ने मंच से गरीबों के दस्तावेजों को पढ़ते हुए बताया कि सीता राम जी, जो कि एक धोबी हैं और अनुसूचित जाति से आते हैं, उन्हें अभी तक घर नहीं मिला। लेकिन अरविंद केजरीवाल जब भाषण देते हैं तो पीछे बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो लगाते हैं, पर जब अपने कमरे से बाहर निकलते हैं तो उन गरीबों के मकान हड़प लेते हैं। 13 साल पहले 68 हजार रुपए जमा किये अफजलुद्दीन ने जो मुस्लिम समाज से आते हैं और विकलांग भी हैं, उन्हें भी आवास नहीं मिला। इसका मतलब, केजरीवाल को विकलांगों पर भी तरस नहीं आता। जग्गू जी, जो कुशवाहा जाति से आते हैं और दिव्यांग हैं उनको भी 70 हजार जमा करने के बावजूद अभी तक फ्लैट नहीं मिले हैं। पूर्वांचलियों कि बात करने वाली आम आदमी पार्टी पूर्वांचल से आने वाले निर्भय कुमार जी जैसे अन्य पूर्वाचल के लोगों को भी अभी तक फ्लैट आवंटित नहीं किये हैं। श्री सिंह ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जिस समाज की ये टोपी पहनते हैं उसी समाज से आने वाले कासिम और यादव समाज से आने वाले सुरेश को भी आजतक मकान नहीं मिला है। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल से पूछा कि, 5 बंगलो को तोड़कर अपना शीशमहल बनाने वाला व्यक्ति गरीब लोगों को उनके हक का मकान नहीं देंगे क्या? बार-बार टेलीविजन पर आकार झूठ बोल देना कि भारतीय जनता पार्टी सभी झुग्गी बस्तियों को उजाड़ देगी और झुग्गी बस्तियों वालों को डरा देना, जो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के सभी करोड़ों गरीबों को मकान दे रहे हैं लेकिन केजरीवाल झूठ बोल कर डरा रहे है।
भाजपा के पूर्व सांसद श्री सिंह ने सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए कहा कि दिल्ली में अगर कोई झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ रहा है, तो वह अरविंद केजरीवाल हैं। पिछले 2 वर्षों में जो झुग्गियां टूटी हैं, वह केजरीवाल के शासनकाल में एमसीडी द्वारा तोड़ी गई हैं। दस्तावेज़ पेश करते हुए कहा कि सिल्वर ओक पार्क की तस्वीरें दिखाई, जहाँ 20 जून 2024 को एमसीडी ने 7 झुग्गियां तोड़ी थीं, जब आप सरकार ने नियंत्रण संभाला था। 4 जुलाई 2024 को दिल्ली गेट पर भी एमसीडी ने तीन झुग्गियां तोड़ी। केजरीवाल ने गरीबों को घर देने में नाकाम रहे, इसके बजाय उनकी झुग्गियां तोड़ी गईं। इसके अलावा, 22 जुलाई 2024 को कुशक नाला पर 57 और झुग्गियां तोड़ी गईं, जो एमसीडी की कार्रवाई का हिस्सा थीं। केजरीवाल ने दावा किया था कि जब आप एमसीडी में सरकार बनाएगी, तो कचरे का ढेर तोड़ा जाएगा, लेकिन कचरे को नहीं, गरीबों के घरों को तोड़ दिया गया।
श्री सिंह ने एमसीडी के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि एमसीडी के उप आयुक्त ने झुग्गियों को तोड़ने का आदेश दिया है। गौर करने की बात यह है कि जिन जगहों पर झुग्गियां तोड़ी गई हैं, वहां के निगम पार्षद भी आम आदमी पार्टी के हैं। खुद ‘आप’ पार्षद शिकायत कर रहे हैं, और एमसीडी उन झुग्गियों को तोड़ रही है। इन गरीबों से 70 हजार या 1 लाख रुपए ले लिए गए, लेकिन उन्हें घर नहीं दिया गया और अब उनका ठिकाना, यानी झुग्गियां भी तोड़ी जा रही हैं। क्या अरविंद केजरीवाल इसके बाद भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं? कल पूर्वी किदवई नगर के बंगाली कैम्प से 50 महिलाओं ने अरविंद केजरीवाल के वाहन का पीछा किया और काले झंडे दिखाए। लोग पूछ रहे हैं, पिछले 11 सालों में केजरीवाल ने झुग्गीवासियों के लिए क्या किया? वहां का पानी प्रदूषित है, बिजली के बिल बहुत ज्यादा हैं, और जब कोई सिर्फ 54 यूनिट का इस्तेमाल करता है, तो भी बिल 2700 रुपये आ जाता है। फिर भी, केजरीवाल दावा करते हैं कि 200 यूनिट बिजली मुफ्त हैं। जब दिल्लीवासियों ने अपने झुग्गियों के बदले मकान मांगे, तो उन्होंने उन्हें घर नहीं दिए, बल्कि अपनी ‘शीश महल’ बनाई।
भाजपा प्रत्याशी श्री सिंह ने अरविंद केजरीवाल को “आप’दा-ए-आजम” नामित करते हुए उन्हे भगवान से डरने की नसीहत दी। अरविंद केजरीवाल ने पहले तो बनी-बनाई झुग्गियों को तोड़ दिया और फिर गरीबों से घर बनाने के नाम पर पैसे भी ले लिए। इसके बाद उन्होंने वह सारा पैसा अपनी छवि चमकाने के लिए विज्ञापनों पर खर्च कर दिया। अगर अरविंद केजरीवाल में थोड़ी भी शर्म और लिहाज है, तो उन्हें इस बार दिल्ली का चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।
*******************
To Write Comment Please Login