Press Release : BJP National President and Union Minister Shri Jagat Prakash Nadda visited the Catholic Bishops Conference of India headquarters and Sacred Heart Cathedral on Christmas, to extend heartfelt greetings to the nation on this joyous occasion.


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
25-12-2024
Press Release

 

भापा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा क्रिसमस के अवसर पर कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया मुख्यालय और सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल का दौरा किया और देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को क्रिसमस के अवसर पर कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया मुख्यालय और सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल का दौरा किया तथा देशवासियों को क्रिसमस की बधाईयाँ दी। उनके साथ दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता श्री अनिल के एंटनी, भाजपा सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज, सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी एवं प्रवक्ता डॉ संजय मयूख सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने क्रिसमस के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी और 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास' के मंत्र पर देश की एकता और प्रगति के लिए प्रार्थना की।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज मुझे सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में आकर प्रभु ईसा मसीह जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि समाज के सभी लोगों का भला हो और सद्भाव के साथ हमारा देश आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़े। आज के दिन मैं पुनः आप सब के माध्यम से देश के सभी भाई-बहनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देता हूं।

 

इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पहले Twitter) पर पोस्ट करते हुए श्री नड्डा ने लिखा कि आइए, प्रभु यीशु के जन्मदिन को मनाने के साथ-साथ हम शांति की खोज, आशा की शक्ति और दूसरों को मदद की भावना का भी उत्सव मनाएं। हम यह भी देखें कि एक राष्ट्र के रूप में किस प्रकार प्रेम, करुणा और सद्भाव के मूल्यों को अपना सकते हैं और उन्हें आगे बढ़ा सकते हैं।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी देशवासियों की खुशहाली और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि हमारा देश सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे और सभी भारतीयों के योगदान से ‘विकसित भारत 2047’ के अपने लक्ष्य तक पहुंचे। आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

X (पहले Twitter) Link: https://x.com/JPNadda/status/1871865570255380502

***********************

To Write Comment Please लॉगिन