
दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के नेता श्री राज कुमार आनंद, आप विधायक श्री करतार सिंह तंवर और पूर्व विधायक श्रीमति वीना आनंद सहित आप के कई नेता भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल
दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के विधायक श्री राज कुमार आनंद, विधायक श्री करतार सिंह तंवर, पूर्व विधायक श्रीमति वीना आनंद, निगम पार्षद श्री उमेश सिंह फोगाट, दिल्ली विधानसभा के पूर्व निदेशक एवं आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश के पूर्व प्रभारी श्री रत्नेश गुप्ता और सह-प्रभारी श्री सचिन राय ने आज केंद्रीय कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह, भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा और राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ. संजय मयूख की गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह ने श्री राज कुमार आनंद, श्री करतार सिंह तंवर, श्रीमति वीना आनंद समेत सभी लोगों को भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिसके लिए समूचा देश उनका अभिनंदन करता है। देश में तीसरी बार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का गठन हुआ है। आजादी के बाद दूसरी बार और विगत 60 वर्ष में पहली बार ऐसा हुआ है कि तीन बार किसी एक व्यक्ति के नेतृत्व में देश ने सरकार बनाई हो। विगत 40 वर्षों में कांग्रेस ने कभी भी 240 के आंकड़े को नहीं छुआ है और 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम में पूरा इंडी गठबंधन मिलकर भी 240 के आंकड़े तक नहीं पहुँच पाई, लेकिन भाजपा ने अकेले ही 240 सीटों पर जीत दर्ज की। अगर पिछले तीन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सभी सीटों को जोड़ दिया जाए, तब भी वह संख्या 240 तक नहीं पहुंचती है। कांग्रेस हारने के बावजूद भी जीत के घमंड में मस्त है और नकारात्मक राजनीति कर रही है। आने वाले समय में देश की जनता कांग्रेस को और बुरी तरह से हराएगी।
श्री सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कुशल नीतियों के कारण देश के गरीब का उत्थान और कल्याण हो रहा है, जिससे प्रभावित होकर आज श्री राज कुमार आनंद, श्री करतार सिंह तंवर, श्रीमति वीना आनंद, श्री उमेश सिंह फोगाट, श्री रत्नेश गुप्ता और श्री सचिन राय भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं। मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की ओर से भाजपा में शामिल हुए सभी महानुभावों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूँ।
भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि श्री राज कुमार आनंद दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर कार्य कर चुके हैं। अप्रैल में श्री राज कुमार आनंद ने साक्ष्यों के साथ बताया कि आम आदमी पार्टी एक दलित विरोधी पार्टी है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दलितों की कोई सुनवाई नहीं करते हैं। अपने समाज और वर्ग के काम न करा पाने की वजह से श्री राज कुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी को छोड़ दिया था। श्री करतार सिंह तंवर सौम्य छवि और ईमानदार व्यक्तिव के धनी हैं, जो लगातार छतरपुर से विधायक बने हैं। श्री तंवर ने भी अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी में काम करते हुए ऐसा लगता है जैसे किसी तानाशाह के साथ काम कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं के तानाशाह और अहंकारी रवैये के कारण इन सभी लोगों ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर, भारतीय जनता पार्टी के दामन थामने का निर्णय किया है। मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे सभी नेताओं का अभिनंदन एवं स्वागत करता हूँ।
भाजपा में शामिल होने के पश्चात श्री राज कुमार आनंद ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री आनंद ने कहा कि भाजपा में शामिल होने का उनका मुख्य उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन से सीधे दिल्ली की जनता को जोड़ना है। दिल्ली में मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने दलित कल्याण पर विशेष ध्यान दिया। जब भी अरविंद केजरीवाल के समक्ष कोई इच्छा सूची प्रस्तुत की गई, तो दलित कल्याण या आरक्षण जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए कोई कार्य नहीं किया गया। आम आदमी पार्टी के शासन में पिछले 9 वर्षों में दलित कल्याण कोष का काफी धन दिल्ली में घुमाया गया है। आम आदमी पार्टी ने दलितों के नाम पर चुनाव लड़कर पंजाब में सरकार बनाई, लेकिन जब 10 राज्यसभा सांसदों को चुनने की बारी आई, तो उनमें से एक भी दलित व्यक्ति नहीं था। दिल्ली के महाविद्यालयों और मंडियों के चेयरमैन पदों पर बैठा एक भी व्यक्ति दलित नहीं है। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने दलितों की आस्था और विश्वास के साथ धोखा किया है।
भाजपा में शामिल होने के बाद श्री करतार सिंह ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर बहुत खुश हैं। भाजपा का नेतृत्व देश को विकास की राह पर आगे ले जा रहा है। श्री सिंह ने भाजपा में शामिल होने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का आभार व्यक्त किया। दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बनी आम आदमी पार्टी ने ही दिल्ली में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किया है।
*************************
To Write Comment Please लॉगिन