Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda in the foundation stone laulying prog of Bilaspur BJP Distt. Office "Deepkamal" in Bilaspur (Himachal Pardesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
06-03-2025

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आयोजित जिला कार्यालय 'दीपकमल' शिलान्यास कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

हिमाचल में आपदा के समय कांग्रेस नेता गायब रहे, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने हजारों करोड़ की राहत दी।

*****************

कांग्रेस तो राष्ट्रीय रही, वैचारिक, बल्कि अब सिर्फ एक परिवार-केंद्रित पार्टी बन गई है, जो स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के बलिदान का सम्मान करने में असफल रही है।

*****************

कांग्रेस की आईसाइट ठीक की जा सकती है, लेकिन उन्हें विजन नहीं दिया जा सकता।

*****************

हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर ₹355 करोड़ का बकाया है, फिर भी ये झूठे वादे कर बहनों को ₹1500 देने की बात कर रहे हैं।

*****************

पहले समाज के प्रतिष्ठित और बड़े-बड़े लोगों को को पद्मश्री और पद्मभूषण सम्मान मिलते थे, मगर आज उन लोगों को पद्मश्रीसे सम्मानित किया जा रहा है, जिनके पैरों में चप्पल तक नहीं होती है।

*****************

दिल्ली की जनता ने एकतरफा फैसला दिया और राष्ट्रविरोधी राजनीति को सबक सिखाया। जो कहते थे, जीतने के लिए नया जन्म लेना पड़ेगा, वे खुद विधायक भी नहीं बन पाए!

*****************

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इच्छाशक्ति और अमित शाह जी की रणनीति ने सार्थक किया और धारा 370 हटाकर भाजपा के संकल्प को पूरा किया।

*****************

भाजपा दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय सिद्धांत और "एकात्म मानववाद" को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के "सबका साथ, सबका विकास" मंत्र से साकार कर रही है।

*****************

भाजपा 973 कमेटियों, 15,432 ब्लॉकों, 1.6 लाख शक्ति केंद्रों और 6.8 लाख बूथ कमेटियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी संगठित लोकतांत्रिक पार्टी है।

*****************

दुनिया के सभी देशों ने भारत के आर्थिक जगत को सराहा है, लेकिन कांग्रेस के लोग बेरोजगारी की बात दोहराते रहते हैं, क्योंकि कांग्रेस तो स्वयं बेरोजगार हो गई है।

*****************

विगत 10 वर्षों में मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश में एम्स, पीजीआई सेटेलाइट सेंटर, 4 मेडिकल कॉलेज, मंडी में कैंसर सेंटर और शिमला में सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण किया।

*****************

1994 में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी हिमाचल के प्रभारी बने, 1995 में भाजपा कार्यालय की जमीन खरीदी गई और 1998 में हिमाचल प्रदेश भाजपा कार्यालय की स्थापना हुई।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आयोजित जिला कार्यालय 'दीपकमल' शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के विकास, संगठन के विस्तार और कार्यालयों की स्थापना पर जोर दिया। श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अब परिवार-केंद्रित पार्टी बन गई है, जबकि भाजपा एक वैचारिक पार्टी है। 2019 में धारा 370 हटाकर भाजपा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को पूरा किया और जम्मू-कश्मीर को पूरी तरह भारत में समाहित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, हिमाचल प्रदेश नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश प्रभारी श्री श्रीकांत शर्मा, हिमाचल प्रदेश सह-प्रभारी श्री संजय टंडन, राज्यसभा सांसद श्री सिकंदर कुमार सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।  

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार है कि उन्होंने हिमाचल जैसे छोटे राज्य के बिलासपुर से श्री हरिमन शर्मा को पद्मश्री देकर सम्मानित किया। 2014 से पहले क्या आपने कभी सुना था कि किसी गाँव के व्यक्ति को पद्मश्री मिला हो? सही मायने में लोकतंत्र माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में ही स्थापित हुआ है, जहाँ 140 करोड़ की जनता अपने कृतित्व के आधार पर स्वयं को पद्मश्री और पद्मविभूषण से विभूषित कराने के योग्य बना सकती है। पहले किसी को पता भी नहीं चलता कि बिलासपुर में सेब उगता है, लेकिन यह एक नीतिगत फैसला है। पहले सरकार चुनती थी, अब जनता चुनती है, और जनता खुद बताती है कि इन्हें पद्मश्री मिलना चाहिए।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हरिमन शर्मा जी को राष्ट्रपति भवन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारत के मंत्रिमंडल के सामने सम्मानित किया गया। यह भारत की धरती के प्रति आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लगाव और हरिमन शर्मा जी की तपस्या का परिणाम है। श्री नड्डा ने बताया कि हरिमन शर्मा जी ने उनके घर में भी सेब का पौधा रोपित किया। पहले जानकार लोगों को, जिनकी समाज में प्रतिष्ठा होती थी, जो बड़े-बड़े लोगों से मिलते थे, उन्हीं को पद्मश्री मिलता था। लेकिन आज उन लोगों को पद्मश्रीसे सम्मानित किया जा रहा है, जिनके पैरों में चप्पल तक नहीं होती है। ये लोग गांव का प्रतिनिधित्व करते हैं, हमारे आदिवासी भाई-बहनों का प्रतिनिधित्व करते हैं। विरासत में जो कलाएँ हमें मिली हैं, इन लोगों ने उन कलाओं को स्थापित किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ऐसे लोगों को भोजन पर बुलाते हैं। यह बदलते भारत की तस्वीर है। श्री नड्डा ने कहा कि उन्हें ओडिशा के लोक गायक के साथ तो भोजन करने का सौभाग्य मिला ही साथ ही इस बात का गौरव भी हुआ कि आज राष्ट्रपति भवन में इंडिया नहीं, बसता भारत बसता है

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज उन्हें भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का भी शिलान्यास और भूमिपूजन करने का सौभाग्य मिला। 1994 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हिमाचल के प्रभारी बने और जब वह पहली बार शिमला आए, तो उन्होंने पार्टी कार्यालय के विषय में पूछा लेकिन उस समय पार्टी का कोई कार्यालय नहीं था। तब उन्होंने कहा कि यह तस्वीर बदलनी होगी और उनके प्रभारी रहते हुए प्रदेश का कार्यालय होना चाहिए। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उस समय गुजरात फोन करके तीन जीप और 4-5 कंप्यूटर दिलाते हुए कहा था कि जल्दी से जमीन ढूंढ कर कार्यालय बनाया जाए। भाजपा बैसाखियों पर नहीं चलती बल्कि अपने पांव पर खड़ी होती है। वर्ष 1994 में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रभारी बने, 1995 में भाजपा कार्यालय के लिए जमीन खरीदी गई और 1998 में हिमाचल भाजपा कार्यालय की स्थापना हुई। पार्टी के प्रति आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लगाव इस बात से झलकता है। आज भारतीय जनता पार्टी इतनी बड़ी हो गई कि अब हम कहते हैं कि उस कार्यालय को शिमला का कार्यालय बनाया जाएगा और पार्टी कार्यालय को अलग बनाएंगे। आने वाले समय में एक भव्य कार्यालय शिमला में भी बनकर तैयार किया जाएगा।

 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जब आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने कहा कि हर प्रदेश में एक बड़ा भाजपा कार्यालय बनना चाहिए और हर जिले में भी एक कार्यालय होना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने निश्चित किया देशभर में 772 कार्यालय बनाए जाएंगे और 579 कार्यालय बनकर तैयार हो चुके हैं। आज इसी कड़ी में बिलासपुर में भी कार्यालय का शिलान्यास किया जा चुका है। इसे कार्यालय कहा जा रहा है, क्योंकि ऑफिस 10 बजे खुलता है और 5 बजे बंद हो जाता है, लेकिन कार्यालय शाम के 5 बजे के बाद ही चहकता है। कार्यकर्ता उसके बाद ही अपने दैनिक जीवन से फुरसत पाकर राजनैतिक कार्य में जुड़ता है और उसे आगे बढ़ाता है। इसलिए कार्यालय के दरवाजे कभी बंद नहीं होते। कार्यालय कोई बैठने की जगह नहीं है, बल्कि यह संस्कार केन्द्र है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इच्छा है कि कार्यालय सबसे मॉडर्न होना चाहिए, उसमें वॉर रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल, वाई-फ़ाई और कंप्यूटर सेक्शन होना चाहिए। कार्यालय में रेफरेंस सेक्शन, रिसर्च सेंटर होना चाहिए ताकि बिलासपुर का कोई व्यक्ति जब कार्यालय आए, तो एक बटन में बिलासपुर का इतिहास जान सके। राजनैतिक कार्यकर्ता को हर विषय की जानकारी होनी चाहिए।

 

श्री नड्डा ने कहा कि यदि आप भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, तो आप बहुत भाग्यशाली और गौरवशाली हैं। यहां हिमाचल में जब कांग्रेस पार्टी के लोगों से बात होती है, तो वे कहते हैं, "मुझे मेरे हाल पर छोड़ दो," और कई तो यह भी कहते हैं, "आपको तो मालूम है हमारा हाल क्या है।" हिमाचल में सत्ता भले ही कांग्रेस के हाथ में हो, लेकिन उनके चेहरों पर मुस्कान नहीं है। जब हम भारतीय जनता पार्टी के कमल के निशान को लेकर चले थे, तब लोग कहते थे, "किस पार्टी के साथ हो, यह कभी सत्ता में नहीं आएगी।" लेकिन हम कहते थे कि भाजपा सत्ता में आने के लिए नहीं, बल्कि भारत की तस्वीर बदलने के लिए कार्य कर रही है और आज हम उसी संकल्प के साथ खड़े हैं। सत्ता भाजपा का लक्ष्य नहीं है, बल्कि ये हमारा माध्यम हो सकता है, जिससे जनता में परिवर्तन लाना है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या कांग्रेस ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल के आदर्शों का पालन किया? या नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान नेताओं के सिद्धांतों को अपनाया? कांग्रेस स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के बलिदान का सम्मान करने में असफल रही है। आज कांग्रेस तो राष्ट्रीय पार्टी रही है और ही वैचारिक पार्टी, बल्कि यह एक परिवार केंद्रित पार्टी बनकर रह गई है। हिमाचल में आपदा के समय कोई भी कांग्रेस नेता जनता के साथ खड़ा नहीं हुआ। जो नेता कभी हिमाचल से गहरा संबंध होने का दावा करते थे, वे छुट्टियां मनाने तो आए, लेकिन राज्य के संकट के समय पूरी तरह गायब रहे। उस संकट के समय मैं, भाजपा सांसद श्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल प्रदेश नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश लेकर हजारों करोड़ की राहत सहायता प्रदान करने के लिए कई बार आए थे। हालांकि, राज्य सरकार ने निधियों का दुरुपयोग किया। आवास के लिए दिए गए धन को वेतन में खर्च कर दिया गया और सड़क विकास के लिए आवंटित धन पेंशन में लगा दिया गया। यह सत्ता के गलत हाथों में होने का परिणाम है। 

 

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जिसके नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू सरकार से इस्तीफा देकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की। डॉ. मुखर्जी ने स्पष्ट रूप से कहा था, "एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं रहेंगे।" यह नारा 1952 में दिया गया था। कई बार कांग्रेस की सरकारें आईं और गईं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनसंघ से ही अपनी मांग को लेकर अडिग रहे। हमने हमेशा कहा कि हम एक वैचारिक पार्टी हैं। कितने ही पतझड़ आए, कितनी ही गर्मी, बरसात और तूफान आए, लेकिन हम डटे रहे। आखिरकार वह ऐतिहासिक क्षण आया जब 6 अगस्त 2019 को गृह मंत्री ने संसद में प्रस्ताव रखा और लोकसभा व राज्यसभा में धारा 370 को समाप्त कर दिया। इसके साथ ही यह सिद्ध हो गया कि "एक देश, एक विधान, एक संविधान, एक प्रधान" का संकल्प साकार हुआ। आज जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन चुका है। यह लड़ाई 1952 में शुरू हुई थी और 2019 तक चली। अगर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने श्रीनगर की जेल में अपना बलिदान दिया था, तो उनके बलिदान को सार्थक करने का कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में किया गया। उनकी इच्छाशक्ति और श्री अमित शाह जी की रणनीति ने धारा 370 को समाप्त कर दिया, जिससे यह ऐतिहासिक संकल्प पूरा हुआ।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 1989 में पालमपुर अधिवेशन हुआ था। उस समय शांता कुमार जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। उस अधिवेशन में हमने राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का संकल्प पारित किया था। हमने 1989 से इस लड़ाई को लड़ा और 22 जनवरी 2024 को, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों से भव्य राम मंदिर में प्रभु श्रीराम का अभिषेक हुआ और श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। यह ऐतिहासिक क्षण हमने अपनी आंखों से देखा है। भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय सिद्धांत को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने "एकात्म मानववाद" का विचार दिया, जिसे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास" के मंत्र के रूप में साकार किया है। आज आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, और अन्य कई योजनाएं गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, युवा, किसानसभी को सशक्त बनाने का कार्य कर रही हैं। गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को यदि किसी ने वास्तविक ताकत दी है, तो वह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दी है। आज भाजपा का संगठन सबसे सशक्त है। मैं जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं, उसके 973 कमेटियां गठित हैं, जो कि देश के कुल जिलों से भी अधिक हैं। इसके अलावा, हमारे 15 हजार 432 ब्लॉकों में संगठनात्मक कार्य चल रहा है। हमारे पास 1 लाख 60 हजार शक्ति केंद्र हैं और 6 लाख 80 हजार बूथों पर बूथ कमेटियां सक्रिय हैं। यह दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक और संगठित राजनीतिक पार्टी है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की 13 राज्यों में स्वनिर्मित सरकार है, जबकि 19 राज्यों में एनडीए सरकार है। लोकसभा में 240 सांसद, राज्यसभा में 98 सांसद, और हमारे 1,664 विधायक हैं। इसके अलावा, हमारे 162 एमएलसी सदस्य और 100 से अधिक निर्वाचित मेयर हैं। भारतीय जनता पार्टी एक वैचारिक, कैडर-बेस और संगठित पार्टी है। यह न केवल अपने विचारों के आधार पर कार्य कर रही है, बल्कि जनता का प्रेम, सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त कर, पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़ रही है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी, लेकिन आज विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। दुनिया के सभी देशों ने भारत के आर्थिक जगत को सराहा है, लेकिन कांग्रेस के लोग बेरोजगारी की बात दोहराते रहते हैं, क्योंकि कांग्रेस तो स्वयं बेरोजगार हो गई है। आज भारत की अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ रही है और देश में महंगाई नियंत्रित है। भारत में 10 लाख करोड़ रुपये आधारभूत ढांचे के विकास पर खर्च हो रहे हैं, तेजी से सड़कों का विकास हो रहा है और इस विकास कार्य से रोजगार सृजन भी हो रहा है। हिमाचल के लोगों ने कभी यह सपना नहीं देखा था कि 60-70 लाख की जनसंख्या को एक एम्स अस्पताल मिल जाएगा, लेकिन 10 वर्षों में एक एम्स भी दिया गया, एक पीजीआई सेटेलाइट सेंटर और 4 मेडिकल कॉलेज बनाए गए। आज मंडी में कैंसर सेंटर है, शिमला को सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक मिला, यह विकास के कार्य जब होते हैं तो इनमें रोजगार का सृजन भी होता है लेकिन अनपढ़ों को यह कोई नहीं समझया सकता। कांग्रेस के नेता तो अनपढ़ के अनपढ़ ही रह गए। स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मैं आंखें तो ठीक कर सकता हूं लेकिन किसी को दृष्ठि नहीं दे सकता। कांग्रेस का यही हाल है, कांग्रेस की आईसाइट ठीक की जा सकती है लेकिन विजन नहीं दिया जा सकता।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज भारत देश इलेक्ट्रानिक्स गुड्स में 6 गुना बढ़ गया है। यूपीए के कार्यकाल में रक्षा मंत्री कहते थे कि हमारे पास बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं हैं, हमारे असले पुराने हो गए हैं, हमारे पास फाइटर जेट नहीं हैं, लेकिन आज देश के पास राफेल का बेड़ा है और भारत केवल बुलेट प्रूफ जैकेट बना नहीं रहा है, बल्कि अन्य देशों को निर्यात भी कर रहा है। भारत का डिफेंस निर्यात 70 हजार करोड़ का है। 10 साल पहले लोगों के मोबाइल पर लिखा होता थामेड इन चाइना, मेड इन इंडोनएशियालेकिन आज एपल फोन पर भीमेड इन इंडियालिखा होता है। 97 प्रतिशत मोबाइल फोन आज भारत में बन रहे हैं। स्टील में देश विश्व में दूसरे स्थान पर आकर खड़ा हो गया है, ऑटोमोबाइल में भारत तीसरी सबसे बड़ी मार्केट है। गांव-गांव तक गाड़ियां पहुँच गई हैं, गांव के घर-घर तक फ्रिज पहुँच गया है, यह तब संभव हुआ है जब जेब में ताकत आई है और जेब में ताकत तब आई है जब देश की अर्थव्यवस्था को नई छलांग मिली है। कुछ दिनों पूर्व युरोपियन यूनियन के लोग पेट्रोलियम और उत्पादन में देश के साथ समझौता करने आए थे। जब-जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है, तब-तब लोगों के जीवन स्तर में परिवर्तन आया है। 1994 में जब मैं विधायक बना और लोगों के घर-घर गया तब सड़कों के अभाव में पैदल रास्ता नापना पड़ता था, और जब मैं 1998 में उन्हीं घरों में लोगों से मिलने गया तो  95% से ज्यादा गांवों तक मैंने पक्की सड़क पहुंचा दी थी। यह इसलिए संभव हुआ कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना शुरू की थी और उस योजना के आने के बाद एक-एक सड़क के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये मिलने शुरू हुए थे। 1998 से 2003 तक हिमाचल के 95 प्रतिशत गांव पक्की सड़कों से जुड़ गए।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही बिलासपुर को हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज दिया, बिलासपुर में जो भी विकायस दिखता है, उसका पत्थर भारतीय जनता पार्टी ने लगाया है, लेकिन विनाश की कहानी देखना चाहेंगे तो उसके पीछे कांग्रेस पार्टी मिल जाएगी। इसीलिए विकास का नाम भारतीय जनता पार्टी और विनाश की ओर जाने का रास्ता कांग्रेस। आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना के तहत 80 करोड़ जनता को पांच किलो गेहूं, चावल और दाल दी जा रही है। हिमाचल प्रदेश में 28 लाख परिवारों को यह लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री अन्न योजना के कारण आज भारत के 25 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं और भारत की अति गरीबी 1 प्रतिशत से भी कम पर आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम जी ने हिम केयर शुरू किया था, हिमाचल की वर्तमान सरकार से हिम केयर नहीं चल पा रहा है और दूसरी ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 70 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को 5 लाख तक के निशुल्क इलाज का स्वास्थ्य कवर दिया है। आयुष्मान भारत आज दुनिया का सबसे बाद कार्यक्रम बन गया है, आज हिमाचल सरकार का आउटस्टैन्डिंग बिल ही 355 करोड़ के हैं और यह लोग हमारी बहनों को 1500 रुपये प्रति माह देने की बात करते हैं।

 

केन्द्रीय मंत्री ने हिमाचल प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि हिमाचल के कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत करके दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए मेहनत की। हम बिहार जीत गए, हम पोंडीचेरी जीत गए, असम जीत गए, गोवा जीत गए, हमने 13 प्रदेशों में विशुद्ध बीजेपी की सरकार बनाई। लेकिन जब इस जीत का जशन मनता था तो दिल्ली के कार्यकर्ता आते थे लेकिन वो अपनी जीत की खुशी नहीं मना पाते थे, इस बार हिमाचल के कार्यकर्ताओं ने उनको भी मौका दिया कि उनकी जीत में वो स्वयं खुशी में शामिल हो सकें। दिल्ली की जीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों की जीत है, उनके कार्यक्रमों की जीत है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली का मैं खुद ख्याल रखूंगा और इसको दिल्ली की जनता ने इसे अपनी पूंजी मानकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक तरफा फैसला लिया। जो लोग यह कहते थे कि दिल्ली जीतने के लिए नया जन्म लेना पड़ेगा, आज वो विधायक बनने से भी रह गए। दिल्ली की जनता ने उन्हें उत्तर दे दिया। दिल्ली की जीत सच में एक विशेष मायने रखती है क्योंकि वहां एक ऐसा नेता बन गया था जो 26 जनवरी की परेड को का विरोध करने के लिए धरना देता था। इस तरह के नेता राष्ट्र विरोधी ताकतों को मजबूती दे रहे थे, उन्हें दिल्ली की जनता ने सबक सिखा दिया। आज भारतीय जनता पार्टी है की तीन-तीन उप मुख्यमंत्री महिलाएं हैं। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला है, देश की वित्त मंत्री महिला हैं और अगली लोकसभा में 33 प्रतिशत महिलाओं का पहुंचना भी निश्चित है। नारी शक्ति का सम्मान और उनको स्थान देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। आज देश की राष्ट्रपति भी एक आदिवासी बहन हैं, महिला सशक्तिकरण का यह सबसे बड़ा रूप है कि देश की प्रथम नागरिक एक महिला है।

 

*****************

 

To Write Comment Please लॉगिन