Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while address a public rally on 2yrs of Tripura BJP Govt. at Vivekananda Maidan, Agartala (Tripura).


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
09-03-2025
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा त्रिपुरा की भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अगरतला में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य और ध्येय सत्ता नहीं, सेवा है। भाजपा सत्ता का उपयोग सेवा के लिए करती है। इसलिए त्रिपुरा की जनता कमल के निशान को बारंबार आशीर्वाद दे रही है।

*******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की राज्य सरकारों ने लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं अपने सेवा भाव से एंटी इन्कम्बेंसी को ‘प्रो-इन्कम्बेंसी’ में बदल दिया है। हमारी सरकार अब त्रिपुरा को नशामुक्त बनाने के लिए काम कर रही है।

*******************

त्रिपुरा में भाजपा की माणिक साहा सरकार मुख्यमंत्री बालिका समृद्धि योजना के तहत राज्य के हर बीपीएल परिवार में बिटिया के जन्म पर 50 हजार रुपये का बॉन्ड भरेगी। बिटिया के 18 वर्ष होने के बाद जब उसे वो बॉन्ड मिल जाएगा तो उस समय उसकी कीमत 10 लाख रुपये होगी।

*******************

त्रिपुरा में मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना के तहत त्रिपुरा एजुकेशन बोर्ड, सीबीएससी और आईएससी बोर्ड के बच्चों को मिलाकर सबसे अधिक अंक लाने वाली 140 बेटियों को हमारी सरकार स्कूटी देगी।

*******************

लेफ्ट की सरकार में रक्तरंजित रहे त्रिपुरा में आज अपराध दर में 20 प्रतिशत की कमी आई है। भाजपा सरकार में त्रिपुरा आज भारत का तीसरा सबसे कम अपराध दर वाला राज्य है।

*******************

2014 में यूपीए शासन के दौरान त्रिपुरा को केंद्रीय हिस्से से मात्र 9 हजार करोड़ रुपए मिलते थे जबकि मोदी सरकार में त्रिपुरा को 46 हजार करोड़ रुपए मिल रहे हैं।

*******************

सत्ता के भूखे लोगों ने त्रिपुरा को खून से सनी जमीन बना दिया था। लेफ्ट की सरकार में आए दिन बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही थीं लेकिन आज भाजपा सरकार में त्रिपुरा में मांताएं-बहनें सुरक्षित हैं और कोई भी उन पर बुरी नजर नहीं डाल सकता।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को अगरतला में त्रिपुरा में प्रदेश सरकार की द्वितीय वर्षगांठ पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री माणिक साहा को सरकार के दो वर्ष पूर्ण करने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बारम्बार भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए त्रिपुरा की जनता को धन्यवाद दिया। साथ ही, उन्होंने जनता को भाजपा सरकार से पूर्व लेफ्ट की सरकार में त्रिपुरा के अराजक दौर को भी याद कराया। इस अवसर पर श्री नड्डा ने दो महत्वपूर्ण योजनाओं बालिका समृद्धि योजना व मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना की भी घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान मंच पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा, राज्यसभा सांसद श्री राजीब भट्टाचार्य, लोकसभा सांसद डॉ संबित पात्रा, सांसद श्रीमति श्रीमती कृति देवी देबबर्मन, पूर्व सांसद श्री राजदीप राय सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, राज्य सरकार में मंत्री एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री माणिक साहा को दो वर्ष पूर्ण करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्रिपुरा की जनता ने 2014, 2019 और 2024 तीनों लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को दो की दो सीटें देकर आशीर्वाद दिया है। त्रिपुरा की जनता कमल के निशान को और आदरणीय प्रधानमंत्री जी को बारंबार आशीर्वाद इस लिए दे रही है, क्योंकि भाजपा जनता की सेवक है, जनता की चिंता करती है और जनता की सेवा के लिए दिन रात कार्य कर रही है। भारतीय जनता पार्टी जमीनी स्तर पर कार्य करती है और आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाती है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य और ध्येय सत्ता नहीं सेवा हैभाजपा सत्ता का उपयोग सेवा के लिए करती है। इसी लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सत्ता में लगातार तीसरी बार विराजमान रहकर प्रधानसेवक के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। एक समय था जब पत्रकार ‘एंटी इन्कमबेंसी’ की बात करते थे यानी जनता सरकार से असंतुष्ट है, नाखुश है और नहीं चाहती है कि सरकार दोबारा आए, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद राजनीति की संस्कृति में बदलाव आया है और आज भारत व त्रिपुरा की जनता ‘एंटी इन्कमबेंसी’ नहीं बल्कि ‘प्रो इन्कमबेंसी’ की बात करती है। ‘प्रो इन्कमबेंसी’ का मतलब है कि जनता सरकार से संतुष्ट है और मोदी जी व सहा जी की सरकार को वापस लेकर आना चाहती है। वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी को 17 करोड़ यानी 31.3% वोट मिले थे, 2019 में 23 करोड़ यानी 36.7% वोट मिले और 2024 में 37% वोट मिले। यह बताता है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जनता भाजपा को आशीर्वाद तो देती ही है लेकिन हर बार अधिक वोटों के साथ आशीर्वाद देती है। भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो गुजरात में तीन दशकों से अधिक समय से भी लागतार सत्ता में बनी हुई है। मध्यप्रदेश में भाजपा चौथी बार लगातार सरकार सत्ता में बनी हुई है, हालांकि कुछ समय के लिए भाजपा सत्ता से बाहर गई थी लेकिन लोगों ने पुन: आशीर्वाद देकर कमल खिला दिया, हरियाणा और गोवा में लगातार तीसरी बार भाजपा ने चुनाव जीता है, उत्तर प्रदेश में लगभग 36 वर्षों के लगातार दूसरी बार कोई सरकार सत्ता में आई है तो वो भारतीय जनता पार्टी आई है। महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मणिपुर, असम और त्रिपुरा में भी लगातार दूसरी बार भाजपा सरकार बनी है। दिल्ली में 10 वर्ष से आपदा आई हुई थी और भाजपा 27 वर्ष से सत्ता से बाहर थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता जनार्दन के आशीर्वाद से दिल्ली में कमल खिला है। त्रिपुरा की भाजपा सरकार, गांव, गरीब, पिछड़ा, आदिवासी, महिला, युवा, किसान, वंचित, शोषित और समाज के हर वर्ग की चिंता करने वाली सरकार है।

 

श्री नड्डा ने त्रिपुरा की जनता से अपना आशीर्वाद देने की अपील करते हुए कहा कि त्रिपुरा में मुख्यमंत्री इंटीग्रेटेड क्रॉप प्रोग्राम के 25 करोड़ रुपए आवंटित किए गए और इससे 1 लाख 46 हजार हेक्टेयर भूमि को फायदा हुआ। भाजपा सरकार ने 53.900 मीट्रिक टन चावल एमएसपी पर खरीद कर 27800 किसानों को लाभ दिया है। भाजपा सरकार ने 65700 किसान क्रेडिट वितरित किए और इनके माध्यम से 570 रुपए की राशि किसानों की मुहैया कराई, ऑर्गेनिक फार्मिंग में त्रिपुरा आगे बढ़ रहा है और 19000 किसानों ने ऑर्गेनिक फार्मिंग में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, हॉर्टिकल्चर और बागवानी में मुख्यमंत्री स्वनिर्भर योजना में 96000 लोगों ने भाग लिया है, अर्बन हॉर्टीकल्चर में 9575 घरों ने प्लांट वितरण से लाभ उठाया है। मुख्यमंत्री प्राणी संपदा विकास योजना के तहत 11 करोड़ रुपए दिए गए और 66600 मछुआरों को मत्स्य पालन के वैज्ञानिक तरीके सिखाए गए।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा त्रिपुरा में भाजपा सरकार ने 4500 स्कूलों को नवाचार से जोड़ा और 137 स्मार्ट क्लासरूम बनाए। आयुष्मान भारत योजना के तहत 7 लाख 77 हजार परिवारों और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 4 लाख 30 हजार लोगोको निशुल्क इलाज मुहैया कराया गया है। त्रिपुरा में सड़कों, रेलवे, एयरवे में सुधार हुआ है, इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ी है और आज इन्फ्रास्ट्रक्चर में त्रिपुरा आज नए आयाम तय कर रहा है। त्रिपुरा में 462 किमी की सड़क बनी है और 2024-25 में ही 180 किमी सड़क बनी है। सामाजिक कल्याण योजनाओं में  3 लाख 77 हजार महिलाओं को 2000 रुपए की पेंशन दी जा रही है। 33 हजार आदिवासी छात्रों के विकास के लिए 68 करोड़ की छात्रवृत्ति दी गई है। वंदन केन्द्र में 27 आदिवासी समुदायों को लाभ मिला है। लेफ्ट (सीपीआईएम) के राज में रक्तरंजित रहे त्रिपुरा में आज भाजपा के कार्यकाल में अपराध दर में 20 प्रतिशत की गिरावट आ गई है और त्रिपुरा आज भारत में तीसरा सबसे कम अपराध दर वाला राज्य है। नशे के खिलाफ लड़ाई में अब तक 64 हजार किलो गांजा जब्त किया गया है और त्रिपुरा को नशामुक्त त्रिपुरा बनाने की ओर कदम बढ़ाए गए हैं। आज त्रिपुरा का सचिवालय पूरी तरह डिजिटलाइज्ड हो गया है और 29 लाख फाइल्स डिजिटलाइज्ड हो गई हैं, लैंड रेवेन्यू रिकॉर्ड डिजिटलाइज्ड हो गया है। त्रिपुरा में फुटबॉल का सिंथेटिक ग्राउंड बना है, खेलो त्रिपुरा के तहत त्रिपुरा में अभी अभी पैरा गैम्स हुए और इसी तरह भाजपा त्रिपुरा को मुख्यधारा में लेकर आ रही है। त्रिपुरा में विकास का पत्थर सिर्फ या तो पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी या वर्तमान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में लगा है । श्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने पर पूर्वोत्तर मंत्रालय बना और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत सरकार के मंत्री पूर्वोत्तर आने लगे। भारत मंडपम में पहला अष्टलक्ष्मी महोत्सव हुआ। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने त्रिपुरा को यूपीए सरकार में मिलने वाले टैक्स डिवोल्यूशन में पांच गुना इजाफा किया है। 2014 में त्रिपुरा को मात्र 9 हजार करोड़ रुपए मिलते थे और आज त्रिपुरा को भाजपा कार्यकाल में 46 हजार करोड़ रुपए मिल रहे हैं। ग्रांटेड एड 73 प्रतिशत के इजाफे के साथ 31 हजार करोड़ से बढ़कर 54 हजार करोड़ रुपए हो गई है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि 2014 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बनने के बाद 2016 में त्रिपुरा को ब्रॉडगेज रेलवे लाइन मिल गई और आज त्रिपुरा 23 एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से मुख्यधारा से जुड़ गया है। अगरतला, उदयपुर, कुमारनगर और धर्मपुर रेलवे स्टेशन दो वर्ष के अंदर अमृत भारत के तहत विकसित किए जाएंगे। तीन नए रूट संचालित किए गए हैं और अगरतला को कृषि उड़ान योजना से जोड़ दिया गया है, महाराजा बीर विक्रम एयरपोर्ट का भी नवीनीकरण हुआ है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से आज पूरे देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं और त्रिपुरा में 24 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत त्रिपुरा के 4 लाख 70 मकान सहित पूरे देश में 4 करोड़ मकान बनाए गए हैं, किसान सम्मान निधि से त्रिपुरा के 2 लाख 60 किसान सहित पूरे देश के 12 करोड़ किसान लाभान्वित हुए हैं और स्वच्छ भारत मिशन में 4 लाख 50 हजार इज्जतघर त्रिपुरा में बनाने के साथ पूरे देश में 12 करोड़ इज्जत घर बनाए गए हैं।

 

यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट की घालमेल की सरकार थी। अंदर से दोस्ती थी और ऊपर से नूरा कुश्ती थी। सत्ता के भूखे लोगों ने त्रिपुरा को खून से सनी जमीन बना दिया था, आए दिन बलात्कार और हत्याएं हो रही थीं। 2014 में भारतीय जनता पार्टी के एक, ऑटोड्राइवर कार्यकर्ता की कांग्रेस के समर्थन में सीपीआईएम के लोगों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी लेकिन आज भाजपा सरकार में त्रिपुरा में मांताएं-बहनें सुरक्षित कहीं भी आ-जा सकती हैं, कोई भी उन पर बुरी नजर नहीं डाल सकता। भारतीय जनता पार्टी जब विकास की बात करती है तो जनता को कम्युनिस्ट पार्टी का लाल आतंक भी याद रखना चाहिए, उनका भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी भी याद रखनी चाहिए। त्रिपुरा की जनता भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देकर कमल खिलाने में सहयोग करती रहे, तो इसी तरह त्रिपुरा का विकास होता रहेगा। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने दो नई योजनाओं की घोषणा की। पहली मुख्यमंत्री बालिका समृद्धि योजना, जिसके तहत त्रिपुरा के हर बीपीएल परिवार में बिटिया के जन्म पर उसके नाम पर सरकार 50 हजार रुपये का बॉन्ड भरेगी और जब बिटिया 18 वर्ष की होगी तो उसे वो बॉन्ड मिल जाएगा, तब उसकी कीमत 10 लाख रुपये होगी। दूसरी योजना मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना है जिसके तरह त्रिपुरा एजुकेशन बोर्ड, सीबीएससी और आईएससी बोर्ड के बच्चों को मिलकार सबसे अधिक अंक लाने वाली 140 बेटियों को हमारी राज्य सरकार स्कूटी देगी। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सदैव महिलाओं और बच्चियों को प्रोत्साहित किया है, इसी तर्ज पर त्रिपुरा सरकार भी इन योजनाओं को लेकर आई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने त्रिपुरा की जनता और मुख्यमंत्री श्री माणिक साहा को सरकार के  दो वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी।

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन