![Press Release Press Release](/files/default_images/press-release_0.jpg)
झारखंड में कांग्रेस सांसद के यहाँ से सैकड़ों करोड़ों रुपये बरामद होने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु
एक तरफ घमंडिया गठबंधन है जहां भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लूट-खसोट और दलाली की गारंटी है वहीं दूसरी ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी है जो भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
********************
आयकर विभाग की जांच में झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से करीब 9 अलमारियों में से ₹200 करोड़ की नगदी बरामद हुई है। काली कमाई से कांग्रेस नेता अपनी जेब भर रहे हैं और यह सारा पैसा गांधी परिवार की तिजोरी में जाता है।
********************
अगर एक कांग्रेसी सांसद के पास ₹200 करोड़ की नगदी पकड़ी गई, तो बाकी सभी कांग्रेस सांसदों के पास कितनी नकदी होगी? इस हिसाब से तो गांधी परिवार विश्व का सबसे भ्रष्टाचारी परिवार है।
********************
जहां कांग्रेस का जनप्रतिनिधि होगा, वहां इस बात की गारंटी है कि वह भ्रष्टाचार अवश्य ही करेगा। ऐसे घोटाले और भ्रष्टाचार के सेंटर का नाम यदि ‘गांधी करप्शन सेंटर’ रख दिया जाए तो यह गलत नहीं होगा क्योंकि ऐसे सभी कामों की ट्रेनिंग उन्हीं के द्वारा दी जाती है।
********************
भ्रष्टाचार की काली कमाई से कांग्रेस नेता अपनी जेब भर रहे हैं और यह सारा पैसा गांधी परिवार की तिजोरी तक जाता है। यह सारा पैसा जनता की गाढ़ी कमाई का है, जिससे कांग्रेस के नेता अपने घर भर रहे हैं। यह बहुत आश्चर्यजनक है कि खड़गे, सोनिया गाँधी और राहुल गांधी चुप्पी इन मामलों साधे बैठे हैं।
********************
घमंडिया गठबंधन के नेता देश की अर्थव्यवस्था, गरीबों की कमाई और नागरिकों के अधिकारों को दीमक की तरह खा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी, आप, टीएमसी सहित INDI एलायंस के दल आज भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए हैं।
********************
INDI एलायंस यानी घमंडिया गठबंधन के नेता भ्रष्टाचार कर लूट खसोट करते हैं और जब ED, CBI, और IT जैसी जांच एजेंसी अपना काम करती हैं, तो सारे भ्रष्टाचारी नेता एक होकर जांच एजेंसियों पर आरोप लगाने लगते हैं।
********************
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाक के नीचे एक के बाद एक घोटाले होते रहे हैं, ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है।
********************
बेंगलुरु में कांग्रेस पार्टी के करीबी के घर से ₹42 करोड़ बरामद हुए थे। ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी के घर से ₹50 करोड़ और करोड़ों रुपए का सोना बरामद हुआ था। यह सारा पैसा जनता की गाढ़ी कमाई का है, जिसका उपयोग जनता के हित के लिए करने के बजाए विपक्ष के नेता अपना घर भर रहे हैं।
********************
ईमानदार नेता (सत्येंद्र जैन) के घर से करीब ₹3करोड़ नगद और 130 सोने के सिक्के मिले थे, इस पर आज तक अरविंद केजरीवाल का कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला।
********************
भाजपा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन में पनपे महादेव ऐप घोटाले को मजबूती से उठाया और इसके परिणामस्वरूप जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी और ईमानदारी पर राज्य में जीत की मोहर लगाई।
********************
कांग्रेस और हेमंत सोरेन की ठगबंधन सरकार ने मनरेगा में ₹550 करोड़, कोयला आवंटन में ₹1,500 करोड़, अवैध खनन में ₹1,500 करोड़, ग्रामीण विकास निधि में ₹1,500 करोड़, भूमि में ₹3,000 करोड़ और शराब में ₹1,500 करोड़ का घोटाला किया।
********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज शुक्रवार को झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले अब तक 200 करोड़ से अधिक रुपये बरामद होने के मामले में पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस पार्टी पर जम कर हमला बोला। ज्ञात हो कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े व्यापारिक समूह के ठिकानों पर झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तीन दिनों से जारी आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक 200 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद हुआ है। अभी बरामद रुपयों की गिनती चल ही रही है। ऐसे में यह जब्त राशि और बढ़ सकती है। जब्त नोटों की संख्या इतनी ज्यादा है कि उन्हें गिनने के लिए मंगवाई गई मशीनें भी खराब हो गई। इस रेड में देश में कानूनी तरीके से जब्त की जानेवाली सबसे बड़ी नकदी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
श्री भाटिया ने कहा कि एक तरफ घमंडिया गठबंधन है जहां भ्रष्टाचार की गारंटी है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी है जो भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि भ्रष्टाचार के रूप में लूटे गए जनता की गाढ़ी कमाई को वसूला जाएगा।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू की खबर सभी अखबारों और टीवी चैनलोंं पर चल रही है। खबरों के अनुसार आयकर विभाग की शराब निर्माता समूह, बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में 10 ठिकानों पर तीन दिन से रेड चल रही है। इस जांच में जो तथ्य सामने आए वे बहुत चिंताजनक हैं। इस जांच में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से करीब 9 अलमारियों में ₹200 करोड़ की नगदी बरामद हुई है।
श्री भाटिया ने कहा कि भ्रष्टाचार की काली कमाई से कांग्रेस नेता अपनी जेब भर रहे हैं और यह सारा पैसा गांधी परिवार की तिजोरी तक जाता है। यह सारा पैसा जनता की गाढ़ी कमाई का है, जिसका उपयोग जनता के हित के लिए करने के बजाए कांग्रेस के नेता अपने घर भर रहे हैं। इसका परिणाम है कि कांग्रेस सांसद के घर से छापे में ₹200 करोड़ की नगदी पकड़ी जा रही है। अगर एक सांसद के पास से ₹100 करोड़ की नगदी पकड़ी गई है तो सोचिए कि कांग्रेस पार्टी के कितने और ऐसे सांसद हैंं और इस हिसाब से गांधी परिवार विश्व का सबसे भ्रष्टाचारी परिवार है।
छत्तीसगढ़ चुनाव के दौरान भाजपा ने बड़ी मजबूती से महादेव ऐप घोटाले को उठाया और जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और उनकी ईमानदारी पर मोहर लगाई। माननीय प्रधानमंत्री जी का X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट है जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि “देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इन पार्टियों के नेताओं के ईमानदारी के भाषण को सुनें। जनता से जो लूटा है उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी।” आज भारतीय राजनीति में यह वाक्य एकमात्र आशा की किरण है, यह बात आम आदमी जानता और समझता है। जनता की कमाई को भ्रष्टाचार के जरिए लूटने वाले कांग्रेस और घमंडिया के गुटों से आज भाजपा वसूल कर रही है। यह मोदी जी कि गारंटी है की न भ्रष्टाचार करेंगे न करने देंगे, और जो करेंगे उससे एक-एक रुपए की वसूली होगी और सारे भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा।
श्री भाटिया ने कांग्रेस के नेताओं पर सवाल करते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन के नेता, भारत की अर्थव्यवस्था, गरीबों की कमाई और समाज एवं नागरिकों के अधिकारों को दीमक की तरह खा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी, आप, टीएमसी सहित INDI एलायंस के दल आज भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए हैं। यह बहुत आश्चर्यजनक है कि खड़गे, सोनिया और राहुल गांधी चुप्पी इन मामलों साधे बैठे हैं। कांग्रेस सांसद के घर से ₹100 करोड़ रुपए हुए हैं, इस पर खड़गे और राहुल गांधी ने टिप्पणी तक नहीं की है। यह सर्वविदित है कि झारखंड में हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस की ठगबंधन की सरकार है और इतना बड़ा घोटाला बिना उनकी स्वीकृति के संभव नहीं है।
श्री गौरव भाटिया ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाक के नीचे एक के बाद एक घोटाले होते रहे हैं, ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। मनरेगा में ₹550 करोड़ का घोटाला, कोयला आवंटन घोटाला, अवैध खनन में ₹1500 करोड़ का घोटाला, ग्रामीण विकास निधि में ₹1500 करोड़ का घोटाला, भूमि घोटाला में ₹3000 करोड़ का घोटाला, ₹1500 करोड़ का शराब घोटाला जैसे कई घोटालों के मुद्दों को भारतीय जनता पार्टी ने उठाया है। जब जांच एजेंसियां रेड मारती है तब सारे भ्रष्टाचारी साबित करने लग जाते हैं कि उन पर हो रही कार्रवाई राजनैतिक द्वेष के कारण हुई है। विपक्षी दलों को यह लगता है की कानून उन्हें टारगेट कर रहा है परंतु कानून अपना काम कर के उन्हें अपनी और लोकतंत्र में आम आदमी की ताकत बता रहा है।
श्री गौरव भाटिया ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन की एक ही गारंटी है। वह है भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लूट-खसोट और दलाली। अक्टूबर में बेंगलुरु में कांग्रेस नेता के एक रिश्तेदार के घर से ₹42 करोड़ बरामद हुए थे, पिछले वर्ष जुलाई माह में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी के घर से ₹50 करोड़ और करोड़ों रुपए का सोना बरामद हुआ था, जो 1.5 वर्ष से जेल की सलाखों के पीछे हैं, लेकिन जब इनकी गिरफ्तारी हुई थी उस समय ममता बनर्जी ने सरकार पर राजनैतिक द्वेषता के आरोप लगाए थे।
श्री गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार का आधा मंत्रिमंडल बिना इस्तीफा दिए जेल की सलाखों के पीछे है। आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन के घर से करीब ₹3 करोड़ नगद और 130 सोने के सिक्के मिले थे, इस बात पर आज तक केजरीवाल का कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है। पिछले वर्ष मई-जून के समय झारखंड में अधिकारियों के घर से ₹20 करोड़ नगद मिले। उन्होंने प्रश्न किया कि क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संरक्षण के बिना यह संभव है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नाक के नीचे महादेव ऐप घोटाला हुआ। इसी तरह से चुनाव के समय उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बड़े इत्र कारोबारी के घर से ₹200 करोड़ नगद मिले थे। इन घोटालों में बरामद हुई नगदी को जोड़ा जाए तो यह पैसा लगभग ₹1000 करोड़ हो जाता है, जिस पर जनता का हक है। विपक्षी नेता भ्रष्टाचार कर लूट खसोट करते हैं और जब ED, CBI, और IT जैसी जांच एजेंसी अपना काम करती हैं, तो ये सारे भ्रष्टाचारी नेता एक होकर जांच एजेंसियों पर आरोप लगाने लगते हैं। जनता देश की न्याय व्यवस्था और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जीपर विश्वास करती है। ED, CBI और IT जो कांग्रेस की सरकार में पिंजरे का तोता हुआ करते थे, वे अब क़ानून के हिसाब से न्याय कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने पत्रकारों को याद दिलाया कि जब 14 विपक्षी दल मिलकर सर्वोच्च न्यायालय गए और जांच एजेंसियों पर द्वेष भावना से काम करने का आरोप लगाया तो सर्वोच्च न्यायालय ने इनकी याचिका को खारिज कर दिया था।
श्री गौरव भाटिया ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है कि कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा और सारी काली कमाई को वसूला जाएगा। छत्तीसगढ़ में भी घोटालों के मामले सामने आए थे और वहां की जनता ने जवाब के रूप में वोट की चोट पहुंचा दी है जिसका दर्द अब तक हो रहा है और यह कहना गलत नहीं होगा की झारखंड की जनता भी इसका इंतजार कर रही है। हर राज्य में, जहां कांग्रेस से जनप्रतिनिधि, सांसद और विधायक होंगे वहां इस बात की गारंटी है कि वह भ्रष्टाचार अवश्य ही होगा। ऐसे घोटाले और भ्रष्टाचार के सेंटर का नाम यदि ‘गांधी करप्शन सेंटर’ रख दिया जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि ऐसे सारे कामों की ट्रेनिंग उन्हीं के द्वारा दी जाती है।
श्री गौरव भाटिया ने बताया कि ‘X’(पूर्व ट्विटर) पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का इस मामले को लेकर जो व्यक्तव्य है वह जनता के दिल की बात है और आज जनता भी इस बात को लेकर आश्वस्त है कि कोई भी भ्रष्टाचारी अपने पद की रसूख से बच नहीं पाएगा। उन्होंने देश की जांच एजेंसियों की सराहना करते हुए कहा कि वह ईमानदारी से काम कर रही हैं और देश के न्यायालय भी दूध का दूध और पानी का पानी कर न्याय सुनिश्चित कर रहे हैं। यह एक नए भारत की नींव है जो ईमानदारी पर रखी गई है, एक ऐसी सरकार द्वारा जो पारदर्शिता रखती है और जांच एजेंसियों को अपनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्रता प्रदान करती है।
********************
To Write Comment Please Login