![Press Release Press Release](/files/default_images/press-release_0.jpg)
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में करोल बाग (नई दिल्ली) स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा–अर्चना की
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में नई दिल्ली के करोल बाग में देशबंधु गुप्ता रोड, प्रभात मार्ग, देव नगर स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम में दर्शन एवं पूजा–अर्चना की तथा रविदासिया समाज एवं सिख समाज सहित पूरे भारतवर्ष के कल्याण की मंगलकामना की। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, लोक सभा सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।
श्री नड्डा ने इस अवसर पर देश की जनता को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आज उन्हें संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के पावन अवसर पर नई दिल्ली स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में दर्शन व पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। संत रविदास ने एक आदर्श एवं कल्याण प्रिय समाज की कल्पना की थी और सौहार्द्रपूर्ण, समृद्ध एवं न्यायप्रिय समाज की रचना में उनके महान विचार पूरे देश के लिए अत्यंत प्रेरणादायक हैं। मैं इस अवसर पर प्रार्थना करता हूं कि हर देशवासी संत शिरोमणि गुरु रविदास के महान विचारों से प्रेरणा लेकर भारत को विश्वगुरु बनाने योगदान दे और भारतवर्ष विश्वभर में कल्याण एवं सद्भावना के विस्तार का नेतृत्वकर्ता बने।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी के सिद्धातों और विचारों पर चलकर भारत आज विश्व में एक अग्रणी देश बनते हुए हुए शांति स्थापना में नए आयाम रच रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार पूज्य गुरु रविदास जी के विचारों को चरितार्थ करते हुए समाज के सभी वर्गों का विकास करने, विकसित भारत के संकल्प में उनको भागीदारी बनाने और उनके जीवनस्तर में सुधार लाने के लिए कृतसंकल्पित है।
******************
To Write Comment Please लॉगिन