
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने हरियाणा नगर निगम चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय पर बधाई दी
***************************************
भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज बुधवार को हरियाणा नगर निगम चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड विजय को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार के विकास और जनकल्याण कार्यों पर हरियाणा की जनता की मुहर बताया। श्री नड्डा ने इस ऐतिहासिक विजय के लिए हरियाणा की जनता का धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मोहनलाल बडौली सहित प्रदेश के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी।
ज्ञात हो कि 2 मार्च को हरियाणा के 10 नगर निगम पर चुनाव हुए थे। आज आए चुनाव परिणाम में भाजपा ने 10 में से 9 नगर निगमों सीटों पर विजय पताका फहराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जबकि 1 नगर निगम सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली।
श्री नड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर विश्वास जताया है। हरियाणा में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है, जो रफ्तार के साथ नॉन स्टॉप हरियाणा के कार्य को पूर्ण करेगी। हरियाणा में कांग्रेस की खस्ता हालत से पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी पर अब जनता को बिल्कुल विश्वास नहीं है। यह ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में क्रियान्वित हो रही समावेशी, विकासोन्मुखी एवं कल्याणकारी नीतियों पर जनता जनार्दन के अटूट विश्वास का प्रतीक है।
श्री नड्डा ने आगे कहा कि यह जीत हरियाणा की जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति का संकल्प है और यह दर्शाती है कि प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, जैसे गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, और युवाओं के लिए रोजगार अवसर, को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा नए कीर्तिमान स्थापित करेगा और विकास के नए आयाम गढ़ेगा।
एक्स लिंक - https://x.com/JPNadda/status/1899799249505882262
हरियाणा निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय के लिए मुख्यमंत्री @NayabSainiBJP जी एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली जी और @BJP4Haryana के समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 12, 2025
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की यह ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi…
******************
To Write Comment Please लॉगिन