Salient points of speech : Hon'ble BJP National President & Union Minister Shri J.P. Nadda while addressing "Ek Bharat - Shreshtha Bharat Sheh Milan Prog." on the occasion of "Bihar Diwas 2025" at Dr. Ambedkar Int'l Centre, New Delhi


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
29-03-2025

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा बिहार दिवस के उपलक्ष्य में डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित “एक भारत- श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन समारोह” में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

जहाँ पूर्वांचल चल पड़ता है वहां देश आगे बढ़ता है। ईमानदारी से अपने काम को करने की ताकत बिहार के लोगों में है। मैं बिहार के सभी लोगों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।

***************

बढ़ते हुए बिहार को लालू राज ने डूबता हुआ बिहार बना दिया था लेकिन एनडीए की सरकार में बिहार में न केवल क़ानून-व्यवस्था की स्थिति सुधरी बल्कि विकास को नया पंख भी मिला।

***************

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के आशीर्वाद से एनडीए भारी बहुमत से विजयी होगी तथा बिहार में विकास की गति और तेज होगी।

***************

लालू जी से लोग सड़क बनाने की बात करते थे तो कहते थे कि सड़क बन जाएगी तो पुलिस आजाएगी, ये बेवकूफी ठीक नहीं।

***************

जब 2005 में बिहार में एनडीए सरकार आई थी, तब बिहार में ग्रामीण सड़क का नेटवर्क केवल 384 किमी का था जबकि आज बिहार में 1 लाख 12 हजार किमी सड़क बन चुकी है।

***************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा
, स्वास्थ्य, इंफ़्रास्ट्रक्चर सहित कई क्षेत्रों में विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है।

***************

बिहार की कला और संस्कृति भारतीय विरासत का अभिन्न अंग है और इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए भाजपा सरकार हरसंभव सहयोग कर रही है।

***************

इतिहास इस बात का गवाह है कि चाणक्य की भूमि बिहार रही है तो महात्मा गांधी और लोकनायक जयप्रकाश नारायण का आंदोलन भी बिहार की भूमि से ही शुरू हुआ है। विश्व को प्रजातंत्र की सीख भी बिहार की भूमि से मिली है।

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को नई दिल्ली स्थित डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में बिहार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक भारत-श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन समारोह को संबोधित किया और बिहार को विश्व को प्रजातंत्र की सीख देने वाली भूमि बताया। कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली से लोक सभा सांसद श्री मनोज तिवारी, सुश्री बांसुरी स्वराज एवं श्रीमती कमलजीत सहरावत, दिल्ली प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री आशीष सूद तथा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रत्यूष कंठ सहित पार्टी के कई गणमान्य नेता उपस्थित रहे। श्री नड्डा ने सभी उपस्थितजनों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दीं तथार बिहार की संस्कृति, परंपरा और विकास में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष श्री संतोष ओझा को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों से एकजुटता और बिहार एवं देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बिहार की स्थानीय कलाओं एवं हस्तशिल्प की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। बिहार के शिल्पकारों और कलाकारों ने अपने हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिसमें मधुबनी पेंटिंग, भागलपुरी सिल्क, टिकुली आर्ट, सीकरी पेंटिंग और सूत शिल्प जैसे अद्वितीय हस्तशिल्प शामिल थे। श्री नड्डा ने कहा कि बिहार की कला और संस्कृति भारतीय विरासत का अभिन्न अंग है और इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए भाजपा सरकार हरसंभव सहयोग कर रही है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि जहाँ पूर्वांचल चल पड़ता है वहां देश आगे बढ़ता है। इतिहास इस बात का गवाह है कि विश्व को प्रजातंत्र की सीख भी बिहार की भूमि से मिली है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अपना पहला आंदोलन भी बिहार के चंपारण से ही शुरू किया था और जब लोकतंत्र पर कांग्रेस की सरकार में कुठाराघात हो रहा था, तब भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने बिहार की धरती से ही शुरू किया था। इसलिए बिहार का एक विशेष महत्व है। विश्वभर के प्रजातंत्र का तंत्र बिहार की ही धरती से ही विकसित हुआ है। बिहार तेजस्विता और कर्मशीलता के साथ खड़ा होने की ताकत रखता है। नालंदा और विक्रमशिला जैसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालय बिहार की धरती पर विद्यमान थे और देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया से विद्यार्थी वहां विद्या ग्रहण करने आते थे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया के किसी भी कोने में जायें, हमें मैथिली, मगही या भोजपुरी बोलने वाले मिल जाएंगे। ईमानदारी से अपने काम को करने की ताकत इसी बिहार की धरती के लोगों में हैं। आरजेडी पर करारा हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आगे बढ़ते हुए बिहार को लालू राज ने डूबता हुआ बिहार बना दिया था। एक समय ऐसा आया था कि शाम 5 बजे के बाद लोगों का बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया था लेकिन एनडीए की सरकार में बिहार ने विकास के नए आयाम छुए हैं। मेरा बचपन और किशोरावस्था बिहार में ही बीता है। अपने बचपन के दौरान मैंने गंगा किनारे गांधी सेतु को बनते हुए देखा है, निर्माण कार्य कई दशकों तक चलता रहा। आज बिहार में गंगा किनारे मरीन ड्राइव बन चुका है, इसके ऊपर से नया पुल बन चुका है। बिहार में सड़कों और रेल नेटवर्क का जाल बुना गया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि जब 2005 में बिहार में एनडीए सरकार आई थी, तब बिहार में ग्रामीण सड़क का नेटवर्क केवल 384 किमी का था जबकि आज बिहार में 1 लाख 12 हजार किमी सड़क बन चुकी है। बिहार में कई एक्सप्रेस-वे बन चुके हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बिहार को आईआईटी पटना की सौगात दी है। जब बिहार में लालू यादव जी की सरकार थी और लालू जी से लोग सड़क बनाने की बात करते थे तो वे कहते थे कि सड़क बन जाएगी तो पुलिस आजाएगी, ये बेवकूफी ठीक नहीं। कभी आपने सोचा था कि पूर्णिया, सारण, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सीवान, बक्सर, जमुई जैसे शहरों में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे? लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेत्रित्व में डबल इंजन की सरकार में बिहार में कई नए जिला अस्पताल बने और अब पटना में एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनने वाला है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में दिल्ली विधानसभा के चुनाव हुए और दिल्ली की जनता ने प्रदेश में विकास को रोक कर रखने वाली सरकार को परास्त कर विकास के लिए समर्पित भारतीय जनता पार्टी की सरकार को चुना। दिल्ली में हमारी सरकार आने से पहले 10 साल तक एक ऐसी सरकार चली जिस दौरान दिल्ली में अमावस्या का समय था। अंधेरे का माहौल था जिससे दिल्ली विकास के रास्ते पर नहीं, बल्कि विनाश की ओर जा रही थी। ऐसे में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने दिल्ली को एक नई दिशा और उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर किया। आज हमारी सरकार दिल्ली में विकास कार्यों को एक नया आयाम दे रही है। बिहार में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन बिहार में भी जनता के आशीर्वाद से भारी बहुमत से विजयी होगी तथा वहां विकास की गति और तेज होगी।

 

*******************

 

To Write Comment Please लॉगिन