
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज में आयोजित जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
न जाति पर, न नाम पर, बटन दबेगा काम पर। न जाति पर, न नाम पर, बटन दबेगा कमल के निशान पर। 20 वीं सदी में जो कुछ भी हुआ, वह हो चुका है। जैसा सिस्टम बना, वह बन चुका लेकिन अब हमें मिलकर नए भारत का निर्माण करना है, इसलिए आपको ज़रूर वोट करना है
******************
पांच चरणों के मतदान के बाद स्थिति ये है कि कांग्रेस तो मैच खेले बगैर ही मैदान से बाहर हो चुकी है। रही बात सपा-बसपा की, तो वो परेशान हो रहे हैं क्योंकि वोट ट्रांसफर के जिस फॉर्मूले पर इन लोगों ने गठबंधन किया था, उस फॉर्मूले को ही जनता ने नकार दिया है
******************
जब देश असुरक्षित रहेगा, आतंकवादियों के निशाने पर रहेगा तो विकास कैसे होगा? 2014 से पहले आए दिन पाकिस्तान से आए आतंकी देश को डराते रहते थे लेकिन बीते 5 वर्ष में, देश को दहलाने वाले ये लोग, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और जम्मू कश्मीर के छोटे से हिस्से तक सिमट गए हैं
******************
सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक भारत की रक्षा नीति में मील का पत्थर हैं। आज हमारे सपूत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारते हैं। कभी हमारे साथ दुनिया खड़ी होने में झिझकती थी, आज मसूद अजहर जैसे आतंकी के खिलाफ पूरी दुनिया हमारे पक्ष में खड़ी हो जाती है। ये होता है, मजबूत सरकार का मतलब
******************
मुझे पता चला है कि देश की रक्षा और सुरक्षा से बेफिक्र बुआ और बबुआ ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। मोदी तो सेवक है और सेवक आराम करता है क्या? ये ऐसा सेवक है जो 365 दिन 130 करोड़ देशवासियों के लिए, दिन-रात लगा रहता है
******************
बहन जी को यूपी से बाहर करने का जो खेल खेला गया, वो उन्हें आज नहीं, 23 मई के बाद समझ आएगा। याद रखिए, इस समाजवादी खेल के बीच जिन लोगों ने बाबा साहब को भूमाफिया बताया, कदम-कदम पर अपमानित किया, उन्हीं के लिए अब बहन जी वोट मांग रही हैं
******************
पांच साल पहले ही बहन जी ने कहा था कि ‘’बाप से अधिक जहर बेटे में है’। तो बहन जी, ये भी तो जनता को बताइए कि क्या आप अब उस जहर को गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित में बांटना चाहती हैं
******************
भ्रष्टाचार करेंगे और फिर दुनिया के किसी दूसरे देश में आराम से रहेंगे, ऐसा अब संभव नहीं है। भारत को धोखा देने वाले को उठा-उठा कर भारत लाया जाएगा और उसको कानूनी कटघरे में खड़ा किया जाएगा
******************
एक तरफ कांग्रेस का कॉमनवेल्थ का घोटाला है और दूसरी तरफ हमारा प्रयागराज के कुंभ का मेला है। प्रयागराज के एक-एक व्यक्ति के सहयोग से जो भव्य और दिव्य कुंभ इस बार हुआ है, वह अतुलनीय है
******************
जो सत्तासीन पार्टी का वोटबैंक नहीं है, उसको सपा-बसपा सरकार में सुविधाओं से वंचित किया जाता था लेकिन योगी जी की अगुवाई में भाजपा सरकार आई, तो सबका साथ, सबका विकास का मंत्र से आज बिना किसी भेदभाव के सबके घर में बिजली पहुंच रही है
******************
कांग्रेस शासन में कुछ लोग भारत का खाकर आतंकियों के गीत थे और फिर भी आराम से जीवन जी रहे थे। हमने इस परंपरा को भी खत्म कर दिया। अब भारत में रहते हुए आतंकवादी और आतंकवाद को समर्थन देना नहीं सहा जाएगा
******************
बीते 5 वर्ष में बिना तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के विकास किया गया है। जो दशकों से अपने जीवन में मूलभूत सुविधाएं पाने के इंतजार में था, उसके लिए काम किया गया है।
******************
भाजपा-एनडीए के पाँच साल के कार्यकाल में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण की स्पीड और स्केल दोगुनी रही और टैक्स हमने घटाया ही है, बढ़ाया नहीं है। GST आने से पहले चीजों पर 30 प्रतिशत तक का टैक्स देश चुकाता था, आज 99 प्रतिशत सामान और सेवाओं पर 18 प्रतिशत से कम टैक्स है
******************
ये पहली बार इतिहास में हुआ है जब ईमानदार टैक्सपेयर को मान मिला है, सम्मान मिला है। 5 लाख रुपए तक की टैक्सेबल इनकम को टैक्स के दायरे बाहर कर दिया है। जो महंगाई दर 10 प्रतिशत की औसत से बढ़ रही थी, वह इस दौरान 4 प्रतिशत के आसपास रही है
******************
आज मुझे खुशी है कि प्रयागराज सहित पूरे यूपी में योगी जी की सरकार ने गुंडों पर लगाम लगाई है। सपा-बसपा के राज में जो गुंडे बेलगाम होकर हमारी बहन-बेटियों को डराते थे, हमारे व्यापारी, कारोबारियों को परेशान करते थे, वो आज जेल में हैं
******************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और हुंकार भरते हुए उन्होंने कहा कि न जाति पर, न नाम पर, बटन दबेगा काम पर। न जाति पर, न नाम पर, बटन दबेगा कमल के निशान पर।
श्री मोदी ने कहा कि पांच चरणों के मतदान के बाद स्थिति ये है कि कांग्रेस तो मैच खेले बगैर ही मैदान से बाहर हो चुकी है। रही बात सपा-बसपा की, तो वो परेशान हो रहे हैं क्योंकि वोट ट्रांसफर के जिस फॉर्मूले पर इन लोगों ने गठबंधन किया था, उस फॉर्मूले को ही जनता ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि 20 वीं सदी में जो कुछ भी हुआ, वह हो चुका है। जैसा सिस्टम बना, वह बन चुका लेकिन अब हमें मिलकर नए भारत का निर्माण करना है, इसलिए आपको ज़रूर वोट करना है। 2014 में चुनाव भारतीय जनता पार्टी लड़ रही थी लेकिन इस बार चुनाव देश की जनता लड़ रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश असुरक्षित रहेगा, आतंकवादियों के निशाने पर रहेगा तो विकास कैसे होगा? जौनपुर क्या उस दिन को भूल सकता है, जब श्रमजीवी एक्सप्रेस में धमाका हुआ था। एक दर्जन से अधिक मासूम रेल यात्रियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। 2014 से पहले आए दिन पाकिस्तान से आए आतंकी देश को डराते रहते थे लेकिन बीते 5 वर्ष में, देश को दहलाने वाले ये लोग, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और जम्मू कश्मीर के छोटे से हिस्से तक सिमट गए हैं। आज हमारे सपूत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारते हैं। इतना ही नहीं देश के भीतर छुपे गद्दारों को मत-पंथ से ऊपर उठकर सज़ा दी जा रही है। यही नीति हमारी है, जिसके बल पर हमने आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है।
श्री मोदी ने कहा कि मुझे पता चला है कि देश की रक्षा और सुरक्षा से बेफिक्र बुआ और बबुआ ने मुझे यहीं जौनपुर से आराम करने की सलाह दी है। मोदी तो सेवक है, औऱ सेवक को आराम होता है क्या? ये ऐसा सेवक है जो 365 दिन 130 करोड़ देशवासियों के लिए, दिन-रात लगा रहता है। बहन जी को यूपी से बाहर करने का जो खेल खेला गया, वो उन्हें आज नहीं, 23 मई के बाद समझ आएगा। याद रखिए, इस समाजवादी खेल के बीच, जिन लोगों ने बाबा साहब को भूमाफिया बताया, कदम-कदम पर अपमानित किया, उन्हीं के लिए अब बहन जी वोट मांग रही हैं। पांच साल पहले ही इसी जौनपुर में बहन जी ने कहा था कि ‘’बाप से अधिक जहर बेटे में है’। तो बहन जी, ये भी तो जनता को बताइए कि क्या आप अब उस जहर को गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित में बांटना चाहती हैं। बुआ-बबुआ की सरकारों में किसी जिले में बिजली सप्लाई, सुविधा नहीं, स्टेटस सिंबल बन गयी थी। जहां का मंत्री जितना पावरफुल वहां उतनी ही ज्यादा बिजली। इतना ही नहीं, जो सत्तासीन पार्टी का वोटबैंक नहीं है, उसको सपा-बसपा सरकार में सुविधाओं से वंचित किया जाता था लेकिन योगी जी की अगुवाई में भाजपा सरकार आई, तो सबका साथ, सबका विकास का मंत्र से आज बिना किसी भेदभाव के सबके घर में बिजली पहुंच रही है। किसान से लेकर, बुनकर से लेकर, मज़दूर, व्यापारी तक हर किसी का जीवन आसान बने, ये प्रयास हमने किया है। आपके इस सेवक ने 34 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खुलवाए हैं। अब आपके हक का पैसा बिचौलियों के पास नहीं, सीधा आपके बैंक खाते में आ रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक महामिलावटी सरकार का मतलब है- देश में अराजकता और अस्थिरता। इन लोगों द्वारा फैलाई अस्थिरता देश ने बीस साल पहले भी देखी थी, जब संयुक्त मोर्चा नाम की सरकार सत्ता में थी। उस दौर में जो अस्थिरता थी, उसका परिणाम ये हुआ कि भारत को बार-बार चुनाव का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2004 से लेकर 2014 तक फिर देश ने ऐसी महामिलावटी सरकार देखी, जिसने भारत को दुनिया में शर्मिंदा किया। कांग्रेस के दस साल के शासन में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं था, जहां घोटाले और घपले नहीं हुए। जब भ्रष्ट और मजबूर सरकार होती है, तो वो चुनौतियों से नहीं लड़ पाती। याद कीजिए, आज़मगढ़ की साख के साथ इन लोगों की सरकार के समय किस तरह का खिलवाड़ किया गया था। जब भी कोई आतंकी हमला होता था, तो उसके तार खोजते हुए एजेंसियां आज़मगढ़ पहुंच जाती थीं। आखिर ऐसा क्यों हो रहा था? क्या वजह थी? यहां जो सपा और बसपा के नेता थे, जो दिल्ली में सरकार थी, वो सिर्फ वोट के लिए आतंक के मददगारों को पनाह दे रहे थे। कार्रवाई के समय पर आतंकियों का भी जाति-पाति, संप्रदाय देखा जाता था।
श्री मोदी ने कहा कि आपको याद होगा कि हमें अक्सर ताना दिया जाता था कि जिस नए मिलिट्री डॉक्ट्रीन की बात संसद हमले के बाद लगातार की जाती थी, वो कब काम आएगा? पहले नवंबर 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और अब फरवरी 2019 की एयर स्ट्राइक, भारत की रक्षा नीति में मील का पत्थर हैं। कांग्रेस और उसके साथियों ने कभी देश की सुरक्षा नीति को गंभीरता से नही लिया। कांग्रेस शासन में कुछ लोग भारत का खाकर आतंकियों के गीत थे और फिर भी आराम से जीवन जी रहे थे। हमने इस परंपरा को भी खत्म कर दिया। अब भारत में रहते हुए आतंकवादी और आतंकवाद को समर्थन देना नहीं सहा जाएगा। वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने, जातीय समीकरण की राजनीति करने वालों ने, इन महामिलावट वालों ने देश को खतरे में डाल दिया था। इन्हीं महामिलावटी लोगों ने पाकिस्तान को भारत पर हावी होने का मौका दिया। हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर प्रहार किया है। कभी हमारे साथ दुनिया खड़ी होने में झिझकती थी, आज मसूद अजहर जैसे आतंकी के खिलाफ पूरी दुनिया हमारे पक्ष में खड़ी हो जाती है। ये होता है, मजबूत सरकार का मतलब।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार करेंगे और फिर दुनिया के किसी दूसरे देश में आराम से रहेंगे, ऐसा अब संभव नहीं है। भारत को धोखा देने वाले को उठा-उठा कर भारत लाया जाएगा और उसको कानूनी कटघरे में खड़ा किया जाएगा। 2014 से पहले की स्थिति को भी याद कर लीजिए। भारत में कॉमनवेल्थ गेम्स हुए। ये दुनिया को भारत के खिलाड़ियों की क्षमता दिखाने का बड़ा अवसर था। लेकिन ये खेल, भारत द्वारा जीते गए पदकों की संख्या से ज्यादा कांग्रेस के भ्रष्टाचार के लिए याद किया जाता है। एक तरफ कांग्रेस का कॉमनवेल्थ का घोटाला है और दूसरी तरफ हमारा प्रयागराज के कुंभ का मेला है। प्रयागराज के एक-एक व्यक्ति के सहयोग से जो भव्य और दिव्य कुंभ इस बार हुआ है, वो अतुलनीय है। दुनियाभर के करोड़ों लोग आए, आस्था से भरे श्रद्धालु आए, लेकिन प्रयागराज ने ऐसा प्रबंध किया, कि दुनिया वाह-वाही कर रही है। साफ-सफाई हो या फिर ट्रैफिक से जुड़े इंतज़ाम, हर कोई संतोष के साथ प्रयागराज से घर लौटा है।
श्री मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्ष में बिना तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के विकास किया गया है। जो दशकों से अपने जीवन में मूलभूत सुविधाएं पाने के इंतजार में था, उसके लिए काम किया गया है। उज्जवला योजना के तहत गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन देना हो, सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन देना हो, ये चिंता भाजपा की ही सरकार ने की है। हमारी सरकार 2022 तक देश के हर गरीब परिवार को अपना पक्का घर देने के संकल्प पर काम कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हो, सपा हो, बसपा हो, इन्होंने जाति-पाति के आधार पर आपसे वोट मांगे लेकिन कभी आपके स्वास्थ्य की चिंता नहीं की। आपके इस सेवक ने हर गरीब परिवार को, चाहे वो किसी भी जात-बिरादरी का हो, उसको हर वर्ष 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा सुनिश्चित की है। आज स्मार्ट फोन बहुत सस्ते हुए हैं, क्योंकि आज देश में ही मोबाइल फोन बन रहे हैं। इसी तरह आज मोबाइल का इंटरनेट डेटा पूरी दुनिया में सबसे सस्ता भारत में है। ये काम पहले भी हो सकता था। लेकिन पहले जो सपा-बसपा के सहयोग से केंद्र में महामिलावटी सरकार चल रही थी, वो घोटाले करने में व्यस्त थी। उसने 2G घोटाला किया, तभी उसके राज में फोन करना और मोबाइल फोन का उपयोग करना महंगा था।
श्री मोदी ने कहा कि स्वच्छता ऐसा विषय है जिसके बारे में ये कहा जाता था कि भारत में सबकुछ हो सकता है लेकिन साफ-सफाई संभव नहीं है। लेकिन स्वच्छ भारत अभियान को जिस प्रकार से देश की जनता ने हाथों-हाथ लिया, वो अभूतपूर्व है। हमारे देश में ये भी सोच लिया गया था कि विकास के काम सिर्फ ज्यादा टैक्स वसूल करने से ही हो सकते हैं, महंगाई बढ़ाने से ही हो सकते हैं। भाजपा-एनडीए के पाँच साल के कार्यकाल में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण की स्पीड और स्केल दोगुनी रही और टैक्स हमने घटाया ही है, बढ़ाया नहीं है। GST आने से पहले चीजों पर 30 प्रतिशत तक का टैक्स देश चुकाता था, आज 99 प्रतिशत सामान और सेवाओं पर 18 प्रतिशत से कम टैक्स है। ये पहली बार इतिहास में हुआ है जब ईमानदार टैक्सपेयर को मान मिला है, सम्मान मिला है। 5 लाख रुपए तक की टैक्सेबल इनकम को टैक्स के दायरे बाहर कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 5 वर्षों में देश ने अनुभव किया है कि जो महंगाई दर 10 प्रतिशत की औसत से बढ़ रही थी, वह इस दौरान 4 प्रतिशत के आसपास रही है। कम महंगाई दर और सबसे तेज़ विकास दर का का रिकॉर्ड भी हमारी सरकार ने कायम किया है। आज मुझे खुशी है कि प्रयागराज सहित पूरे यूपी में योगी जी की सरकार ने गुंडों पर लगाम लगाई है। सपा-बसपा के राज में जो गुंडे बेलगाम होकर हमारी बहन-बेटियों को डराते थे, हमारे व्यापारी, कारोबारियों को परेशान करते थे, वो आज जेल में हैं।
(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव
To Write Comment Please लॉगिन