केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा आज गुजरात के साणंद, अंकलेव और बोटाड में चुनावी जन सभाओं में दिए गए भाषण के मुख्य अंश
गुजरात में विकास हुआ या नहीं हुआ इसका जवाब गुजरात पूरे देश की जनता ने 2014 में दे दिया। ********** मनुष्य के लिए स्वाभिमान का बहुत महत्व है। गरीब से गरीब इंसान भी स्वाभिमान के लिए कुछ भी कर सकता है। ********** भारत का मस्तक पुरे विश्व में किसी ने ऊँचा किया है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने किया है। ********** विकास कभी धीमा हो सकता है, तेज हो सकता है, रुक सकता है। लेकिन क्या विकास कभी पागल हो सकता है क्या? यह कैसी सोच है? ********** गुजरात में विकास कैसे पागल हो सकता है? मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात में हुये विकास कार्यों की वजह से सन 2008 में उनके ही राजीव गाँधी फ़ाउंडेशन ने गुजरात सरकार की भूरी-भूरी प्रशंसा की थी। ********** मात्र साढ़े तीन वर्षों में इसी माटी के सपूत श्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। ********** पहले केवल पैसे वाले लोग ही बैंकों में जाते थे, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद जनधन योजना के माध्यम से 20 करोड़ से ज्यादा ज़ीरो-बैलेन्स वाले अकाउंट खोले गए। इससे गरीब परिवारों को आर्थिक समावेश का लाभ मिला। ********** हमारे प्रधानमंत्री ने फैसला किया है कि 2022 आते आते किसानों की आमदनी दोगुनी कर दी जाएगी। ********** काँग्रेस ने गुजरात में उन तीन नौजवानों के साथ हाथ मिला कर अपनी हर पहले ही स्वीकार कर लिया है। लेकिन मैं उन नौजवानों को आगाह करना चाहता हूँ कि काँग्रेस वाले जिससे हाथ मिलाते हैं उसे ले डूबते हैं। ********** जब भी काँग्रेस की सरकार रही है, उनके किसी न किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। लेकिन भाजपा सरकार के किसी मंत्री पर कोई आरोप नहीं लगा। ********** प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आज एक शक्ति के रूप में स्थापित हो चुका है। हमारे प्रधानमंत्री ने दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया और हमारे जवानों ने पाकिस्तान की धरती में जा कर आतंकवादियों का काम तमाम किया। ********** लकड़ी, उपला कोयला आदि जला कर माताओं और बहनें खाना बनाती है। इससे निकलने वाले धुंवे से उनके सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उनके बारे में पहली बार किसी ने सोचा है तो इसी धरती के प्रधानमंत्री मोदी से सोचा और उनके लिए LGP उपलब्ध कराया। ********** GST पर उन्होने कहा कि गब्बर सिंह टैक्स है। वरिष्ठ नेताओं को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। अगर गब्बर सिंह टैक्स है तो संसद में क्यों समर्थन किया? GST आपके समय तैयार हुयी। क्यों जनता को गुमराह कर रहें हैं? एक राष्ट्र, एक टैक्स से हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। ********** हमारी सरकार के प्रयासों भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। आज भारत दुनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। अगले 10 सालों में हमारी अर्थव्यवस्था टॉप 3 में आ जाएगी। ********** नोट-बंदी की नीति को ले कर कोई विवाद कर सकता है लेकिन नोट-बंदी को लागू करने वाले नरेंद्र भाई के नीयत पर कोई सवाल नहीं कर सकता है। ********** |
To Write Comment Please लॉगिन