Salient points of the joint press conference of Delhi BJP State President Shri Virendra Sachdeva and Shri Manoj Tiwari (MP)


द्वारा श्री मनोज तिवारी -
09-01-2025
Press Release

 

भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा एवं सांसद श्री मनोज तिवारी की संयुक्त प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचली समाज के मतदाताओं को फर्जी बताकर एक घिनौना वक्तव्य दिया है और पूर्वांचली समाज का अपमान किया है। दिल्ली के मतदाता केजरीवाल के खिलाफ वोट डालकर इस अपमान के बदला लेंगे। - श्री वीरेंद्र सचदेवा

*********************

बिहार-उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को फर्जी कहने वाले अरविंद केजरीवाल खुद फर्जी हैं, इनके वादे फर्जी हैं, आम आदमी पार्टी फर्जी है, इनके इश्तेहार फर्जी हैं और इनकी नीयत फर्जी है। - श्री मनोज तिवारी

*********************

केजरीवाल कभी बिहार-उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को शिक्षा व्यवस्था पर तो कभी स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ बताते हैं। लेकिन अपनी राजनैतिक जमीन खिसकते देख आज तो केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों को नकली मतदाता तक कह दिया। - श्री वीरेंद्र सचदेवा

*********************

केजरीवाल खुद बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को दिल्ली में बसाकर अपना फर्जी वोटबैंक बनाते हैं और आज जब जनता इनका विरोध कर रही है तो इन्हें मिर्ची लग रही है। - श्री मनोज तिवारी

 *********************

केजरीवाल द्वारा पूर्वांचली समाज के प्रति प्रयोग की गई भाषा से कोरोना काल का, वो दौर भी याद गया जब केजरीवाल ने इन लोगों को घरों से निकाल कर मौत के मुंह में धकेल दिया था। - श्री मनोज तिवारी

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रवासियों को आयुष्मान भारत योजना के देशभर में कहीं भी निशुल्क इलाज करने की सुविधा दी लेकिन केजरीवाल ने आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करके पूर्वांचली समाज को इस सुविधा तक से वंचित रखा। - श्री मनोज तिवारी

*********************

केजरीवाल आज तक कच्ची कॉलोनी में रहने वाले पूर्वांचलियों को साफ पानी नहीं दिया, क्योंकि उनके मन में बिहार-पूर्वांचालियों के लिए नफरत फैली हुई है। - श्री मनोज तिवारी

*********************

 

भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा एवं सांसद श्री मनोज तिवारी ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचली समाज के मतदाताओं को फर्जी वोटर बताकर उनका अपमान करने की कड़ी आलोचना की और कहा कि दिल्ली की जनता 5 फरवरी को अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को करारी पटखनी देकर इस अपमान का बदला लेगी।

 

श्री सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल समय समय पर पूर्वांचल के भाई बहनों का अपमान करते रहे हैं। केजरीवाल के मन में उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगों के प्रति नफरत भरी हुई है। कभी वे बिहार-उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को शिक्षा व्यवस्था पर तो कभी स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ बताते हैं। आज तो उन्होंने सभी पराकाष्ठाओं को लांघते हुए पूर्वांचल के भाई-बहनों को नकली वोटर तक कह दिया। केजरीवाल वर्षों से मौका मिलने पर पूर्वांचल के निवासियों को अपमान करते रहे हैं। 

 

भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था के सुगम रूप से चलाने में बिहार-उत्तर प्रदेश के मेहनतकश लोगों की अहम योगदान है लेकिन यह अरविंद केजरीवाल को समझ नहीं आता है। यह इन लोगों की मेहनत का ही परिणाम है कि आज हर तरह के उद्योग एवं वर्ग में पूर्वांचली समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। केजरीवाल ने आज उत्तर प्रदेश-बिहार के मतदाताओं को नकली मतदाता कहकर एक घिनौना वक्तव्य दिया और इस समाज का अपमान किया है। दिल्ली के मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की खिलाफत में अपना मत डालकर इस अपमान का बदला लेंगे। दिल्ली लघु भारत है और दिल्ली किसी की जागीर नहीं है। दिल्ली में काम करने वाले हर वर्ग के व्यक्ति का दिल्ली के विकास में बराबर योगदान है। अपनी राजनैतिक जमीन खिसकते देख और ओछी राजनीति के चलते ही आज केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों को नकली मतदाता कह रहे हैं।

 

भाजपा सांसद श्री मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के प्रवासियों का अपमान करने का पुराना इतिहास रहा है। व्यक्ति की वास्तविकता उसके बयानों से प्रदर्शित हो ही जाती है और आज अरविंद केजरीवाल के बयान से यह साबित भी हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवल से बिल्कुल कड़े लहजे में सवाल करती है कि उन्होंने बिहार-उत्तर प्रदेश के प्रवासी भाइयों को फर्जी कहने की हिम्मत कैसे की?फर्जी अरविंद केजरीवाल खुद है, फर्जी केजरीवाल के वादे है, फर्जी आम आदमी पार्टी है, फर्जी इनके इश्तेहार हैं, इनके वादे हैं और इनकी नीयत है। अरविंद केजरीवाल खुद फर्जी बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को लाकर दिल्ली में बसाकर अपना फर्जी वोटबैंक तैयार करते हैं और जब आज जनता अपना विरोध दर्ज करा रही है तो केजरीवाल को मिर्ची लग रही है। बिहार-उत्तर प्रदेश के प्रवासी दिल्ली के अंदर मेहनत कर समाज में खुद के लिए जगह बनाते हैं, जो कुछ कमाते-बचाते है तो उससे दिल्ली के अंदर 20-25 गज पर अपने लिए आशियाना बनाते हैं और उन प्रवासियों को पिछले 10 वर्षों में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जितना परेशानी किया है, उतना और किसी को परेशान नहीं किया।

 

श्री तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद को दिल्ली का मालिक मानते हैं, खुद शीशमहल में रहते हैं, इसलिए बाकियों को छोटा समझते हैं, जब भी केजरीवाल के अंदर किसी को अपमानित करने की इच्छा जागती है तो पूर्वांचाली भाइयों को अपमानित करने का क्षण भर भी मौका नहीं छोड़ते हैं। श्री तिवारी ने बताया कि केजरीवाल ने अपने गुंडों द्वारा दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से धक्का देकर उन्हें मारने की कोशिश भी की थी। जिन पूर्वांचली मतदाताओं को अरविंद केजरीवाल फर्जी बता रहे है, उन पूर्वांचली मतदाताओं की मत प्रतिशत दिल्ली के अंदर 42% है और यह सभी पूर्वांचली 5 फरवरी को मिलकर केजरीवाल द्वारा किए गए इस अपमान का जवाब देंगे।

 

भाजपा सांसद श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्यार और स्नेह से उत्तर प्रदेश-बिहार-झारखंड से आने वाले लोगों को दिल्ली के अंदर बसाया है, दिल्ली के अंदर जगह दी है। अरविंद केजरीवाल को ये चीज समझनी चाहिए की हमारे पूर्वांचली भाई जहां भी जाते हैं अपनी मेहनत और ईमानदारी से पहचान बनाते है। आज अरविंद केजरीवाल ने जिस भाषा का उपयोग पूर्वांचली भाइयों के लिए किया है, उससे वो दौर भी याद गया, जब केजरीवाल ने कोरोना महामारी के समय में उन्हें घरों से निकालकर आनंद विहार स्टेशन पर मौत के मुंह में धकेलने की कोशिश की थी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रवासी भाइयों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा दिया है, जिसके तहत वे देश में कहीं भी अपना इलाज करा सकते हैं। लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू ही नहीं होने दी और बुजुर्गों को इस स्वास्थ्य सुविधा से वंचित रखा। अरविंद केजरीवाल आज तक कच्ची कॉलोनी में रहने वाले पूर्वांचलियों को शायद आज तक इसलिए साफ पानी नहीं दे पाए क्योंकि आपके मन में बिहार-पूर्वांचालियों के लिए नफरत फैली हुई है। अरविंद केजरीवाल ने जो आज कृत्य किया है उसका जबाव अरविंद केजरीवाल 5 फरवरी को भोगने वाले है और यही लोग आम आदमी पार्टी को बताएंगे कि फर्जी कौन है।

 

*******************

 

To Write Comment Please लॉगिन