
तमिलनाडु से आये देवेन्द्र समाज के delegation ने प्रधानमंत्री से सौजन्य मुलाकात की

div>
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज तमिलनाडु से आये देवेन्द्रकुलावेल्लारसमाज के डेलीगेशन ने सौजन्य मुलाकात की और प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं केंद्रीय राज्य मंत्री पोनराधाकृष्णनभी उपस्थित रहे।

मदुरै के देवेन्द्रचैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री थंगराज के नेतृत्व में आये हुए इस 101 मेंबर डेलीगेशन ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति की तेज गति की सराहना की औरकहा कि पूरे विश्व में भारत की शान और गौरव बढ़ रहा है। श्री थंगराज ने देवेन्द्र समाज के इतिहास की भूमिका दी और सामाजिक सम-रसता की प्रतिबद्धता व्यक्त की और मेमोरेंडम अर्पित किया।

तमिलनाडु से आये देवेंद्रकम्युनिटी के इस डेलीगेशन का स्वागत करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देवेन्द्र समाज ने स्वार्थ नहीं, स्वाभिमान की दिशा अपनाई, यह अपने आप में असामान्य सामाजिक सुधार है। इस से आने वाली पीढ़ियों को आत्मनिर्भरता और गौरव का रास्ता मिलेगा। नरेंद्र मोदी ने देवेन्द्र समाज के कुम्भाभिषेक समारोह में उपस्थित रहने के निमंत्रण को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार किया और देवेन्द्र समाज के उच्चतर मूल्यों की प्रशंसा कीऔर कहा कि केंद्र सरकार देवेन्द्रकुलावेल्लार नाम औपचारिक रूप से रखने के लिए कार्यवाही करेगी।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रासंगिक उद्बोधन में देवेन्द्रकम्युनिटी की सांस्कृतिक परंपरा का जिक्र किया और देश के विकास में उनके योगदान को सराहा।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री मुरलीधर राव और श्री गुरुमूर्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

***
To Write Comment Please Login