![Press Release Press Release](/files/default_images/press-release_0.jpg)
प्रेस वक्तव्य
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति वानती श्रीनिवासन जी ने आज देश की एकता और अखंडता के अग्रदूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर अपने निवास स्थान पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इस अवधारणा को लेकर कि पौधे का सही और समुचित रूप से विकास हो, श्रीमति श्रीनिवासन जी पौधारोपण के साथ साथ मिट्टी के घड़े में छेद कर पालक के तौर पर घड़े को जमीन में पौधे के साथ ही लगाया. इस कार्यक्रम में, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता जी, सुश्री नीतू डबास, मीडिया प्रभारी, राष्ट्रीय महिला मोर्चा, श्रीमति लतिका शर्मा, कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला मोर्चा, दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष योगिता सिंह जी भी उपस्थित रहीं. इस अवसर पर, श्रीमति श्रीनिवासन ने कहा कि देशभक्त और राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्श देश में लाखों लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे जिन्होंने अपना जीवन भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित कर दिया.
ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी ने 23 जून को डॉ मुखर्जी की पुण्यतिथि पर देश की राजधानी में 5 लाख पेड़ लगाने का अभियान शुरू किया था.
(नीतू डबास)
मीडिया प्रभारी
To Write Comment Please लॉगिन