भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला जी के गांव सिरसा पहुँचकर, दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। श्री नड्डा ने दिवंगत नेता के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए कहा कि स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला जी जमीन से जुड़े नेता थे, जिन्होंने हरियाणा के लोगों की भलाई और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए अपना पूर्ण योगदान दिया। ऐसे महान व्यक्तित्व और बहुआयामी प्रतिभा वाले नेता का जाना, ये सिर्फ एक परिवार के लिए दुख का विषय नहीं होता, ये समूचे समाज और प्रदेश के लिए बड़े दुख का विषय है।
श्री नड्डा ने कहा कि ये हम सबके लिए बहुत ही हृदय विदारक और दुखदायी खबर है कि हमारे बीच आदरणीय चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी नहीं रहे। दुःख की इस घड़ी में सबसे पहले तो मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान देकर, शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार के सभी सदस्यों को इस दुख भरी घड़ी में पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें। चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी का जाना पूरे न केवल हरियाणा बल्कि देश की राजनीति में एक अपूरणीय क्षति है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी का निधन राजनैतिक क्षेत्र में एक युग का अंत है। मुझे उनके साथ राजनैतिक तौर पर काम करने का कई बार अवसर मिला। चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी बहुत जिंदादिल इंसान थे और हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे। बेबाक होकर लोगों की आवाज़ को उठाना उनकी रगों में बसा था। फिर चाहे वो मेहनतकश मजदूर हो, मध्यम वर्ग के लोगों की आवाज बनना हो, किसानों की बात उठानी हो या समाज के किसी भी वर्ग की बात हो। चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी हमेशा सबकी आवाज बुलंद करते रहे। बतौर मुख्यमंत्री हरियाणा के विकास में उन्होंने अपना पूरा योगदान दिया और विकास की राजनीति में उनकी भरपूर रुचि रही। उन्होंने हरियाणा को विकसित राज्य के रूप में आगे बढ़ाने में अपनी बहुत बड़ी और अहम भूमिका निभाई।
श्री नड्डा ने कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी युवाओं के बहुत प्रिय थे और उन्होंने समाज के सभी वर्गों का नेतृत्व करते हुए हरियाणा को आगे बढ़ाने का काम किया। मैं अपनी पार्टी और अपने वरिष्ठम नेताओं की ओर से स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति।
**********************
To Write Comment Please लॉगिन