भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में “विकसित भारत” का संकल्प अंत्योदय के स्वरूप में अंतिम व्यक्ति के उन्नति का माध्यम बना है।
****************
लोकतंत्र की जननी हमारा भारत गणतांत्रिक राष्ट्र के स्वरूप में संपूर्ण विश्व का प्रतिनिधि है।
****************
हमलोग मिलकर राष्ट्र के संवैधानिक मूल्यों को सशक्त और सार्वभौमिक बनाने का संकल्प लें।
****************
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री बी एल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद बैजयंत जय पांडा, भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं सांसद श्री अनिल बलूनी और राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ संजय मयूख, समेत पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत श्री नड्डा ने सुरक्षा कर्मियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मिठाइयां खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में “विकसित” भारत का हमारा संकल्प अंत्योदय के स्वरूप में अंतिम व्यक्ति के उन्नति का माध्यम बना है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर अमृतकाल में देश के युवा, किसान, आदिवासी, दलित समेत सभी लोग भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि लोकतंत्र की जननी हमारा भारत गणतांत्रिक राष्ट्र के स्वरूप में संपूर्ण विश्व का प्रतिनिधि है। हमलोग मिलकर राष्ट्र के संवैधानिक मूल्यों को सशक्त और सार्वभौमिक बनाने का संकल्प लें। हमलोगों का कर्त्तव्य है कि सभी लोग मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में कोई कसर नहीं छोड़े और देश के सभी लोगों को अपने साथ लेकर इस भव्य यात्रा में पूरा योगदान करें। हम सभी लोग राष्ट्र के सर्वांगीण विकास और संवैधानिक मूल्यों को सशक्त करने के लिए समर्पित हैं।
******************
सोशल मीडिया एक्स लिंक :- https://x.com/JPNadda/status/1883384841695056169
आज गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में ध्वजारोहण किया।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 26, 2025
लोकतंत्र की जननी हमारा भारत गणतांत्रिक राष्ट्र के स्वरूप में संपूर्ण विश्व का प्रतिनिधि है। आइए, मिलकर अपने संवैधानिक मुल्यों को सशक्त व सार्वभौमिक बनाने का संकल्प लें।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/qGnrR3GWdB
******************
To Write Comment Please लॉगिन