Press : Shri Mukhtar Abbas Naqvi on Congress


07-05-2014
Press Release
 

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य

नई दिल्ली 07 मई 2014 - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि चुनाव के आखरी दौर में “कांग्रेस करप्शन के कुॅए में कान्प्रेसी की कबड्डी“ खेल रही है।

श्री नकवी ने कहा कि कांग्रेस राजनैतिक पतन के साथ नैतिक पतन के सबसे निचले पायदान पर पहुॅच गई है। कंाग्रेस को जनाक्रोश पर आत्मचिन्तन करने के बजाय अपने कुशासन को न्यायोचित ठहराने की होड़ में लगी है जिसके नतीजे में कांग्रेस उस मोड़ पर खड़ी हो गई है जहांॅ से उसे सत्ता के ईद-गिर्द वापस आना असम्भव होगा।

श्री नकवी ने कहा कि क्रान्ति की कांग्रेस ने महात्मा गाॅधी के नेतृत्व में जन्म एवं कर्म के आधार पर ऊॅच-नीच की मानसिकता के खिलाफ सघर्ष किया था - आज करप्शन की कांग्रेस श्रीमती सोनिया गाॅधी, श्री राहुल गाॅधी, श्रीमती प्रियंका गाॅधी के नेतृत्व में जन्म- कर्म के नाम पर ऊॅच-नीच की सांमन्ती एवं अस्पृशितावादी मानसिकता को महिमामंडित कर रहे हैं। कुकर्मो के चलते  कांग्रेस अपने ही “चरित्र के चक्रव्यूह“ में बुरी तरह फंस गई है।

श्री नकवी ने कहा कि कांग्रेस और श्री राहुल गाॅधी गुजरात के जिस भूमि अधिग्रहण माॅडल को पानी पी-पी कर कोस रहे थे, उनकी ही सरकार ने उसी गुजरात भूमि अधिग्रहण माॅडल को सबसे अच्छा, पारदर्शी एवं ईमानदारी का प्रतीक बताया है और देश को उसी माॅडल को अपनाने की बात कही है- दरअसल श्री राहुल गाॅधी को “जीजा जी भूमि अधिग्रहण माॅडल“ के अतिरिक्त कोई माॅडल समझ में नही आता।

श्री नकवी ने कहा कि हर चरण का चुनाव कांग्रेस के करप्शन के कोफिन (ताबूत) में एक मजबूत कील ठोक रहा है और आखरी चरण का मतदान कांग्रेस के करप्शन के ताबूत में आखरी कील ठोकेंगा। कांग्रेस ने जो बोया है उसे ही काटना पड़ रहा है। देश “लुटेरों की लुटिया डुबोने“ के लिए कमर कस कर खड़ा है।

श्री नकवी ने कहा कि आज के मतदान के बाद 502 सीटों पर मतदान पूरा हो जायेगा और बची हुई 41 सीटों पर 12 मई को मतदान होगा। अभी तक 502 सीटों पर सम्पन्न होने वाले चुनाव में भाजपा के पास 110 सीटे एवं कांग्रेस के पास 204 सीटे थी।

श्री नकवी ने बताया कि चुनाव अभियान के तहत लगभग सभी लोकसभा सीटों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की चुनाव सभाएंॅ एवं कार्यक्रम हो रहे है, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी, वरिष्ठ नेता श्री लाल कृष्ण आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, श्रीमती सुषमा स्वराज, श्री अरूण जेटली, डा0 मुरली मनोहर जोशी, श्री एम0 वेक्य्या नायडू, श्री नितिन गड़करी, सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, श्रीमती वसुन्धरा राजे सिंधिया, डा0 रमन सिंह, श्री मनोहर पर्रिकर ने अलग-अलग राज्यों एवं लोकसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार अभियान में भाग लिया है।

श्री नकवी ने बताया कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी की अबतक 1340 स्थानों पर “3डी0 होलोग्राम“ सभाएं हो चुकी है, जिसमें लाखों की सख्या में लोगों ने भाग लिया। इसके अतितिरक्त परम्परागत चुनाव अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, कवि सम्मेलनों के माध्यम से भी लोगों को सुशासन का संदेश देने में पार्टी ने सफलता हासिल की है, 240 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर 785 से ज्यादा नुक्कड़ नाटकों के कार्यक्रम सम्पन्न हो चुके हैं।

(इंजी. अरुण कुमार जैन)
कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login